Vande Bharat Express टिकट कैसे बुक करें 2024 का आसान तरीका

Vande Bharat Express Ticket Kaise Book Kare और टिकट बुक का आसान तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत में पहली बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 फरवरी 2019 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की जो कि एक प्रकार की Semi High Speed Train है और देश के कई महत्वपूर्ण केंद्रों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करती है और वर्तमान समय में देखा जाए तो Vande Bharata Express भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में से एक मानी जाती है और वर्तमान समय के हिसाब से इसने अपना दायरा भी काफी बढ़ा लिया है हालांकि इस ट्रेन को चले हुए पूरे 4 साल बीत चुके हैं और इसकी सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने और भी बहुत से रूटों पर इसका संचालन बढ़ाया हुआ है ऐसे में यदि कोई भी यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का Ticket Book करना चाहता है तो आसानी से घर बैठे इसकी Booking कर सकता है।

Vande Bharata Express Train

केंद्र सरकार के द्वारा वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी और ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर 15 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच Vande Bharata Express की पहली सेवा चालू की गई थी उसके बाद से ही इस Train की सफलता को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा या घोषणा भी की गई थी कि भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और ये ट्रेन अपनी स्पीड के साथ ही साथ Board Class Service के लिए भी काफी मशहूर मानी जाती है क्योंकि इसके अंदर ऑटोमेटिक दरवाजे,एयर कंडीशनर कोच और घूमने वाली कुर्सी भी उपलब्ध है जो कि 180 डिग्री तक घूम सकती है इसके अंतर्गत GPS System,CCTV Camere उपलब्ध है वर्तमान समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

Vande Bharat Express Ticket Book Kare
Vande Bharat Express Ticket Book Kare

यह भी पढ़े: IRCTC में Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करें 

Key Highlights Of Vande Bharata Express

लेख वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
संचालनभारतीय रेल मंत्रालय
शुरुवात15 February 2019
शुभारंभमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
First Train RouteDelhi to Varanasi
Total Train10
High Speed160 KM/H

Vande Bharata Train का वर्तमान रूट

  • नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस

यह भी पढ़े: IRCTC से ऑनलाइन Tatkal Ticket कैसे बुक करें

Vande Bharat Express कानपुर से सीतापुर और लखनऊ की शुरुवात

हाल ही में वर्ष 2023-24 के सालाना बजट के दौरान देश के माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा यह घोषणा की गई कि उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा जिसके माध्यम से लखनऊ से कानपुर और लखनऊ से सीतापुर के लिए Vande Bharata Express शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत कानपुर, सीतापुर, रायबरेली और बरेली को एक हाई स्पीड कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जाएगा तो वही दिल्ली,लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस बरेली और मुरादाबाद से होते हुए लखनऊ और कानपुर को जोड़ने का कार्य करेंगी ऐसे में लखनऊ सीतापुर रूट में केवल 50 मिनट का ही समय लगेगा जिससे यात्रियों के समय की बचत भी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुवात और रूट
Vande Bharata Express RouteStarting Date
अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस13 October 2022
गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस30 September 2022
चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस11 November 2022
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस10 February 2023
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस10 February 2023
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस15 February 2019
नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस3 October 2019
न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस30 December 2022
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस11 December 2022
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस15 January 2023
Vande Bharata Express का किराया
TrainAC Chair Car Ticket PriceExecutive Chair Car Ticket Price
Delhi to Varanasi Express1670/-3075/-
Gandhi Nagar to Mumbai Central Ex.1320/-2415/-
Una-Chandigarh & New Delhi Ex.1155/-2065/-
Chennai-Bangalore-Mysore Ex.1270/-2290/-
Bilaspur to Nagpur Ex.1240/-2240/-
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय क्या है?
TrainDeparture TimeArrival Time
Delhi to Varanasi3:00 PM11:00 PM
New Delhi to Katra6:00 AM2:00 PM
Gandhinagar to Mumbai Central2:00 PM8:15 PM
Mumbai to Gandhinagar6:10 AM12:25 PM
Una-Chandigarh-New Delhi5:50 AM11:05 AM
Chennai-Bangalore-Mysore4:30 AM12:30 PM
Bilaspur to Nagpur5:45 AM12:15 PM
Nagpur to Bilaspur2:05 PM7:45 PM
Howrah to New Jalpaiguri5:55 AM1:25 PM
New Jalpaiguri to Howrah3:05 PM10:35 PM

Vande Bharata Express Train Ticket Online Booking कैसे करें

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस ट्रेन के टिकट से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना होगा जिसके बाद यहां पर अपना टिकट बुक कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Google पर IRCTC  करके Search कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Indian Railways की आधिकारिक वेबसाइट  का Link दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Vande Bharata Express Train Ticket
Vande Bharata Express Train Ticket
  • उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको अपना Train Ticket Book करने का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको जहां से ट्रेन पकड़नी है उस स्थान को टाइप करना होगा और अपने Destination यानी अंतिम स्थान को भी Type करके Search कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Vande Bharata Express का ब्यौरा प्रदर्शित होगा जिसमें आपको Ticket करने के लिए उस पर Click कर देना होगा।
  • अब आपका अपने सभी विवरण दर्ज करके Payment Option पर Click करके Payment कर देना होगा।
  • उसके बाद आसानी से आपका वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक हो जाएगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन कब और कहां से शुरू की गई थी?

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 फरवरी 2019 को वंदे भारत ट्रेन को सर्वप्रथम दिल्ली से बनारस के लिए संचालित किया गया था।

वंदे भारत ट्रेन के द्वारा बनारस से दिल्ली कितने घंटे में पहुंचा जा सकता है?

जैसा कि हम जानते हैं कि पहले बनारस से दिल्ली का जो सफर होता था वह अन्य ट्रेनों से लगभग 12 घंटे का समय लग जाता था परंतु वंदे भारत ट्रेन के द्वारा अब 8 घंटे में ही इस सफर को पूरा किया जा सकता है।

Leave a comment