51+ Short Motivational Stories in Hindi 2024 | मोटिवेशनल कहानी

Short Motivational Stories क्या होती है और 51+ Short Motivational Stories कौन- कौन सी होती है व मोटिवेशनल कहानी की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

इंसान जब भी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है तो उसे मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है क्योंकि कई पल ऐसे भी आते हैं जब वह बिल्कुल टूट सा जाता है और उसका साथ देने वाला कोई नहीं होता तब उसे लगता है कि सब कुछ समाप्त हो गया लेकिन एक मोटिवेशन उसकी जिंदगी बदल सकता है ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ Short Motivational Stories के बारे में बताएंगे इसके द्वारा किस प्रकार से लोगों की जिंदगी बदल जाती है और एक सकारात्मक सोच किस तरह से जिंदगी को आसान बना देती है उसके बारे में उल्लेख किया गया है तो लिए हम आपको 51+ Short Motivational Stories इन हिंदी बताने का प्रयास करते हैं।

Short Motivational Stories in Hindi

छोटी-छोटी Short Motivational Stories के माध्यम से ही लोगों को सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है और ऐसे में यह कहानी ही होती हैं जो किसी भी इंसान को बेहतर करने के लिए विवश कर देती है इसलिए हम आपको उन 51+ Short Motivational Stories के द्वारा ही मोटिवेशन देने का कार्य करेंगे और आपकी जिंदगी में एक नई ऊर्जा लाने का प्रयास करेंगे।

51+ Short Motivational Stories
51+ Short Motivational Stories

यह भी पढ़े:- Short Stories In Hindi With Moral

Short Motivational Stories पर्वत की श्रृंखला पर पहुंच

एक बार एक व्यक्ति के घर के सामने एक ऊंचा पहाड़ था जिस पर चढ़ पाना काफी मुश्किल काम था और यह अनुभवी पर्वत रोही ही कर सकते थे लेकिन उसे व्यक्ति का एक सपना था कि वह भी उसे पर्वत की ऊंची श्रृंखला पर जाए हालांकि उसने कभी किसी भी पहाड़ को देखने के अलावा कुछ नहीं किया था लेकिन एक दिन उसने पर्वत पर चढ़ाई करने के लिए अपनी यात्रा शुरू की उसे कई बढ़ाओ का सामना करना पड़ा यहां तक की वह पर्वत पर चढ़ने के दौरान कई बार गिरा और उसके हाथ पैर में भी काफी छोटे हैं लेकिन वह रुका नहीं और वह बिल्कुल तक भी गया था

लेकिन इतनी मुश्किलों के बाद भी उसने हार नहीं मानी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह निरंतर बढ़ता ही चला गया और ऐसे ही चढ़ते चढ़ते वह अब पर्वत की चोटी पर पहुंच चुका था और उसे इस उपलब्धि का आभास भी हो गया और वह काफी ज्यादा खुश था क्योंकि उसने सोच रखा था यदि वह हार गया तो वह कभी नहीं कर पाएगा।

Short Motivational Stories पर्वत की श्रृंखला पर पहुंच
पर्वत की श्रृंखला पर पहुंच

गरीब व्यक्ति बना उद्यमी

एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था वह धीरे-धीरे वर्षों बीच जाने के बाद भी कुछ कार्य नहीं कर पा रहा था और वह बहुत प्रयास करने के बावजूद भी बिल्कुल हर्ष आ गया था लेकिन उसके जीवन में एक लक्ष्य था कि वह भी बड़ा बनना चाहता है और उसने दिन-रात मेहनत की और कमाई के लिए पेपर बांटना भी शुरू किया और पैसे इकट्ठा कर कर उसने एक कंप्यूटर भी खरीदा है जिस पर उसने प्रोग्रामिंग जैसे कई कार्य को सीख लिया और धीरे-धीरे उसने बिना किसी स्कूल विद्यालय में शिक्षा लिए कंप्यूटर के सभी कार्य करने लगा

अब वह इतना ज्यादा तेज हो चुका था कि लोग उसे अपने यहां नौकरी पर रखने के लिए बुलाया करते थे लेकिन उसके मन में कुछ और ही था वह अपना खुद का कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहता था जिसके माध्यम से वह गरीब बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दे सके और एक दिन उसने याद कर दिखाया और एक बड़ा उद्यमी बन गया।

गरीब व्यक्ति बना उद्यमी
Short Motivational Stories गरीब व्यक्ति बना उद्यमी

यह भी पढ़े:- Top 15 Funny Short Stories In Hindi with Pictures

आत्मविश्वास से खुद को किया मजबूत

मोहन एक संस्कारी लड़का था परंतु वह सामाजिक तौर पर कहीं पर भी बोलने से डरता था और उसके अंदर का यह जो भाई था वह कभी दूर नहीं हो पा रहा था वह चाह कर भी कहीं कुछ बोल नहीं पता था परंतु उसे अपने अंदर के दर को काबू पाना आवश्यक था और वह सोचता था यदि वह कुछ बोलेगा और उसके मुंह से कुछ गलत निकल गया तो लोग उसका मजाक उड़ाएंगे लेकिन ऐसा करते-करते वह अरसा भेज दिया और इस स्थिति में रह गया लेकिन एक दिन उसने निश्चित किया कि वह अब सामाजिक तौर पर आगे बढ़ेगा

तो उसने अपने घर में शीशे के सामने बोलने की आदत डाली और निरंतर अभ्यास करता रहा और उसके अंदर धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ता गया और वह सामाजिक तौर पर भी बोलना शुरू कर दिया और उसके अंतर्गत इतना विश्वास बढ़ चुका था कि वह अपने गांव का सरपंच बन गया और सार्वजनिक रूप से भाषण भी देने लगा।

आत्मविश्वास से खुद को किया मजबूत
आत्मविश्वास से खुद को किया मजबूत

अमीर आदमी ने किया दान

एक शहर में एक अमीर आदमी था उसने बहुत सारे पैसे कमाए थे और वह एक अशोक आराम की जिंदगी जी रहा था हालांकि करियर में बहुत सफल होने के बाद भी वह खुद को अधूरा मानता था क्योंकि वह अपनी सफलता को इतना ज्यादा केंद्रित मन चुका था कि दूसरों की हमेशा उपेक्षा करने लगता था और वह दूसरों से हमेशा ज्यादा पैसे कमाने की और भी लगा रखना था

लेकिन इतना पैसा कमाने के बाद भी उसे खुशी नहीं मिल रही थी एक दिन उसने खुद को बहुत समझाया और खुश रहने का रास्ता ढूंढा तब उसे जहां ज्ञात हुआ कि क्यों ना अनाथालय और वृद्धाश्रम में चलकर वहां के लोगों की समस्या को पूरा किया जाए तो उसने जाकर अपने बहुत से पैसों को दान कर दिया और वह अब अंदर ही अंदर अपने आप को खुश महसूस कर रहा था और वह वहां पर निरंतर दान देने लगा।

Short Motivational Stories अमीर आदमी ने किया दान
Short Motivational Stories अमीर आदमी ने किया दान

यह भी पढ़े:- Top 5 Emotional Story In Hindi with Photo

सकारात्मक सोच ने बदली जिंदगी

एक महिला काफी ज्यादा नकारात्मक रवैया अपना आई थी और शायद यही कारण था कि उसकी स्थिति अन्य लोगों की अपेक्षा काफी खराब थी और इसी वजह से उसके बहुत ज्यादा दोस्त भी नहीं थे क्योंकि उसका अड़ियल व्यवहार लोगों को भाता नहीं था लेकिन एक दिन उसने अपने आप को मानसिक रूप से बदलने का फैसला किया और जीवन में सकारात्मक सोच को बढ़ाने की ठानी तब जाकर उसने छोटे-छोटे सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना शुरू किया तो उसने पाया कि वह अन्य लोगों की अपेक्षा काफी अच्छा कर सकती है और उसके जीवन में भी चमत्कारिक सुधार देखने को मिला अब उसे सभी लोग पसंद करने लगे और वह भी लोगों के साथ हंसी खुशी रहने लगी।

सकारात्मक सोच ने बदली जिंदगी
सकारात्मक सोच ने बदली जिंदगी

गुरु जी ने किया सकारात्मक बदलाव

रमेश अपनी जिंदगी से काफी ज्यादा परेशान था जिस कारण से उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता था और यही कारण था कि वह बहुत ही कम लोगों से मिलता था और अपने परिवार में भी समय नहीं देता था परंतु वह खुद इन सब चीजों से परेशान था वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पता था इसलिए वह अपने गुरु जी के पास जाता है उसने अपनी समस्या गुरु जी को बताई तब गुरु जी ने काफी देर तक शांत रहने के बाद एक व्हाइट बोर्ड पर ब्लैक पेन से डॉट बना दिया और रमेश से कहा कि बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है रमेश ने बहुत ही ध्यान से देखा तो बताया कि गुरुजी ब्लैक डॉट मुझे दिखाई दे रहा है तब गुरु जी ने कहा है

यही तुम्हारी सबसे बड़ी समस्या है तुम्हें इतने बड़े व्हाइट बोर्ड पर सिर्फ ब्लैक डॉट दिखाए तुम्हें व्हाइट बोर्ड नहीं दिखाई दिया ठीक उसी प्रकार तुम्हारे आसपास इतनी सकारात्मक चीज हैं लेकिन तुम उस पर ध्यान न देकर अपनी नकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हो यदि तुम सकारात्मक सोच पर ध्यान दोगे तो तुम अवश्य इन सब मुश्किलों से बाहर निकल जाओगे और फिर रमेश को उनकी कई बार से समझ में आ गया और वह खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत करने लगा।

गुरु जी ने किया सकारात्मक बदलाव
गुरु जी ने किया सकारात्मक बदलाव

यह भी पढ़े:- Top 10 Short Story for Class 1 in Hindi with Pictures

नौकर बना मालिक

राहुल काफी गरीब लड़का था और अपनी गरीबी के कारण वह काफी ज्यादा परेशान रहता था और उसके परिवार का भरण पोषण भी ठीक प्रकार से नहीं हो पता था और राहुल को इसलिए चिंता सताती थी क्योंकि वही अपने घर का सबसे बड़ा था हालांकि राहुल एक पेट्रोल पंप पर काम करता था लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते वह छुट्टी हो जाने पर अन्य जगहों पर भी काम करता था जिसमें होटल में रेस्टोरेंट में और सवेरे अखबार भी बेचा करता था जिससे वह काफी ज्यादा कार्य करके पैसा कमाना चाहता था

क्योंकि उसका लक्ष्य काफी बड़ा था जब उसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी कर लिया तो एमबीए करने के लिए सारे पैसे जुटा लिए थे और वह एमबीए करने लगा और 2 वर्ष के अथक प्रयास के बाद MBA पूरा हो गया जिसके बाद उसे मल्टीनेशनल कंपनी ने जॉब ऑफर कर दिया और उसके दिन अचानक से पलट गए और वह अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देने लगा।

Short Motivational Stories नौकर बना मालिक
Short Motivational Stories नौकर बना मालिक

हाथी के पैर में रस्सी

रामू जब स्कूल से घर वापस आ रहा था तो उसने देखा की सड़क के किनारे एक विशालकाय हाथी खड़ा है और उसके पैर में एक मामूली सी रस्सी बंधी हुई है जैसे किसी चोर को एक रस्सी के सहारे बांधा जाता है परंतु वह सच में पड़ गया कि इतना बड़ा हाथी इस मामूली सी रस्सी को तोड़कर तो कहीं पर भी जा सकता है पर वह क्यों एक जगह ठहरा हुआ है तो उसने मोहब्बत से पूछा कि यह रस्सी के बदौलत तुम हाथी को बांधे हो क्या यह तोड़कर नहीं जा सकता तब महावत ने जवाब दिया कि यह हाथी बचपन से ही हमारे पास रहा है और मैं इसे इन्हीं रस्सियों के सहारे हमेशा बांध कर रखा है तो यह अब सोच चुका है

कि यदि इसके पैर में यह रस्सी बांधी जाएगी तो वह इसे तोड़कर नहीं जा सकता तब रामू को आभास हो गया कि यदि हम किसी भी चीज को सोच लेंगे कि यह हमसे नहीं होगा तो वह वाकई में हमसे नहीं हो पाएगा इसलिए कुछ अलग करने के लिए अगला कदम उठाने जरूरी होते हैं।

Short Motivational Stories हाथी के पैर में रस्सी
हाथी के पैर में रस्सी

मंजिल की राह

एक बार एक व्यक्ति स्वामी विवेकानंद जी के पास आया और बहुत परेशान होकर बोला कि स्वामी जी मैं बहुत मेहनत करता हूं अपने हर कार्यों को समय पर करता हूं परंतु सफलता तब भी नहीं मिलती मैं बहुत परेशान हो चुका हूं स्वामी जी उसकी परेशानी को समझ चुके थे उन्होंने अपना एक पालतू कुत्ता उसे दिया और बोला कि जाओ इसे टहलाकर लाओ फिर मैं तुम्हारे जवाब दूंगा जब वह कुत्ते को टहलाने गया तो दोनों ने एक बराबर दूरी तय की लेकिन जब वापस आया तो देखा कि कुत्ता काफी ज्यादा हाफ रहा है और व्यक्ति आराम से खड़ा था तो स्वामी जी ने पूछा कि यह बताओ कि यह कुत्ता इतना हाफ रहा है

लेकिन तुम तरो ताजा हो क्या कारण है इसका तो उसे व्यक्ति ने कहा स्वामी दी हम दोनों ने एक ही रास्ता चुना था परंतु या उछलने कूदने लगता था और अन्य कुत्तों के साथ दौड़ भाग करके फिर वापस मेरे पास आ जाता था तभी स्वामी जी ने कहा कि यही है तुम्हारा जवाब तुम भी बहुत मेहनत करते हो लेकिन तुम दूसरों को देखकर मेहनत करते हो तुम जो सीधे मार्ग पर चलना है उस पर ना चल के इधर-उधर भटक जाते हो इसलिए तुम्हें सफलता नहीं मिल रही एक बार अपनी सफलता पर ध्यान केंद्रित करो अवश्य ही सफल होंगे तब जाकर उसे व्यक्ति को सारी कहानी समझ में आ गई और वह संकल्प लेकर वापस चला गया।

मंजिल की राह
मंजिल की राह

आत्मनिर्भर बनना ही बेहतर उपाय है

एक बार एक व्यक्ति जो काफी बूढ़ा हो चुका था उसकी आंखें खराब हो गई थी उसे ठीक से दिखता नहीं था एक दिन वह डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी लेकिन वह बूढ़ा व्यक्ति डॉक्टर से बोला है कि डॉक्टर साहब अब मेरी इतनी उम्र हो गई मुझे देखने की आवश्यकता नहीं है मेरे चार बेटे हैं बहुएं हैं सब मेरा ख्याल रखते हैं और वह चला जाता है एक दिन घर में अचानक से आग लग जाती है सभी बेटे बहु बच्चे बाहर भागने लगते हैं परंतु उस बूढ़े व्यक्ति को कोई बाहर नहीं ले जाता तभी थोड़ी देर बाद एक पड़ोस का व्यक्ति जाकर उसे बाहर ले जाता है जब देखा जाता है

तो बूढ़ा काफी झुलस चुका था तब उसे अपने डॉक्टर की कहानी बात याद आती है और वह पछताते हैं कि काश मैं भी अपनी आंख सही कर ली होती तो मेरा आज यह हाल ना होता क्योंकि जीवन में कोई भी किसी के साथ नहीं रहता हर कोई अपना भला चाहता है यदि मैं आंख से आज सही रहता तो आत्मनिर्भर बनकर खुद को बचा सकता था।

आत्मनिर्भर बनना ही बेहतर उपाय है
आत्मनिर्भर बनना ही बेहतर उपाय है

मिट्टी और कुम्हार की कहानी

एक बार एक कुम्हार मिट्टी से चिलम बनाने जा रहा था जब उसने मिट्टी को गिला करके चिलम का आकार दे दिया तो अचानक से उस चिलम को तोड़ देता है तभी मिट्टी कुम्हार से पूछता है की अरे कुम्हार तुमने इतनी अच्छी चिलम बनाई थी फिर क्यों तोड़ दिया तभी कुम्हार कहता है की मिट्टी मैंने चिलम बनाने का सोचा था लेकिन अचानक से मेरा दिमाग बदल गया और मैंने सोचा कि क्यों ना सुराही बना देते हैं तभी मिट्टी बोलती है कि तुम्हारा तो दिमाग पलटा लेकिन यहां तो मेरी किस्मत पलट गई यदि मैं चिलम बनती तो खुद भी जल्दी और दूसरों के भविष्य को भी जलाती लेकिन सुराही बन जाने से अब मैं खुद भी शीतल रहूंगी और दूसरों की प्यास को भी बुझाऊंगी इसलिए कभी-कभी सही फैसला लेने जिंदगी में काफी मायने रखते हैं।

Short Motivational Stories मिट्टी और कुम्हार की कहानी
मिट्टी और कुम्हार की कहानी

राजा की तस्वीर

एक बार एक राजा जिसके एक आंख और एक हाथ था जो देखने में काफी ज्यादा भयानक लगता था और उससे काफी लोग डरते थे एक दिन उसने सोचा क्यों ना मैं अपने जीवन में ही अपने राजकुमार को राजगद्दी दे दूं लेकिन उससे पहले मैं राजमहल में अपनी एक बड़ी सी तस्वीर लगाऊंगा जिसके लिए लोग मुझे मरने के बाद भी याद करते रहें और वह सभी तस्वीर बनाने वाले को बुलाता है और कहता है जो भी मेरी खूबसूरत तस्वीर बनाएगा उसे इनाम दिया जाएगा लेकिन यदि तस्वीर अच्छी नहीं रही तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा इतना सुनकर सभी तस्वीर बनाने वाले पीछे हट जाते हैं

लेकिन एक तस्वीर बनाने वाला काफी चालाक रहता है वह सोचता है यही मौका है आगे बढ़ने का उसने एक तस्वीर बनाई और राजा देखकर वह तस्वीर काफी खुश हो गया उस तस्वीर में उसने राजा को शिकार करते हुए दिखाया जो की एक तरफ से दिखाई दे रहा था जिसमें उसका एक हाथ और एक आंख नहीं दिख रही थी इस प्रकार से राजा भी खुश हुआ और उसे इनाम देकर विदा किया।

Short Motivational Stories राजा की तस्वीर
राजा की तस्वीर

बाबा के चुटकुले ने किया समस्या का समाधान

एक गांव में एक बाबा जाते हैं वहां पर सभी गांव वाले अपनी अपनी परेशानियों का हाल जानने के लिए बाबा के पास जाते हैं और सभी अपनी परेशानी बताते हैं तो बाबा उसका समाधान भी बता देते हैं और वह लोग खुश हो जाते हैं इस तरह से महीना तक गांव वाले खुशी से रहते हैं एक महीने बाद जब फिर बाबा आते हैं तो फिर वही समस्या लेकर गांव वाले पहुंच जाते हैं बाबा फिर उस समस्या का समाधान बताते हैं फिर वह सभी गांव वाले चले जाते हैं लेकिन जब तीसरी बार बाबा उस गांव में आते हैं तो देखते हैं कि गांव वाले फिर वही समस्या लेकर आए हैं जो दो बार और ला चुके थे

अब बाबा ने उन सभी गांव वालों को एक पेड़ के नीचे बुलाया और सभी को एक चुटकुला सुनाया इस पर गांव वाले खूब हंसे दोबारा फिर से इस चुटकुले को सुनाया उसके बाद कुछ गांव वाले ही हंसे लेकिन जब तीसरी बार बाबा ने चुटकुले को सुनाया तो कोई भी गांव वाला नहीं हंसा तब बाबा ने कहा कि देखा एक ही चुटकुले को मैंने तीन बार कहा तो तुम नहीं हंसे तो ठीक उसी प्रकार एक ही समस्या पर तुम क्यों बार-बार रोते हो इसलिए एक ही समस्या के लिए ज्यादा चिंता करना सही नहीं है यह सेहत के लिए हानिकारक होता है।

बाबा के चुटकुले ने किया समस्या का समाधान
बाबा के चुटकुले ने किया समस्या का समाधान

शार्क और चारा मछली की कहानी

एक बार एक टैंक में शार्क मछली को डाला गया उसके कुछ ही देर बाद कुछ चारा मछलियों को भी डाल दिया गया इसके तुरंत बाद शक ने चारा मछलियों पर हमला करके उन्हें खा लिया अगले दिन फिर चारा मछलियों को डाला गया शार्क ने फिर उन सभी मछलियों को खा लिया अगले दिन जीव वैज्ञानिकों ने उस टैंक के अंतर्गत  कांच का लंबा टुकड़ा डाल दिया अब टैंक दो भागों में बढ़ गया एक तरफ शार्क मछली और दूसरी तरफ चारा मछलियों को डाल दिया गया शार्क ने दोबारा उसे चारा मछलियों पर आक्रमण करने के लिए हमला किया परंतु वह कांच के टुकड़े से टकरा जाती है और कई असफल प्रयास करने के बाद मतदखल कर बैठ जाती है और वह मन ही मन या सोच लेती है

कि अब उसे चारा मछलियां नहीं मिल पाएंगे लेकिन एक सप्ताह के बाद कांच के टुकड़े को हटा दिया जाता है और फिर पाया जाता है कि शक ने अपनी असफलता को स्वीकार करके अपने ही क्षेत्र में घूम रही होती है और चार मछलियों पर आक्रमण नहीं करती इस प्रकार से व्यक्ति भी अपनी असफलता को स्वीकार करके प्रयास करना छोड़ देता है।

Short Motivational Stories शार्क और चारा मछली की कहानी
शार्क और चारा मछली की कहानी

ईमानदारी से बना राजा

एक राज्य का राजा जो की काफी अच्छा था परंतु उसे संतान की प्राप्ति ना होने के कारण दुखी रहता था एक दिन उसने सोचा क्यों ना अपने राज्य के ही किसी योग्य बच्चे को अपना उत्तराधिकारी बनाया जाए तो वह ऐलान कर देता है कि सभी बच्चों को मेरे राजमहल में लाया जाए सभी बारी-बारी से करके आ जाते हैं वह उन सभी बच्चों को एक-एक पौधे का बीज देता है वह कहता है मैं 6 महीने बाद देखूंगा कि किसके बीच से पौधा उगा है और जो भी सबसे अच्छा पौधा उगाएगा उसे मैं अपना उत्तराधिकारी बना दूंगा सभी बच्चे वापस चले जाते हैं उनमें से एक बच्चा रोज उस बीज में पानी डालता है परंतु उसमें पौधा नहीं निकलता है वह काफी ज्यादा परेशान हो जाता है और अपनी मां से कहता है

कि इस बीच में पौधा नहीं निकल रहा तो मां कहती है बेटा तुम ईमानदारी से इसकी सेवा करते रहो कुछ पौधे समय पर निकलते हैं लेकिन अच्छा फल देते हैं 6 महीना बीत जाता है तो सभी बच्चे दोबारा से राजमहल जाते हैं और अपना-अपना पौधा दिखाते हैं लेकिन राजा की नजर उस बच्चों के पौधे पर पड़ती है जो अभी तक उगा ही नहीं था वह तुरंत उसे बुलाकर अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर देते हैं सभी लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं तब राजा कहता है कि मैंने जो बीच का पौधा दिया था वह बंजर था वह कभी नहीं उग सकता था इसका मतलब बाकी सभी ने बाजारों से पौधों को खरीदा है लेकिन इस लड़के ने ईमानदारी से इसकी सेवा की यह भी नहीं सोचा कि इसका फल क्या होगा इसलिए इसकी ईमानदारी देखकर आज से मैं इस राज्य का उत्तराधिकारी इसे घोषित करता हूं।

ईमानदारी से बना राजा
ईमानदारी से बना राजा

एक विचार ने जिंदगी बदल दी

एक बार न्यूटन एक सेब के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तभी अचानक से उनके सर पर एक सेब आकर गिर जाता है न्यूटन खुश हो जाते हैं और उस सेब को उठाकर खाने ही वाले रहते हैं तब से उनके मन में एक विचार आता है कि यदि पेड़ से सेब टूट कर गिरा है तो नीचे ही क्यों गिरा ऊपर क्यों नहीं गया और यही विचार उन्हें सोचने पर मजबूर कर देता है तब उन्हें यह ज्ञात होता है कि पृथ्वी के अंतर्गत कोई ऐसी चीज है जो किसी भी वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करने का बल रखती है जिसके बाद ही न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया और आगे चलकर एक महान वैज्ञानिक बने यदि उस दिन न्यूटन सिर्फ उठाकर खा गए होते हैं तो आज हमें गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत के बारे में जानकारी नहीं होती।

एक विचार ने जिंदगी बदल दी
विचार ने जिंदगी बदल दी

मोटिवेशनल कहानियों (Short Motivational Stories) का क्या तात्पर्य होता है?

मोटिवेशनल कहानी जो होती हैं वह व्यक्ति के जीवन में एक बेहतर सुधार लाने का कार्य करती है ऐसे में जो भी व्यक्ति अपनी जिंदगी से थक हार चुका होता है या फिर कुछ नया करने से डरता है उसके लिए मोटिवेशनल कहानी काफी महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इससे वह बहुत कुछ सीख पाता है और आगे चलकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है तभी वह अपने जीवन में कुछ बेहतर कार्य कर सकता है।

Leave a comment