Top 15 Funny Short Stories 2024 कौन- कौन सी होती है और टॉप 15 फनी शार्ट स्टोरीज हिंदी में एवं Top 15 Funny Short Stories In Hindi with Pictures 2024 Latest
Top 15 Funny Short Stories:- कहानी हमेशा से मन को लुभाने का कार्य करते हैं और ऐसे में ज्यादातर जो बच्चे होते हैं उन्हें फनी शॉर्ट स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आती है जिसे वह सुनकर काफी खुश हो जाते हैं और उनके माध्यम से उन्हें कुछ सीख भी मिल जाती है ऐसे ही कई महत्वपूर्ण फनी शार्ट स्टोरीज है जो की काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और उन्हें अक्सर ही लोगों को सुनाया जाता है और खास करके बच्चे इन कहानियों को सुनने के लिए उतावली रहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Top 15 Funny Short Stories सुनाने जा रहे हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी।
Top 15 Funny Short Stories In Hindi
जितने भी Funny Short Stories होती हैं वह सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं क्योंकि यह हंसने का कार्य करती हैं और यही कारण है कि छोटे बच्चे जो होते हैं उन्हें यह शॉर्ट स्टोरी सुनने का मन करता है और वह इसके लिए उतावली भी रहते हैं ऐसे में आज हम इस लेख में आपको बड़ी-बड़ी से Funny Short Stories सुनाने जा रहे हैं क्योंकि आपको हंसाने का कार्य करेगी।
यह भी पढ़े:Short Stories In Hindi With Moral
सेठ जी का नौकर
एक सेठ जी थे उनके घर में काम करने वाले नौकर का नाम रामू था एक दिन सेठ जी अपने पास रामू को बुलाते हैं और कहते हैं मैं जब भी तुम्हें पानी लाने को कहूं तो तुम हमेशा मुझे कहना की मालिक ठंडा पानी गर्म पानी या सादा पानी कौन सा पानी लाऊं और जब तुमसे शरबत लाने को कहूं तो तुम मुझसे कहना कि काजू का लाऊं या बादाम का उसके बाद रामू उनकी बात समझ जाता है कुछ दिनों बाद सेठ जी के घर पर कुछ मेहमान आते हैं और मेहमान सभी बातें कर ही रहे होते हैं
तो कहते हैं कि अपने पिताजी को भी बुला लाइए उनसे भी कुछ बात कर ली जाए तभी सेठ जी रामू को बुलाकर कहते हैं कि पिताजी को लेकर आओ तो रामू उनसे कहता है सेठ जी कौन से वाले पिताजी को, कोलकाता वाले, चेन्नई वाले या मुंबई वाले इतने में सभी हंसने लगते हैं और सेठ जी शर्मिंदा हो जाते हैं और तुरंत रामू को डांट लगा देते हैं और रामू वहां से फौरन भाग जाता है।
पति और पत्नी की मजेदार कहानी
एक बार रमेश एक बहुत खूबसूरत लड़की सुनीता से शादी करता है जो देखने में काफी ज्यादा सुंदर रहती है और घर के भी सारे कामकाज को बहुत ही अच्छे तरीके से करती है लेकिन उसकी एक समस्या यह रहती है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं रहती है एक दिन रमेश सुनीता से कहता है कि हम लोग को कल पार्टी में जाना है इसलिए तुम अच्छे से तैयार होकर चलना और वहां पर यदि कोई तुमसे पूछे कि तुम कौन हो और तुम्हारे साथ कौन है
तो तुम बस एक शब्द याद रखना कहना कि यह मेरे हस्बैंड है और मैं उनकी वाइफ हूं सुनीता रहती है ठीक है और दोनों सो जाते हैं सुबह जब उठकर वे दोनों पार्टी में जाते हैं तो वहां सुनीता को तीन-चार औरतों घेर लेती हैं और पूछती हैं कि आप किसके साथ आई हैं और आप कौन हैं तो सुनीता को कुछ याद नहीं रहता और वह तुरंत बोल देती है कि यह मेरे हैंडपंप है और मैं इनकी पाइप हूं और सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़े: Top 5 Emotional Story In Hindi with Photo
पति और पत्नी की नाराजगी
एक पति पत्नी के बीच झगड़ा हो जाता है और वह दोनों आपस में बातचीत नहीं करते कभी वह बिना कहे अपनी पत्नी का काम कर देता है तो पत्नी भी बिना कहे अपने पति का काम कर देती है और दोनों ही इस तरह से एक हफ्ते तक बिना बात किए एक ही घर में रहते हैं लेकिन एक दिन पति को अपने ऑफिस जल्दी जाना होता है
इसलिए वह अपनी पत्नी के नाम एक चिट्ठी लिखकर उसके पास रख देता है जिसमें लिखा रहता है कि मुझे सुबह जल्दी उठा देना मुझे 6:00 बजे ऑफिस जाना है और वह सो जाता है और जब वह सुबह उठना है तो घड़ी में 8:00 बज रहे होते हैं और पास में पर्ची पड़ी रहती है जब वह पर्ची खोल कर देखता है तो उसमें लिखा रहता है कि जल्दी से उठ जाओ सुबह के 6 बज चुके हैं और वह अपना सिर पकड़ लेता है और इस तरह तैयार होकर ऑफिस चला जाता है।
यह भी पढ़े: 10 Lines Short Moral Stories in Hindi with Pictures
अंचू और पंचू की कहानी
एक मोहल्ले में अंचू और पंचू नाम के दो भाई रहते हैं जो काफी शातिर रहते हैं जिन्हें हरापन मुश्किल काम है ऐसे में वह जब चाहते हैं कुछ भी कर लेते हैं एक दिन उस मोहल्ले में एक मिठाई वाला जिसका नाम लाला रहता है उनकी दुकान पर जाते है दुकान पर लाला की जगह उनका बेटा लालू बैठा रहता है तभी अंचू पंचू मिठाई उठाकर खाने लगते हैं लालू उन दोनों को मना करता है तो अंचू पंचू कहते हैं अरे तुम मना कर रहे हो तुम्हारे पापा तो मना नहीं करते है यकीन नहीं है तो जाकर अपने पापा से कहो की मक्खी मिठाई खा रही है लालू वापस जाता है और अपने पापा से कहता है की पिताजी मक्खी मिठाई खा रही है लाला सोचते हैं
भला मक्खी कितनी ही मिठाई खा लेगी और वह लालू को भेज देते हैं अरे खाने दो मक्खी को और वह वापस आकर अपनी जगह पर बैठ जाता है और इतने में अंचू और पंचू पूरी मिठाई खा जाते हैं जब लाला वापस आते हैं तो देखते हैं की पूरी मिठाई खत्म हो चुकी है जब वह लालू से पूछते हैं की मिठाई किसने खाई तो वह कहता है अरे बताया तो था आपको मक्खी मिठाई खा रही है उस मक्खी ने पूरी मिठाई खा ली और लाला अपना सर पकड़ कर बैठ जाते हैं और सोचते हैं कि यह हो ना हो अंचू पंचू का ही काम होगा।
पिता जी का झूठ
एक बार रमेश के घर पर एक आदमी आकर दरवाजे पर दस्तक देता है और आवाज लगता है रमेश समझ जाता है कि यह तो बकायदार है कहीं उसको यह पता चल गया कि मैं घर पर हूं तो उसे मुझे पैसा देना पड़ जाएगा तो वह अपने लड़के से कहते हैं जाओ कह दो कि पापा घर पर नहीं है वह लड़का आता है और बकायदार से कहता है कि पापा ने बोला है कि वह घर पर नहीं है इतने में बकायेदार समझ जाता है कि रमेश घर के अंदर ही है और वह रमेश का झूठ पकड़ लेता है और घर के अंदर चला जाता है जहां पर रमेश सामने सोफे पर बैठा चाय पी रहा होता है उसे शर्मिंदगी होती है और उसका झूठ भी पकड़ा जाता है।
यह भी पढ़े: Top 10 Short Story for Class 1 in Hindi with Pictures
अंचू और पंचू ने किया लाला को परेशान
एक बार अंचू और पंचू लाला के पास जाते हैं और कहते हैं की लाला हमें चवन्नी दो वरना हम पूरे मोहल्ले में चिल्ला चिल्ला के कह देंगे कि तुम पैसे बांट रहे हो और सारी भीड़ तुम्हारी दुकान पर इकट्ठा हो जाएगी और तुम्हारी मिठाई भी लूट कर चली जाएगी लाला उन्हें डांट कर भगा देता है इतने में अंचू पंचू सड़क पर जाते हैं और वहां पर जोर-जोर से चिल्ला कर कहते हैं अरे गांव वाले सुनो लाला जी की लॉटरी लग गई है और वह पैसे और मिठाई फ्री में बांट रहे हैं
जिस जिसको लेना है जाकर तुरंत ले लो उतने में सारे गांव की भीड़ लाला की दुकान पर कूद पड़ती है और उनकी मिठाइयों को लूट लेती है लाला सर पर हाथ रखे बैठे रह जाते हैं और वह सोचते हैं कि काश अंचू और पंचू को चवन्नी दे दी होती तो मेरा इतना नुकसान नहीं होता।
बीरबल और अकबर की कहानी
एक बार अकबर बादशाह दरबार में बैठे रहते हैं और बीरबल से कहते हैं बीरबल यह बताओ की शहर में कितने कौवे हैं यदि तुम सही बता दोगे तो हम तुम्हें अशर्फियां में इनाम देंगे और गलत बताओगे तो हम तुम्हारा सर कलम कर देंगे उसके बाद सभी दरबारी खुश हो जाते हैं कि अब तो बीरबल की जान चली जाएगी क्योंकि कोई भी कौवे की गिनती नहीं बता पाएगा इतने में बीरबल जो की हाज़िर जवाब थे वह कहते हैं बादशाह सलामत पूरे शहर में 15830 कौवे हैं
यदि यकीन ना हो तो अपने दरबारी से कहकर आप गिनवा सकते हैं यदि इससे कम हुए तो समझ लीजिएगा कि कुछ कौवे दूसरे शहर अपने रिश्तेदार के यहां गए हैं यदि इससे ज्यादा हुए तो समय लीजिएगा कि कुछ रिश्तेदार दूसरे शहर से आए हुए हैं इस प्रकार से पूरे कौवे की गिनती हो जाएगी तब जाकर अकबर संतुष्ट होते हैं।
यह भी पढ़े: Class 2 Short Moral Stories in Hindi
संता और बंता की मजेदार कहानी
एक बार संता अपने ट्रक से कहीं जा रहे थे अचानक से उनकी ट्रक खराब हो जाती है और वह काफी परेशान हो जाते हैं इतने में दूसरी ट्रक आती है और वह संता की ट्रक में रस्सी बांधकर खींचकर ले जाने लगती है तभी संता को ढाबा दिखाई देता है वह सोचते हैं कि चलो यहां पर रुक कर खाना खा लेते हैं जैसे ही वह ढाबे पर जाते हैं वहां पर बंता बैठे रहते हैं और वह जोर-जोर से हंसने लगते हैं संता को गुस्सा आ जाता है वह बोलते हैं कि क्यों तुमने आज से पहले कभी ट्रक नहीं देखी क्या तो बंता हंसते हुए कहता है कि ट्रक तो मैं बहुत देखा लेकिन एक रस्सी को दो ट्रक लेकर जा रही हैं यह पहली बार देखा है।
संता और पड़ोसी का बच्चा
एक बार संता अपने बच्चे को पार्क में घूमा रहे थे तभी बंता आ जाते हैं वह कहते हैं अरे संता किसको पार्क में घूम रहे हो तभी संता रहते हैं कि यह मेरा बेटा है उसके बाद वह आगे बढ़ जाते हैं दूसरा राउंड लेने के बाद फिर बंता संता से पूछते हैं संता किसको घुमा रहे हो वह फिर कहते हैं कि अरे भाई यह मेरा बेटा है फिर वह आगे बढ़ जाते हैं जब तीसरी बार संता को देखकर बंता सवाल करते हैं तो संता को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं अपने पड़ोसी के बच्चे को घुमा रहा हूं उसके बाद बंता फटाक से बोलते हैं अरे तभी तो मैं कहूं कि तुम्हारा बच्चा पड़ोसी में क्यों मिल रहा है और वह हंसते हुए चले जाते हैं।
यह भी पढ़े: 5 Lines Short Stories with Moral in Hindi
तीन तोते की मजेदार कहानी
एक बार रामू तोता खरीदने के लिए तोता वाले के पास जाता है जहां पर तोता बेचने वाला उसे पहले तोता दिखता है जो की ₹3000 का रहता है रामू कहता है या इतना महंगा क्यों है तोता वाला कहता है कि यह आपके द्वारा कही गई सभी बातों को दोहराएगा उसके बाद रामू दूसरे तो तो की तरफ इशारा करके कहता है यह कितने का है तो वह कहता है कि यह तोता ₹10000 का है रामू कहता है यह इतना महंगा क्यों है तो तोते वाला कहता है कि यह आपका फोन को अटेंड करके बात भी कर सकता है
तभी रामू की नजर तीसरे तोते पर पड़ती है वह उसका उसकी कीमत पूछते हैं तो तोते वाला कहता है यह ₹20000 का है तभी रामू कहता है कि यह इतना महंगा क्यों है तो तोते वाला कहता है कि यह तो मुझे नहीं पता परंतु यह दोनों तोता ही उसे बॉस कह कर बुलाते हैं इसलिए यह महंगा है।