PUBG Game कैसे खेले – Mobile और Computer में पब्जी खेलने का आसान तरीका

PUBG Game Kya Hai और पब्जी गेम कैसे खेले एवं मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे खेले व ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे जाने हिंदी में

तरीका बताऐंगे। आज के जमाने में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला PUBG Game बन गया है जिसे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर में बड़े आसानी से खेल सकते हैं यह तो आप जानते ही हैं कि एक ऑनलाइन गेम है जिसे आप बिना इंटरनेट की सहायता से नहीं खेल सकते इसके लिए इंटरनेट जरूरी है और आप इसे ऑफलाइन नहीं खेल सकते पबजी खेलने का अपना एक अलग ही मजा है जिसे बच्चे, बड़े सभी शौक से खेलते हैं।

पब्जी गेम क्या है?

यह एक ऑनलाइन गेम है जो बहुत पसंद किया जाता है यह एक ऐसा गेम बन गया है जिनमें सारे गेम के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस गेम को अब तक 11 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी पब्जी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लैपटॉप में मोबाइल में खाली स्पेस 4 से 5 जीबी होना चाहिए जब ही यह गेम सभी तरीके से काम करता है। यह एक शूटिंग गेम है जिसमें स्निपर, राइफल,  एसॉल्ट राइफल, डीएमआर और मशीन गन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे ग्रुप में भी खेल सकते हैं ग्रुप में सिर्फ 4 लोग ही आ सकते हैं उससे ज्यादा नहीं। इस गेम को खेलने में बड़ा मजा आता है।

PUBG Game
PUBG Game

यह भी पढ़े: एंड्राइड फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें

PUBG Game मोबाइल को पीसी में इंस्टॉल कैसे करें ?

अगर आप पब्जी गेम को खेलना चाहते हैं तो इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ता है इंस्टॉल करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर Tencent Gaming Buddy Emulator को डाउनलोड करना होगा ।
  • डाउनलोड करने के पश्चात आपको पब्जी आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपके कंप्यूटर में इमूलेटर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  • जब यह इंस्टॉल हो जाएगा तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा और जब आप स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देंगे एक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी जो 1.3 जीबी की होगी।
  • कुछ समय बाद फाइल डाउनलोड हो जाएगी और आपका कंप्यूटर में गेम का सेटअप हो जाता है।
  • इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है और  पबजी आपके कंप्यूटर में चलने लगेगा।

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर में विंडो 10 होनी चाहिए सीपीयू dual-core प्रोसेसर मेमोरी कम से कम 3GB रैम और स्टोरेज 1GB तक फ्री होना चाहिए।

यह भी पढ़े: JIO Phone में Game Download कैसे करें

पब्जी गेम की वेपंस और इक्विपमेंट

हम आपको यह बता रहे हैं कि इस गेम में कौन-कौन सी वेपन और इक्विपमेंट इस्तेमाल करे जाते हैं यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप यह गेम इन वेपन के द्वारा कैसे खेलते हैं ।

AWM Magnum Sniper Rifle

यह एक बहुत बढ़िया स्नाइपर राइफल है जो आपके दुश्मन को एक ही हेडशॉट में गिरा देता है यह लेवल 3 के हेलमेट को भी तोड़ सकता है यह राइफल आपको सप्लाई बॉक्स में मिलती है इसके लिए आपके पास 8xscop होनी चाहिए।

Kar98k &  M24 Sniper Rifle

एडब्ल्यूएम स्नाइपर के बाद Kar 98 और M24 Sniperसबसे बढ़िया स्नाइपर होती है जो आपके दुश्मन को बड़ी आसानी से मार देती है इसके लिए आपको दो हैड शॉट और तीन बॉडी शॉट मारने पड़ते हैं इसमें जो बुलेट यूज होती है वह 7.62 की होती है।

AKM Assault Rifle

यह दूर से शूट करने के लिए सबसे बढ़िया राइफल होती है जिसमें 6x स्कोप होना चाहिए। करीब में शूट करना हो तो यह राइफल इतनी बढ़िया काम नहीं करती।

M416 Assault Rifle

इस राइफल की गोली 5.56 की होती है अगर इसमें स्कोप और ए आर सेंसर हो तो यह बहुत बढ़िया काम करती है।

PUBG Game Mobile और Computer पर कैसे खेलें

अगर आप पब्जी गेम को कंप्यूटर पर खेलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

  • जब आप  गेम स्टार्ट करते हैं तो तो आपके पास कोई वेपंस नहीं होते। आप खाली हाथ होते हैं और आपको एक एरोप्लेन की मदद से एक आइलैंड पर उतारा जाता है जिसके लिए आप एक पैराशूट यूज करते हैं यहां पर आपको 100 दुश्मनों से सामना करना पड़ता है और अगर आप को जीतना है तो सारे दुश्मनों को मार कर आखिर में बचना होगा। अंत में जो बचता है वह विनर कहलाता है।
  • आईलैंड पर बहुत से घर होते हैं जिसमें से आपको आपके जरूरत का हर सामान इकट्ठा करना होता है अगर आपने अपने दुश्मन को मार दिया तो उसका सब सामान आप ले सकते हैं यहां पर आपको एक ग्रीन सिगनल दिखाई देता है।
  • जब आप ऑई लैंड पर उतरते हैं तो सर्किल सबसे बड़ा होता है जिसे आप मैप में सीधी तरफ क्लिक करके देखा जा सकता है इसके बाद थोड़ी थोड़ी देर में यह सर्किल छोटा होता चला जाता है इस सर्किल में ही आपको जिंदा रहना पड़ता है।
  • इस गेम को खेलने के लिए अकेले 2 लोगों के साथ और चार लोग साथ भी इस गेम को खेला जा सकता है।
  • जैसे-जैसे सर्किल छोटा होता है इस गेम को खेलने में ज्यादा मजा आता रहता है।

Leave a comment