रिश्तों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | Family Relationship Name

रिश्तों के नाम हिंदी और इंग्लिश में किस प्रकार लिखे या बोले जाते है और Family Relationship Name की लिस्ट देखे व रिश्तों के नाम के बारे में अनेक जानकारी हिंदी और इंग्लिश में

दुनिया में जब भी कोई जन्म लेकर आता है तो यहां पर एक परिवार के अंतर्गत ही उसका पालन पोषण होता है और उस संयुक्त परिवार में बहुत से लोग पाए जाते हैं जिनका अलग-अलग रिश्ता होता है और भारतीय संस्कृति में रिश्तो को काफी महत्व दिया जाता है ऐसे में उन्हें अलग-अलग नाम से संबोधित करके बुलाया जाता है हालांकि बहुत से लोगों को उन रिश्तो के बारे में पता नहीं होता इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको रिश्तो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताने का कार्य करेंगे जिससे आप भी आसानी से अपने परिवार में उन रिश्तों की अहमियत समझ सके और उनके बारे में आपको बेहतर तरीके से जानकारी भी हो सके।

रिश्तों के नाम के बारे में जानकारी

जब हम किसी संयुक्त परिवार में रहते हैं तो वहां पर बहुत से लोग होते हैं और ऐसे में उन सभी लोगों का अलग-अलग नाम और रिश्ता होता है जिससे हमें यह ज्ञात हो पता है कि उनसे हमारा किस प्रकार का संबंध है यदि आपके रिश्तों के नाम के बारे में जानकारी नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Family Relationship Name हिंदी और इंग्लिश में बताने का कार्य करेंगे जिससे आप भी रिश्तो की अहमियत को समझ कर बेहतर तरीके से निभाने का कार्य कर सके।

Family Relationship Name
Family Relationship Name

यह भी पढ़े:- जंगली जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Family Relationship Name in Hindi & English

अब हम आपके रिश्तों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताने का प्रयास करने जा रहे हैं जिसकी सूची हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित कर रहे हैं।

Family Relationship Name List-1

रिश्तों के नाम हिंदी में Relationship Name in English
पिताFather
माताMother
दादाGrand Father (Father’s Father)
दादीGrandMother (Father’s Mother)
नानाGrand Father (Mother’s Father)
नानीGrandMother (Mother’s Mother)
भाईBrother
बड़ा भाईElder Brother
छोटा भाईYounger Brother
बहनSister
बड़ी बहनElder Sister
छोटी बहनYounger Sister
चचेरे भाई /बहनCousin
चाचाUncle
चाचीAunty
बेटाSon
बेटीDaughter
पोता/नातीGrandson
पोती/नातीGranddaughter
भतीजा/भांजाNephew
भतीजी/भांजीNiece

यह भी पढ़े:- सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने

Family Relationship Name List-2

मामा/मौसाMaternal Uncle
मामी/मौसीMaternal Aunty
दामादSon in law
बहुDaughter in law
पतिHusband
पत्नीWife
सांसMother in law
ससुरFather in law
साला/देवरBrother in law
साली/ननदSister in law
मंगेतरFiance
भाभीBrother’s Wife
बहनोईSister’s Husband
ममेरी बहनMother’s Brother Daughter
ममेरा भाईMother’s Brother Son
मौसेरा भाईMother’s Sister Son
मौसेरी बहनMother’s Sister Daughter
नंदोईSister’s Husband
जेठानीElder Brother’s Wife
देवरानीYounger Brother’s Wife

Family Relationship Name List-3

यह भी पढ़े:- मसालों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

सौतेला बापStep Father
सौतेली मांStep Mother
सौतेला भाईStep Brother
सौतेली बहनStep Sister
सौतेला बेटाStep Son
सौतेली बेटीStep Daughter
गोद लिया बेटाAdopted Son
गोद ली बेटीAdopted Daughter
प्रेमीLover
प्रेमिकाGirl Friend
जीवनसाथीSpouse
सम्बन्धीRelative
सगाOwn
मित्रFriend

Leave a comment