टीआरपी क्या होती है और कैसे Calculate करते हैं – TRP Full Form हिंदी में

TRP Kya Hoti Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट की गणना कैसे होती है व इसका कैसे पता लगाया जाता है

आज के समय में लगभग सभी घरों में टेलीविजन मौजूद है चाहे शहर हो या गांव हर जगह टेलीविजन का प्रसारण बहुत ही आसानी से किया जा रहा है जब से डिश टीवी का चलन बढ़ा है तबसे इन प्रसारण ओं में वृद्धि देखने को मिली है क्योंकि जो प्राइवेट कंपनियां टेलीविजन पर चैनल मुहैया करा देती हैं वह आमतौर पर सरकारी प्रसारण के द्वारा नहीं कराया जाता है क्योंकि दोनों में ही क्वालिटी का फर्क देखने को मिलता है आज के समय में बहुत लोगों का अपना मनपसंद चैनल होता है

कोई धारावाहिक देखता है तो कोई फिल्में तो कोई न्यूज़ का शौकीन होता है परंतु क्या आपको पता है कि इनकी प्रसिद्धि कैसे होती है इनकी प्रसिद्धि का जो पैमाना होता है वह टीआरपी(TRP) से मापा जाता है आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको टीआरपी के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे तथा यह भी बच लाएंगे किसको मापने का पैमाना क्या होता है।

TRP क्या है?

जैसा कि आपको पता होगा कि वर्तमान समय में टेलीविजन का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है तथा बहुत से ऐसे चैनल है जिन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्धि हासिल कर ली है उन चैनलों के माध्यम से बहुत से ऐसे ग्राहक उनकी ओर आकर्षित होते हैं जिससे उनकी टीआरपी बढ़ती है अब टीआरपी क्या होता है यह हम आपको बताते हैं TRP का मतलब होता है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट(Television Rating Point), जो कि किसी भी चैनल के द्वारा प्रसारण किया गया शो धारावाहिक न्यूज़ फिल्में आदि उस चैनल की प्रसिद्धि पर निर्भर होती है की उसे कितने लोग पसंद करते हैं तथा किन किन लोगों ने कितने समय तक उस चैनल को देखा है जिसके माध्यम से सभी चीजों को कैलकुलेट कर कर अंत में एक रेटिंग पॉइंट तैयार किया जाता है जिसे टीआरपी कहते हैं। जिसे लेकर भारत में चैनलों के बीच काफी ज्यादा होड़ मची रहती है।

TRP Kya Hai
TRP Kya Hai

यह भी पढ़े: Normal TV को Smart TV कैसे बनाएं

टीआरपी(TRP) किस प्रकार मापा जाता है?

आज के समय में सभी चैनलों को अपनी टीआरपी(TRP) बढ़ाने की होड़ मची रहती है परंतु क्या आपको पता है कि यह किस प्रकार मापी जाती है इस को मापने के लिए कुछ दायरा निर्धारित किया जाता है जिसके अंतर्गत थी इन्हें मापने का कार्य किया जाता है इस को मापने के तरीके के बारे में बात करें तो यह कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर People Meter द्वारा Setup Box स्थापित करके एक Frequency सेट की जाती है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि मौजूदा समय में उस क्षेत्र में कितने लोगों के द्वारा किन किन Channel को देखा जा रहा है तथा कितनी देर के लिए देखा जा रहा है

जिसके बाद अंतिम में उनके समय तथा उस चैनल को देखने वालों की संख्या को Calculation करके TRP मापी जाती है जिसके द्वारा किसी भी चैनल को वह प्रदान कर दी जाती है जोकि बहुत चुनिंदा ही जगहों पर ऐसा किया जाता है।

यह भी पढ़े: Mobile को TV Remote कैसे बनाये

भारत में सबसे ज्यादा TRP वाले Channel

यदि बात भारत की की जाए तो भारत की जनसंख्या लगभग डेढ़ सौ करोड पहुंच चुकी है जो कि विश्व में दूसरी सबसे सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश माना जाता है जितनी अधिक जनसंख्या है उतना ही अधिक चैनलों को देखने वाले कस्टमर भी भारत में आपको मिलेंगे निम्नलिखित हम आज आपको अारेख के द्वारा उन टॉप 10 चैनलों के बारे में बताएंगे जो भारत में टीआरपी के मामले में सर्वश्रेष्ठ रैंक पा चुके हैं जिसके द्वारा उन्हें अत्यधिक प्रसिद्धि मिल गई है:

टीआरपी रैंकचैनल नामचैनल की भाषाटीआरपी न०
1सन टीवीतमिल2774.35
2स्टार मातेलुगु2514.17
3स्टार उत्सवहिंदी2511.47
4स्टार प्लसहिंदी2437.80
5ढींचक चैनलहिंदी1843.57
6स्टार विजयतमिल1775.04
7सोनी सबहिंदी1755.65
8कलर्सहिंदी1625.07
9जी टीवीहिंदी1590.20
10जी कन्नड़कन्नड़1584.66

Leave a comment