बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र | Sister Marriage Leave Application

बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे और बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीका क्या है एवं Sister Marriage Leave Application In Hindi

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप किसी स्कूल,संस्था,बैंक,प्राइवेट कंपनी या फिर किसी सरकारी विभाग में पोस्ट पर तैनात है और आप पिछले कई वर्षों से अपने कार्य को कर रहे हैं ऐसे में अचानक आपके घर परिवार या रिश्तेदार में किसी खास प्रोग्राम का का इंतजाम हो जैसे मान लेते हैं आने वाले गत दिनों में आपकी बहन की शादी हो और उसके लिए आपको अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बहन की शादी मे घर जाने के लिए अपने प्रधानाचार्य या शाखा प्रबंधक से अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र लिखना होता है इस प्रकार आज हम आपको नीचे लिखे इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे की और विस्तार पूर्वक अंत तक पूरा पढ़ना होगा

Bahen Ki Shadi Ke Liye Avkash Lene Hethu Avedan Patra लेने हेतु आवेदन पत्र

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब भी किसी व्यक्ति द्वारा कोई आवेदन पत्र लिखा जाता है तो इसका मुख्य कारण उसके घर परिवार या रिश्तेदार से संबंधित घरों मे कुछ खास प्रोग्राम होने की वजह होती है यदि व्यक्ति किसी स्कूल,संस्था,प्राइवेट तथा सरकारी ऑफिस में कार्य कर रहा हो और व्यक्ति के बहन की शादी हो तो व्यक्ति को छुट्टी लेने के लिए अपने प्रधानाचार्य या शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखना होता है इसके बाद ही व्यक्ति को छुट्टी मिल सकेगी ठीक इसी प्रकार आज हम आपको बताएंगे की यदि आपके बहन की शादी हो और आपको शादी के लिए अवकाश चाहिए हो तो आप अपने अॉफिस प्रबंधक को अपनी बहन की शादी मे जाने के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे

बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र
Sister Marriage Leave Application

यह भी पढ़े: क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हो या फिर कहीँ प्राइवेट या सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं तो आपको अपनी बहन की शादी के मे अवकाश लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना ही होगा स्कूल,कॉलेज या किसी महाविद्यालय के छात्र हैं तो आपको वहाँ के प्रधानाचार्य या HOD के नाम आवेदन पत्र लिखना होगा और या फिर आप किसी प्राइवेट या सरकारी विभाग में नौकरी कर रहे हैं तो वहां पर आपको वहां के जो भी प्रबंधक या फिर सीईओ होते हैं उनके नाम पर Application लिखा जाता है जिसके बाद ही आपको बहन की शादी के लिए छुट्टी प्रदान की जायेगी

Sister Marriage Leave Application कैसे लिखे

Sister Marriage Leave Application Demo – 1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ बड़ौदा

पिलीकोठि,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार सिंह आपके पिलीकोठि ब्रांच का होमगार्ड हूं जो पिछले 5 वर्षों से लगातार कार्यरत हूं परंतु आज मै आपको अपनी स्थित से अवगत करना चाहता हूं कि आने वाले गत दिनों मे मेरी छोटी बहन की शादी है जिससे कि मैं बड़ा भाई होने के नाते अपनी छोटी बहन की शादी की जिम्मेदारी समझता हूं जिससे कि मुझे अपनी बहन की शादी में अपना योगदान देने के लिए घर जाना आवश्यक समझता हूं इस प्रकार मुझे दो दिनों कि छुट्टी लेनी होगी

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे इस परिस्थिति में 2 दिन के अवकाश जो दिनाक 20/10/2023 से 21/10/2023 तक देने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका शुभचिंतक

राकेश कुमार सिंह

कर्मचारी संख्या:054111

पद:होमगार्ड

मोबाइल:9336****33

दिनांक:19/10/2023

यह भी पढ़े: फीस माफी की एप्लीकेशन

Sister Marriage Leave Application Demo – 2

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

नेशनल इंटर कॉलेज

पीलीकोठी, गोलगड्डा,

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अकबर अली आपके स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं और मैं हमेशा से अपनी कक्षा में लगभग 80% कि उपस्थिति रही है मैं कक्षा में अनुपस्थित रहना अपना दुर्भाग्य समझता हूं इस प्रकार मै हमेशा से अपनी कक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होता आया हूं परंतु वर्तमान समय में मेरे सामने कुछ बड़ी चुनौती आ गई है वो यह है कि मेरी बड़ी बहन की गत दिनों में शादी होने वाली है मैं एक भाई के रिश्ते के नाते अपनी बहन की शादी में उपस्थित होना अनिवार्य समझता हूं जिस कारणवश मैं दिनाक 20/10/23 se 22/10/23 तीन दिन तक कक्षा में अनुपस्थित रहूंगा

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मुझे 20/10/23 से 22/10/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें जिससे कि मैं अपने भाई होने का फर्ज निभा सकूं और इस प्रार्थना पत्र के साथ ही मैंने अपनी बहन की शादी के कार्ड भी संलग्न की है जिससे आपको संतुष्टि हो सके।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

अकबर अली

कक्षा 11B

रोल नंबर 103

दिनांक:19/10/2023

FAQs
एक बैंक होमगार्ड को छुट्टी लेने के लिए किसके नाम पर आवेदन पत्र लिखना होगा?

यदि बैंक होमगार्ड को छुट्टी लेनी है तो उसके लिए आपको बैंक शाखा प्रबंधक के नाम पर आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी लेनी होगी

स्कूल के छात्र छात्राओं को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र किसको लिखना होगा?

यदि किसी छात्र या छात्रा को अपने स्कूल से किसी कारणवश छुट्टी लेनी हो तो वह अपने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी के लिए निवेदन करें

कोई सरकारी विभाग में कार्य करने वाला व्यक्ति छुट्टी लेने के लिए किसको प्रार्थना पत्र लिखेगा?

यदि कोई व्यक्ति सरकारी विभाग में किसी पद पर तैनात है और वह किसी वजह से छुट्टी लेना चाहता है तो उसको अपने विभाग के सीनियर अधिकारी को आवेदन पत्र लिखकर देना होगा

बीमारी के नाम पर छुट्टी लेने के लिए क्या प्रूफ देना होगा?

यदि आप किसी स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी प्राइवेट या सरकारी विभाग में जॉब कर रहे हैं और आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो आप डॉक्टर से अपनी बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर प्रार्थना पत्र के साथ जमा करें

Leave a comment