सी.आई.एस.एफ. (What Is CISF) क्या है और CISF फुल फॉर्म क्या है?

CISF Kya Hai और सीआईएसएफ फुल फॉर्म क्या है एवं भर्ती की योग्यता सैलरी, कार्य, पात्रता, चयन प्रक्रिया व पाठ्यक्रम क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

सीआईएसएफ(CISF) की फुल फॉर्म  CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE  है। इसको हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहा जाता है 15 जून 1983 को एक अन्य अधिनियम द्वारा  CISF को बाद में भारतीय गणराज्य का एक शास्त्रीय बल बनाया गया था। इसकी स्थापना 1969 में की गई थी इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित है। इसकी वर्तमान सक्रियता 143871 कर्मियों की है। इसका काम है कि यह सरकारी इमारतें, दिल्ली मेट्रो और हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करता है। सीआईएसएफ एक आर्गेनाईजेशन है जिससे पैरामिलिट्री फोर्स कहा जाता है जो हवाई अड्डे ,जल अड्डे के लिए बनाया गया है। सीआईएसएफ आपदा प्रबंधन के लिए प्रमुख भूमिका निभाता है। आपदा प्रबंध पाठ्यक्रम के लिए कर्मियों को NIS से हैदराबाद  भेजा जाता है सीखने के  लिए।

CISF के कार्य

 सरकारी जगहों की सुरक्षा

CISF का कार्य है कि यह पूरे देश को सुरक्षा प्रदान करता है। सीआईएसएफ सुरक्षा तीन अंधी योगिक इकाइयां, सरकारी बुनियादी ढांचे, परमाणु ऊर्ज,  अंतरिक्ष थानो,  तेल क्षेत्रों और रिफाइनरी प्रमुख बंद करो। थर्मल प्लांट और भारतीय मुद्रा के उत्पादन करने वाले करंसी नोट प्रेस CISF द्वारा सुरक्षित है। यह हवाई अड्डों  जल  अड्डो, मेट्रो रेल यात्री, सरकारी कार्यालय, ताजमहल ,लालकिला ,न्यूक्लियर पावर प्लांट  और इसरो आदि को सुरक्षा। भारी मात्रा में प्रदान करता है।

 CRPF का फुल फॉर्म क्या है

CISF Kya Hai
CISF Kya Hai

प्राइवेट सेक्टर की सुरक्षा

 25 फरवरी 2009 में CISF ने। प्राइवेट और कॉरपोरेटिव प्रधानों को सुरक्षा देने का बिल पास किया था यह बिल राज्यसभा में 19 फरवरी और लोकसभा में 25 फरवरी को पास हुआ था। इसकी एक और स्थापना थी कि यह सुरक्षा इंफोसिस मतलब बेंगलुरु में प्रदान की जाए सीआईएसएफ ने सुरक्षा देनी शुरू कर दी इंफोसिस को 21 अप्रैल 2011 से।

 सरकारी और प्राइवेट दोनों की सुरक्षा

 सी आई एस एफ। हर यूनिवर्सिटी कॉलेज और स्कूलों को भी सुरक्षा देने का प्रबंध करता है। यह बैंक को को स्कूलों को और कॉलेजेस को सुरक्षित रखता है।

  सीआईएसएफ में करियर

 CISF में पहले जरूरत होती है असिस्टेंट कमांडेंट, की सब इंस्पेक्टर ,असिस्टेंट ,सब इंस्पेक्टर , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, ड्राइवर, ट्ट्रेडमैन। सीआईएसएफ में सबसे ज्यादा जरूरत कॉन्स्टेबल और ट्रेडमैन। कर्मचारी की होती है। सीआईएसएफ में हर समय विमान पत्र निकलते रहते हैं CISF में भर्ती होने के लिए कुछ शर्तें होती हैं। आइए जानते हैं वह शर्तें क्या है?

 CISF में भर्ती होने के लिए शिक्षा, आयु सीमा, मेडिकल चेकअप जरूरी होता है।

 शिक्षा:

 CISF में भर्ती होने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास करना है। कोई भी व्यक्ति जो दसवीं और बारहवीं करा हुआ हो वह भर्ती हो सकता है।

 आयु सीमा:

 CISF में भर्ती होने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष की होनी चाहिए।

 एससी, एसटी। कि 30 साल में भी भर्ती हो सकती है। क्योंकि एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट होती है।

 ओबीसी वाले 28 साल में भी भर्ती हो सकते हैं क्योंकि ओबीसी वालों को 3 साल की छूट होती है।

 मेडिकल चेकअप:

  सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए कुछ मेडिकल चेकअप कराने होते हैं इस में भर्ती होने के लिए कुछ चीजें जो जरूरी है नीचे दी गई है ध्यान से पढ़ें।

  •  लंबाई:  170 cm पुरुष,  157 cm महिला।
  •  छाती: 85 cm पुरुष।
  •  लंबी कूद: 12 ft पुरुष, 9ft  महिला।
  •  दौड़:  100 मीटर 16 सेकंड में। पुरुष

         100 मीटर 18 सेकंड में महिला।

CISF के लिए पात्रता

अगर आप CISF में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक योग्यता को पूरा करना होता हैं जो निम्न प्रकार से होता है.

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है
  • इसमें आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है
  • CISF आवेदन करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र होनी आवश्यक है
  • इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 10वी उत्तीर्ण होनी जरुरी हैं तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है |

 CISF की चयन प्रक्रिया

 सी आई एस एफ में भर्ती होने के लिए तीन चयन प्रक्रिया सबसे आकर्षक हैं। पहली आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार होने चाहिए। दूसरी आपका स्किल टेस्ट होता है उसे आप पार कर लेते हैं तो फिर तीसरे मैं  आपका। पद चुना जाता है।

  सीआईएसएफ के लिए पाठ्यक्रम

  • NUMERICAL ABILITY- 50 MARKS
  • GENERAL INTELLIGENCE AND REASONING- 50 MARKS
  • COMPREHENSION AND COMMUNICATION SKILLS- 50 MARKS
  • GENERAL AWARENESS AND PROFESSIONAL KNOWLEDGE- 50 MARKS
 CISF की सैलरी
  • Assistant sub inspectors: Rs 5200-20200 or Rs. 2800 grade pay
  • Intelligence officer: Rs.  9300-34800 or Rs 4600 grade pay
  • Hc Ministeral: Rs 5200-20200 or Rs 2400 grade pay
  • Head Constable: Rs 5200-20200 or Rs 2400 grade pay
  • Constable: Rs 5200-20200 or Rs 240 grade pay
CONCLUSION

 उम्मीद रखता हूं कि आपको मेरे आर्टिकल से CISF के बारे में जानकारी मिली होगी। कोशिश करूंगा कि आगे भी इसी तरह आपको इंफॉर्मेशन पहुंचाता रहूं।

1 thought on “सी.आई.एस.एफ. (What Is CISF) क्या है और CISF फुल फॉर्म क्या है?”

Leave a comment