Amazon Flex क्या है | रजिस्ट्रेशन कैसे करे और Amazon Flex से पैसे कैसे कमायें ?

Amazon Flex Kya Hai और अमेजॉन फ्लेक्स में रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं पैसे कैसे कमायें व डाउनलोड करने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

वर्तमान समय में दैनिक जीवन में ऐसी बहुत सी परिस्थितियां आती हैं जिनको सामना करने के लिए किसी भी व्यक्ति को फाइनैंशल तौर पर मजबूत होना पड़ता है इसीलिए आज के समय में यह देखा जाता है कि हर कोई अपने जॉब या बिजनेस के साथ साथ कुछ अलग से भी Part Time Job जरूर करता है इससे या उसकी उपरी इनकम का स्रोत माना जाता है जो कि उसके दैनिक जीवन में काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता है इसके लिए बहुत से ऐसे तरीके हैं

जोकि आज के समय में लगभग सभी जगहों पर हर व्यक्तियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है उन्हीं में से एक है अमेजॉन फ्लेक्स एक प्रकार का अमेजॉन की तरफ से शुरू किया गया पार्ट टाइम जॉब ऑफर है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति प्रति घंटे 100 से डेढ़ सौ रुपए कमा सकता है तो आइए Amazon Flex के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी दें।

Amazon Flex Kya Hai?

देश की सबसे बड़ी E Commercial Company Amazon में एक ऐसे जॉब की शुरुआत की है जिससे आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने समय का सही सदुपयोग करके आसानी से प्रति घंटे 100 से डेढ़ सौ रुपया कमा सकता है उसके लिए वह अमेजॉन कंपनी की तरफ से जो भी उपभोक्ता कोई समान बुक करता है उसकी डिलीवरी करने का कार्य होता है अमेजॉन फ्लेक्स के माध्यम से वाह उपभोक्ता तक delivery कराया जाता है इससे Amazon Flex को ज्वाइन करने वाले व्यक्ति यदि दिन के 5 घंटे कार्य कर लेते हैं तो उन्हें 600 से ₹800 प्रतिदिन बच जाता है। आमतौर की भाषा में अगर हम बताएं तो अमेजॉन की तरफ से जो भी प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होती है वह अमेजॉन फ्लेक्स के अंतर्गत कोई व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर आता है तो उसके ही द्वारा किया जाता है।

Amazon Flex
Amazon Flex

यह भी पढ़े: अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अमेजॉन फ्लेक्स का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जैसा कि आपको पता है कि वर्तमान समय में अमेजॉन कंपनी विश्व की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी में गिनी जाती है और यह हमेशा से ही अपने कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं का अच्छा ख्याल रखते हैं इसके साथ-साथ इसने वर्तमान समय में Amazon Flex जैसे  प्रोग्राम का आगाज किया है जो कि उपरोक्त आपको बताया गया है इस व्यवस्था के शुरुआत करने का मुख्य उद्देश हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • किसी भी व्यक्ति जोकि अलग से पार्ट टाइम जॉब करना चाहता है उसके लिए यह एक अच्छा इनकम का स्रोत बन कर सामने आया है।
  • आज के समय में बेरोजगारी को देखते हुए छोटे लेवल पर ही सही लेकिन अमेजॉन ने यह रोजगार बढ़ाने का कार्य किया है।
  • अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी सिस्टम को मजबूत एवं सुचारु रुप से चालू रखने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई।
  • स्कूलों अथवा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका बनकर सामने आया है जिससे वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ अलग तरीके से पार्ट जॉब कर सकते हैं।

अमेजॉन के लाभ क्या है

Amazon की तरफ से अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम को लॉन्च करना किसी भी व्यक्ति के लिए लाभ का कार्य माना गया है क्योंकि इसमें जुड़ने वाले व्यक्ति को इससे काफी ज्यादा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है निम्नलिखित हम इसका कुछ लाभ आपको बता रहे हैं।

  • Amazon flex प्रोग्राम से जुड़ने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन 700₹ से ₹800 कमाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
  • इसके साथ साथ अमेजॉन अपने इस प्रोग्राम में जुड़ने वाले व्यक्तियों को दुर्घटना बीमा प्रदान करता है जोकि बहुत कम ही जगहों पर दिया जाता है।
  • इसके लाभ में सबसे बड़ी बात यह है की यह कार्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर डिपेंड करता है कि वह किस समय डिलीवरी का कार्य कर सकता है इसके लिए कोई समय बाधा नहीं रखी गई है।
  • पेमेंट का सीधा माध्यम आपके Bank Account में Transfer करना है जो कि प्रत्येक हफ्ता आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़े: JioMart Distributor

Amazon Flex में कैसे कार्य करते है?

यदि कोई व्यक्ति अमेजॉन फ्लेक्स में जुड़ता है तो उसे सबसे पहले अपने Area Select करना होगा जहां पर वह Product की डिलीवरी करना चाहता है उसके बाद वह Delivery Station पर जाकर जितने भी प्रोडक्ट हैं उन्हें Collect कर के फिर कई जगहों पर जाकर उन प्रोडक्ट की अपने स्पेयर टाइम जैसे कि खाली समय में डिलीवरी कर सकता है यदि उन डिलीवरी पर Cash की सुविधा उपलब्ध है तो वह उसे भी कलेक्ट कर सकता है यह सभी कार्य आपके मोबाइल में उपलब्ध Amazon Flex App के माध्यम से किया जाएगा जिसमें आपके डिलीवरी की सारी जानकारियां उपलब्ध रहेगी।यदि आपने दिन में तीन चार घंटे ही कार्य किए तो भी आपको 400 से ₹500 आसानी से प्राप्त हो जाएंगे यानी महीने के तौर पर आपको 12000 से ₹15000 प्राप्त हो जाएंगे जो कि एक पार्ट टाइम जॉब के लिए काफी बेहतर माना जाता है।

Amazon Flex डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप भी अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर अवसर होगा तथा उसके साथ साथ आपको एक अच्छा पार्ट टाइम जॉब भी प्राप्त हो जाएगा निम्नलिखित हम Amazon Flex से जोड़ने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से इसमें जुड़कर एक बेहतरीन रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको गूगल के द्वारा अमेजॉन फ्लेक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  •  जब आप उपरोक्त Link पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Form Format खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको निम्नलिखित बताई गई कुछ निजी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

1.First Name

2.Last Name

3.Town/City

4.Pincode

5.Mobile Number

6.Email ID

7. Vehicle Info

  • उपरोक्त बताई गई सभी जानकारियां जब आप भली-भांति दर्ज कर देंगे तो उसके बाद आपको नीचे GET THE APP पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Amazon Flex App Automatically डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल में अमेजॉन फ्लेक्स ऐप को पूर्ण रूप से इंस्टॉल कर लेना होगा तथा उसे ओपन करके आपको Sign In With Amazon Flex पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप अपने अमेजॉन ऐप से इसे अटैच करेंगे तो आपका यूजर नेम और पासवर्ड Sign In हो जाएगा।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे Where Do You Want Delivery का विकल्प पूछा जाएगा जिसमें आपको Please Select a Region पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको City List दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने मनपसंद के हिसाब से उसे चुनना होगा तथा Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज फिर से ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपसे कुछ जरूरी डिटेल पूछी जाएगी जो कि निम्नलिखित प्रकार की होंगी।

1.Age(Above 18+)

2.Bank Account D

3.Pan Card Details

4.Driving Licence Details

5. Vehicle Type

  • उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेज यदि आपके पास होंगे तो ही आप Amazon Flex के लिए जॉब करने हेतु पूर्ण माने जाएंगे।
  • अब उसके बाद अब उसके बाद आपसे अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम के कुछ Term & Condition दिखाए जाएंगे जिसे पढ़कर आपको Agree पर क्लिक करना होगा तथा उसके बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा।
  • बिल्कुल Last Stage पर आपसे About You कि कुछ Basic Details मानी जाएगी तथा उसके साथ-साथ आप से GST,TAX आदि का भी विवरण मांगा जाएगा इन सभी चीजों को पूरा करने के बाद अंत में आप अमेजॉन फ्लेक्स से आसानी से जुड़कर कार्य कर सकेंगे।

Leave a comment