बैंक में खाता कैसे खोले- Bank Account खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, फॉर्म भरे

Bank Account Kya Hota Hai और बैंक में खाता कैसे खोले एवं बैंक में खाता खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए एवं एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी में बैंक का एक अहम केदार देखने को मिलता है क्योंकि अब ज्यादातर कार्य हमारे बैंक के माध्यम से ही होते हैं पैसा निकालना पैसा डालना सैलरी बिजली के लिए सब चीजें अब हम बैंक के माध्यम से ही करते हैं ऐसे में आज भी बहुत लोग ऐसे हैं जिनका बैंक में खाता नहीं है और उन्हें खाता कैसे खोलते हैं इसकी जानकारी भी नहीं होते तो आज इस Article के माध्यम से हम बैंक में खाता कैसे खोलें तथा Bank Account खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे जिससे यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खुलवाना चाहता है तो यह लेख उसके लिए उपयोगी साबित हो Bank Account से संबंधित कुछ जानकारियां प्रदान करते हैं

Bank Account kya hota hai?

जब भी आप किसी सरकारी संस्था या निजी संस्था में कार्य करते हैं तो वहां पर आपका Bank Account मांगा जाता है जिसमें आप का वेतनमान भेजा जाता है ठीक उसी प्रकार आपके अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए Bank Account का सहारा लेना पड़ता है जहां पर आपका रुपया सेफ्टी से रखा हुआ होता है इसलिए आज के समय में बैंक अकाउंट का होना अति आवश्यक माना जाता है क्योंकि इसके द्वारा बहुत तेज थी कार्य ऑफलाइन माध्यम से ना होकर ऑनलाइन माध्यम से होते हैं और यह सिर्फ बैंक के द्वारा ही निश्चित हो पाता है जब भी आपको कहीं दूसरी जगह पैसा भिजवा ना होता है तो आप अपने बैंक के माध्यम से उस पैसे को Transfer कर लेते हैं इसलिए हर कोई अब बैंकों में अपना Bank Account आसानी से खुलवा रहा है

Bank Account Kaise Khole
Bank Account

यह भी पढ़े: SBI Bank Account ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

Bank Account के कितने प्रकार होते है?

यदि बैंकों में खुलने वाले Bank Account की बात करें तो यह तीन प्रकार के होते हैं जिनमें से पहला बजट खाता, दूसरा चालू खाता तथा तीसरा ऋण खाता होता है जोकि अपने अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यों के लिए जाने जाते हैं यदि आप किसी बड़े कार्य के लिए खाता खुलवा रहे हैं तो उसमें आपको बचत खाता खुलवाना होगा वहीं यदि किसी निजी का कार्य के लिए खाता खुलवा रहे हैं उसके लिए आपको चालू खाता खुलवाना होगा तो आइए निम्नलिखित हम आपको सभी खातों की जानकारी विस्तृत से देते हैं।

बैंक अकाउंट के प्रकार की विस्तृत जानकारी

अब हम आपको Bank Account  के तीनों प्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Saving Account (बचत खाता)

जब भी आप किसी निजी कार्यों के लिए अपनी राशि को Bank में सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उस समय आपको बचत खाता खुलवाने की जरूरत पड़ेगी इस खाता के माध्यम से Account Holder जब बैंकों में रुपया जमा करता है तो उसे बैंक की तरफ से निर्धारित ब्याज भी प्रदान किया जाता है जोकि लगभग 2% से 6% तक हो सकता है कहीं-कहीं बैंकों में यह प्रतिशत कुछ अलग भी होते हैं। इसलिए आपको वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Saving Account ही देखने को मिलेगा।

Current Account (चालू खाता)

जब किसी भी व्यापारी के द्वारा व्यापार किया जाता है तो उस समय व्यापारी को किसी एक Bank Account की जरूरत पड़ती है ऐसे में वह बैंकों में जाकर Current Account यानी चालू खाता खुलवा ता है चालू खाता के द्वारा व्यापारी प्रतिदिन लाखों रुपए का लेनदेन आसानी से कर सकता है क्योंकि चालू खाते में किसी भी प्रकार की कोई Limit नहीं निर्धारित की जाती परंतु बचत खाते में कुछ Limit निर्धारित कर दी जाती है इस खाते की एक दिक्कत यह है कि व्यापारी के द्वारा जमा किए गए धन पर उसे किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं प्राप्त होता।

Credit Account (ऋण खाता)

ये अकाउंट एक प्रकार का ऋण खाता होता है जिस पर Account Holder से बैंक के द्वारा ब्याज प्राप्त किया जाता है इस प्रकार के अकाउंट को खुलवाने के लिए कुछ Documents भी बैंक में Security के तौर पर जमा करना होता है तथा इसकी कुछ सीमा भी निर्धारित की जाती है यदि आप उस निर्धारित सीमा के अंदर चाहे तो आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं इस Account की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे व्यापारी किसान फिर कोई भी अन्य व्यक्ति आसानी से इसके द्वारा ऋण प्राप्त कर सकता है।

Bank Account से संबंधित विशेष जानकारी

बैंक में जब आप Bank Account खुलवाने जाते हैं तो उसके लिए आपको के प्रकार की चीजों को तथा जानकारियों को विशेष तौर पर ध्यान देना होता है तो यह निम्नलिखित हम कुछ जानकारियां आपसे साझा करते हैं।

  • Current Account खुलवाने के लिए आपको एक निश्चित राशि को अपने खाते में हमेशा रखे रहना है।
  • Saving Account में किसी भी प्रकार की कोई भी निश्चित राशि निर्धारित नहीं की गई है ऐसे में आप जब चाहे पैसा डाल सकते हैं और पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
  • जब भी आप के Credit Card के माध्यम से Shopping करते हैं तो ऐसे में आपको एक निश्चित समय पर उन पैसों को ब्याज सहित बैंक को लौट आना पड़ता है।
  • सभी प्रकार के खाते को खोलने के लिए बैंकों में कोई दस्तावेजों की भी मांग की जाती है जोकि अनिवार्य होते हैं
  • बैंकों में लेने जाने वाला निर्णय मैनेजर के ही अधीन होता है और आपके Bank Account से लेकर सभी प्रकार के व्यवस्था बैंक मैनेजर के द्वारा ही व्यवस्थित की जाती है

यह भी पढ़े: कार्डिंग (CARDING) क्या है

Bank Account खोलने के लिए अनिवार्य दस्तावेज

किसी भी प्रकार के Bank Account को खोलने के लिए बैंकों की तरफ से कुछ Documents की भी मांग की जाती है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Passport Size Photo
  • Electricity bill
  • Voter ID Card
  • Affidavit

बैंक में खाता कैसे खोले?

किसी भी बैंक में जब आप Bank Account खुलवाने के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले बैंक की तरफ से एक Form प्रदान किया जाता है जिससे आपको अच्छी तरीके से भरना होता है तथा उस फॉर्म के साथ आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करके जमा करना होता है वह निम्नलिखित हम आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं इसका तरीका बताते हैं।

  • सबसे पहले आपको बैंक में जाकर Bank Account खोलने का Form मानना होगा जो कि बिल्कुल निशुल्क होता है।
  • उस Form को भरने के लिए आपको प्राया नीली है कालेपन का ही प्रयोग करना होगा तथा उसे भली-भांति अच्छे से भरना होगा।
  • अब उस फोन में आपको अपनी निजी जानकारियां Submit करनी होगी जैसे अपना नाम पिता का नाम पता है स्थाई पता जन्म तिथि मोबाइल नंबर Nominee Name खाते का प्रकार आदि जानकारियां आपको बहुत ही सावधानी से एवं सटीक भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको उस Form में जहां-जहां Signature के लिए बोला जाएगा वहां वहां आपको सिग्नेचर कर देना होगा
  • अब आपको फॉर्म पर अपनी फोटो को चिपकाना होगा तथा अपने सभी दस्तावेजों को उस Form के साथ संलग्न कर लेना होगा
  • एक बात का विशेष ध्यान रखें सभी दस्तावेजों पर अपना Signature जरूर करें
  • उसके बाद आपका अपने Form को बैंक कर्मचारी के पास ले जाना होगा तो वहां पर उसे चेक करवा कर जमा कर देना होगा
  • इस तरह आपका Bank Account आसानी से खुल जाएगा तथा 24 घंटे के भीतर ही आपको आपके Passbook प्रदान कर दी जाएगी।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के Article के माध्यम से हमने आपको Bank Account से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है और किस तरह बैंक में जाकर बैंक अकाउंट को ओपन कराया जाता है इसका भी तरीका आपको हमने बताने का प्रयास किया तथा इसके साथ ही साथ हमने आपको सभी प्रकार के Bank Account के बारे में विशेष रूप से जानकारियां भी प्रदान की हम आशा करते हैं कि या Article आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment