ई पैन (ePan Card) कार्ड कैसे डाउनलोड करें- डाउनलोड पैन कार्ड सॉफ्ट कॉपी हिंदी में

ePan Card Kya Hai और ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें एवं सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है तथा इसे कैसे उपयोग किया जाता है

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसको आप भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि अब बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और इसके अलावा जिन लोगों की आय इनकम टैक्स छूट की सीमा से ज्यादा है उनके लिए भी पैन नंबर होना अनिवार्य है। अप्रैल 2017 में टैक्स मामलों की देश के सबसे बड़ी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) संस्था द्वारा e-pan की सुविधा शुरू की गई थी। जिसके बाद सभी लोग जरूरत पड़ने पर अपने मोबाइल पर ही ईपेन की कॉपी डाउनलोड कर अपना कार्य कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से ePan Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यदि अगर आप भी अपना ही पैन कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

ई पैन क्या है?

ई पैन, पेन कार्ड की ही एक कॉपी है जो जरूरत आने पर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में पहले लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिसकी वजह से उनका समय और पैसे बहुत ज्यादा खर्च होते थे और पैन कार्ड आने में भी कम से कम 20 दिन का समय लग जाता था।

जिस कारण लोगों के बहुत सारे काम रुक जाते हैं। इसीलिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा बजट 2020 में यह घोषणा की गई कि पैन कार्ड तुरंत बनवाने की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। जिसके जरिए किसी को भी तुरंत E-PAN जारी होगा। ऑनलाइन कार्ड की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर कर अपना ई पेन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। ईपेन की सुविधा लोगों के लिए बहुत ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसे खोने का कोई झंझट नहीं है और बहुत ही कम चार्ज में आप इसकी कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आपको केवल 50 रुपए में इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

ePan Card Download
ePan Card Download

यह भी पढ़े: आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें 

पैन कार्ड का उपयोग

  • एक साल में 2.5 लाख से ज़्यादा ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।
  • यादीवाप कोई व्यापार या बिज़नेस करते हैं और आपका  टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका पैन जरूरी होता है।
  • 10 लाख से ज़्यादा अचल प्रॉपर्टी सेल करने पर पैन कार्ड की आवश्यकता होती हैं।
  • 5 लाख से ज़्यादा को कोई सामान खरीदने पर पैन जरूरी होता है।
  • बैंक अकाउंट खोलने पर और अकाउंट में 50000 रुपए जमा करने पर पैन जरूरी है।
  • 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी पैन की जरूरत होगी।
  • इसके अलावा म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है।
  • 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होता है।
  • नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम चल जाता है।

यह भी पढ़े: Pan Card क्या है 

UTITSL वेबसाइट से ई पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

UTITSL
UTITSL Website
  • उसके बाद आप UTITSL के होम पेज पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको ePan Card Download करने का एक लिंक पर क्लिक करना है।
ePan Card
ePan Card Download
  • इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां एक फार्म दिखाई पड़ेगा। आप इस फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियां सही सही भरें और फार्म सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको एक संदेश प्राप्‍त होगा। जिस पर आपको आधार नंबर के जरिये ई पैन डाउनलोड करने के बारे में बोला जाएगा। अब आप यहां YES बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक और फार्म दिखाई देगा। यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है और OTP अपने मोबाइल पर उसे प्राप्‍त करना है।
  • Get OTP के बाद मोबाइल से यह ऑटोमैटिक Reed हो जाएगा। लेकिन डेस्‍कटॉप में इसे भरने का ऑप्‍शन भी आता है।
  • अब आपको जो फार्म दिखाई देगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्‍चा भरें और फार्म सबमिट कर दें।
  • इस स्‍टेज में एक नया फार्म खुलेगा यहां आपको वैरीफिकेशन के तीन विकल्‍प नजर आएंगें। आप यहां ईमेल अथवा ओटीपी का विकल्‍प चुन सकते हैं। मेरी सलाह है कि आप यहां सिर्फ एसएमएस के जरिये आने वाले ओटीपी का ही विकल्‍प चुनें और फार्म सबमिट कर दें।
  • अब आपको Payment Process पूरा करने के लिये बोला जाएगा। यहां आपको PayU तथा Bill Desk में किसी 1 विकल्‍प को चुनते हुए Payment देना है।
  • आपका पेमेंट प्रोसेस जैसे ही पूरा होगा। तो आपको अपना ePan Card Download करने का विकल्‍प नजर आने लगेगा।
  • अब आपको सिर्फ अपना ई पैन डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना है।

Digilocker वेबसाइट से ई पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

EPan Card
Digilocker Website
  • क्लिक करने के बाद आपको साइन इन अथवा साइन अप का Option नजर आएगा।
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्‍टर नहीं हैं, तो आप Sign Up करें।
ePan Card Download
Sign UP
  • साइन अप के लिये सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Contiune पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो पेज खुले उसमें पूछी जा रही जानकारी भरें और आगे बढ़ें। इस तरह आपका साइन अप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • साइन अप करने के बाद Digilocker में Sign In करें।
ePan Card)
Sign In Account
  • साइन इन करने के बाद आपको Add Document पर क्लिक करना है और फिर अपना पैन नंबर डालना है।
  • इस तरह आपका पैनकार्ड डिजीलॉकर में Add हो जाएगा और आप इसे किसी भी समय घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अंतिम चरण में आपको Menu सेक्‍शन में Issued Document पर जाना है और फिर वहां दिखाई पड़ रहे ePan Download pdf फाइल पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • इस प्रकार आपको अपना ई पैन हासिल हो जाएगा।

NSDL Pancard online Download

NSDL Pancard online Download
NSDL Pancard online Download
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे एंक्लोजमेंट नंबर मांगा जाएगा और नीचे आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिसमें आपको ओटीपी भेजकर अपने आप को वेरीफाई कराना है।
  • वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपके सामने इ पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • अब आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें और अपने ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर ले।

UTI website पर ई पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ई पैन कार्ड डाउनलोड
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको  इसमें फैसिलिटी फॉर डाउनलोड ऑफ इ पैन कार्ड लिखा नजर आएगा।
  • जहां पर आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर देना है उसके नीचे आपको डेट ऑफ बर्थ डालनी है और उसके नीचे आपसे जीएसटी आया नंबर मांगा जाएगा।
  • अगर आपके पास है तो डाल दीजिए नहीं है तो छोड़ दीजिए उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और सबमिट करना है। उसके बाद दूसरे स्टेट में आपको ओटीपी प्रक्रिया से अपने आप को वेरीफाई कराना है।
  • वेरीफाई कराने के बाद आपको 8 का सफलतापूर्वक पेमेंट करना है। पेमेंट कंपलीट होने के बाद आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर देना है।
  • आपके ईमेल आईडी पर आपको ही पैन कार्ड भेज दिया जाएगा जिसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ डालकर पासवर्ड में अपने पैन कार्ड को ओपन करना है।
  • अब आपकी पैन कार्ड को प्रिंट निकाल सकते हैं।

Leave a comment