नर्स कैसे बने: Nurse Kaise Bane, जानें योग्यता, वेतन व कोर्स फ़ीस जानकारी हिंदी में

Nurse Kaise Bane और नर्स बनने के लिए क्या करना होगी एवं जानें इसकी योग्यता, वेतनमान व कोर्स फ़ीस जानकारी हिंदी में

जब भी कोई बीमारी या दुर्घटना होती है तो हम अपना रुख अस्पताल की तरफ मोड़ लेते हैं तथा वहां जाकर डॉक्टर से इलाज करा कर दवाई वगैरह लेते हैं परंतु क्या आपको पता है कि अस्पतालों में बहुत सी महिलाएं भी Staff के रूप में कार्य करती हैं और जो महिला डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीज की देखभाल में लगी रहती हैं उन्हें हम Nurse कहते हैं जिनके द्वारा ही मरीजों को प्रथम प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाता है और अस्पताल में बेहतर व्यवस्था वहां के मरीजों को प्रदान करने का भी जिम्मा एक नर्स का ही होता है और यदि देखा जाए तो Hospital में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी का कार्य Nurse का ही होता है और शायद यही कारण है को आज भी बहुत सी महिलाएं है जो एक नर्स के तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में भी जुड़ी हुई है।

Nurse Kon Hoti Hai?

किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल Clinic, Dispensary आदि में डॉक्टर के साथ मिलकर जो महिला कर्मी बीमार व्यक्ति का इलाज करने में मदद करती है तथा उसकी देखभाल करती है उन्हें ही हम Nurse के रूप में जानते हैं Nurse एक प्रकार से काफी जिम्मेदार भरा कार्य होता है जिसके ऊपर अस्पतालों में मरीजों की जिम्मेदारी होती है डॉक्टर अपने समय के हिसाब से मरीजों का इलाज करके चले जाते हैं परंतु नर्स वहां मौजूद रहकर बीमार मरीज की देखभाल में लगी रहती है यह काफी सम्मानित पद माना जाता है जोकि आज के समय में बहुत सी महिलाएं एवं लड़कियां Nursing के कोर्स करके बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी निजी अस्पतालों में नर्स के रूप में कार्यरत है।

Nurse
Nurse Kaise Bane

यह भी पढ़े: Ayurvedic Doctor Kaise Bane

नर्स के कार्य क्या होते है?

  • अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करने के लिए तथा उनको समय पर दवाई देने का कार्य Nurse का ही होता है।
  • डॉक्टर्स के साथ मिलकर Operation Theatre में सफल ऑपरेशन कराने के लिए नियुक्त रहना।
  • किसी भी Emergency मरीज का First Aid करना तथा उसे प्रथम उपचार के दौरान दवाइयां देना।
  • मरीजों का Body Checkup  के साथ-साथ उनकी परेशानियां सुनना तथा उसे डॉक्टरों तक पहुंचा कर उनके परेशानियों का हल निकालना।
  • अस्पताल में अपने विभाग को Manage करना तथा उसके अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों की समीक्षा करना।

नर्स(Nurse) कैसे बनते है?

आज के दौर में स्वास्थ्य विभाग में जो नर्सों की भर्ती होती है उसके लिए बहुत सी लड़कियां एवं महिलाएं एक सपना संजोए रहती हैं तथा नर्स की तैयारी में जुटी रहती हैं ताकि उनका भी नियुक्ति Nurse के तौर पर किसी अस्पताल में लग जाए यदि कोई महिला या लड़की स्वास्थ्य विभाग सेक्टर में जाना चाहती है तो उसके लिए सबसे अच्छा कार्य नर्स का ही माना जाता है क्योंकि या काफी सम्मानित एवं व्यवस्थित पद होता है निम्नलिखित हम आपको Nurse कैसे बनते हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

Nurse बनने के लिए योग्यता:

जैसा कि आपको पता होगा कि किसी ना किसी पद के लिए कुछ योग्यताएं जरूर मानी जाती है उसी प्रकार Nurse बनने के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Nurse बनने के लिए सबसे पहला जो चरण होता है वह,यह है कि आपको 12वीं Biology से पास करनी होगी वह भी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ।
  • उसके बाद आपको किसी अच्छे कॉलेज या फिर All India Level पर Nurse की जो प्रवेश परीक्षा होती है जिसे Paramedical Test कहते हैं उसे देना अनिवार्य माना जाता है।

यह भी पढ़े: B Pharma Kya Hai 

Nurse बनने का कोर्स:

वर्तमान समय में भारत में Nurse बनने के लिए तीन प्रकार के कोर्स को निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करने के बाद आप एक अच्छी नर्स बन के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में एक नर्स के तौर पर कार्य कर सकती हैं निम्नलिखित हम उन Course की बात करने जा रहे हैं जो 12वीं के बाद Nurse बनने के लिए कराए जाते हैं।

B.Sc Nursing

Bachelor of Science (Nursing) वर्तमान समय में Nurse बनने के लिए एक Graduate Level का Course होता है तथा इसे हम Degree Course भी कहते हैं यदि आप बीएससी नर्सिंग में Admission लेना चाहती हैं तो उसके लिए आपको 12वीं में Physics Chemistry Biology के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य माना जाता है यदि इसके फीस की बात करें तो यह दो अलग-अलग प्रकारों से निर्धारित की गई है यदि आप सरकारी स्कूलों में या कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर Admission लेती है तो वहां आपको 30 हजार से 60 हजार सालाना के तौर पर देना होगा वहीं यदि Private संस्था की बात करें तो वहां यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच सकता है।

General Nursing & Midwifery (GNM)

GNM एक प्रकार का Diploma Course होता है जोकि 3 वर्षों का होता है तथा उसके साथ-साथ इसमें 6 महीने की Training  प्रदान की जाती है एक प्रकार से सामान्य नर्सिंग का कार्य तथा दाई का कार्य करने के लिए कराया जाता है यदि यह कोर्स करने के लिए आप इच्छुक हैं तो उसके लिए आपको 12वीं में Physics, Chemistry, Biology से 50 फ़ीसदी अंकों के साथ प्राप्त करना होगा तथा उसके बाद आपको किसी भी निजी संस्था से यह Certificate Course आसानी से कर सकते हैं यदि फीस की बात की जाए तो या 20 हजार से 30 हजार के बीच में निर्धारित की गई है।

Auxiliary Nurse Midwifery (ANM)

यह कोर्स Nursing के क्षेत्र का सबसे निचले स्तर का होता है तथा यह भी एक प्रकार का Certificate Course यानी Diploma Course  होता है इसमें सामान तौर पर Nursing के साथ-साथ दाई का भी कार्य देखना पड़ता है इसकी शैक्षिक अर्हता से दसवीं तक निर्धारित की गई है यह कोर्स वर्तमान समय में सिर्फ महिलाओं के लिए ही माना जाता है यदि आप करना चाहती हैं तो आप किसी भी संस्था से आसानी से कर सकती हैं इस कोर्स की अवधि 2 साल तक निर्धारित की गई है तथा उसके बाद आपको 6 महीने की ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी यदि इसके फीस की बात करें तो यह ₹10 हजार से ₹15 हजार सालाना निर्धारित की गई है।

India’s Top Nursing College

वर्तमान समय में भारत के बहुत से ऐसे College है जहां पर Nursing की तैयारी कराई जाती है जो सर्वश्रेष्ठ Level पर Nursing के छात्राओं को तैयारी कर आते हैं निम्नलिखित हम उनमें से कुछ कॉलेजों की List प्रदान कर रहे हैं।

  • All India Institute of Medical Science(AIIMS),Delhi
  • Post Graduate Institute of Medical Education And Research(PGIMER) Chandigarh
  • West Bengal University of Health Science(WBUHS),Kolkata
  • Manipal Academy of Higher Education(MAHE),Karnataka
  • Christian Medical College (CMC),Ludhiana
  • Sri Ramachandra Medical College And Research Institute(SRMCRI),Chennai
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University(GGSIPU),New Delhi
  • Bharati Vidyapeeth Deemed University (BVDU),Pune
  • Army College of Nursing (ACN),Jalandhar
Nurse बनने के बाद वेतनमान:

जब भी हम किसी भी कार्य को करना चाहते हैं या फिर अपना Aim बनाते हैं तो हम यह जरुर सोचते हैं कि उस क्षेत्र में कितना वेतनमान हमें प्राप्त हो सकता है तो तो आज हम आपको नर्स बनने के बाद जो वेतनमान प्राप्त होता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं कि शुरुआती दौर में किसी भी Nurse को ₹12 हजार से ₹18 हजार रुपए वेतनमान प्राप्त होते हैं परंतु जब इस क्षेत्र में एक नर्स अपना काफी समय व्यतीत करने लगती है तो वह Experience के हिसाब से Sallari में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है जिससे उसका वेतनमान 30 हजार से 40 हजार तक पहुंच जाता है जो कि एक अच्छी सैलरी मानी जाती है तथा उसके साथ साथ नर्स और उनके परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

नस से संबंधित सवाल और जवाब (FAQs)
नर्स बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए होती है?

यदि आप नर्स बनना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट यानी 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है क्योंकि 12वीं के बाद आप आसानी से किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत नर्स बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की भी तैयारी कर सकती हैं।

अगर कोई नर्स बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय क्या होना चाहिए?

यदि कोई भी छात्रा 12वीं के बाद नर्स बनने के लिए प्रिपरेशन करना चाहते हैं तो उसके लिए उसे अपनी 12वीं फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लाल जी के साथ उत्तर करनी होगी जिसमें न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है।

नर्स बनने के बाद आप कहां-कहां नौकरी कर सकती है?

यदि कोई महिला बताओ नर्स अपनी पढ़ाई को पूरी कर चुकी है तो उसे किसी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्य प्रदान किया जा सकता है और इसके साथ ही साथ में निधि नर्सिंग होम क्लीनिक या फिजियोथेरेपी सेंटर पर भी कार्य कर सकती है जिसके लिए उसे अच्छी खासी सैलरी प्रदान की जाएगी।

Leave a comment