APAAR ID Kya Hai: वन नेशन वन आईडी, जाने लाभ व मुख्य विशेषता

APAAR ID Kya Hai ऑनलाइन अप्लाई करे और वन नेशन वन आईडी से क्या-क्या लाभ होते है व मुख्य विशेषता APAAR ID किस प्रकार काम करेगा जाने हिंदी में

देश में आधार कार्ड के बाद अब विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार APAAR ID बनाने की तैयारी कर रही है हालांकि यह कार्ड केवल Students के लिए ही मान्य होगा जिसे वह अपने पास हमेशा रखकर उसका फायदा ले सकेंगे इस कार्ड की Theme “One Nation One Student ID” है इसके माध्यम से एक देश में Student अब केवल एक ही ID Card रख सकेंगे जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय के द्वारा राज्यों को संदेश में भेजी गई है और इसके अंतर्गत स्कूल के द्वारा है बच्चों के माता-पिता की सहमति से Students का Enrollment किया जा सकेगा जिससे बहुत सारे लाभ उन्हें प्राप्त हो सकेंगे तो इस लेख में आपको हम APAAR ID के बारे में बताते हैं।

APAAR ID क्या है?

यदि APAAR ID के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म Automated Permanent Academy Account Registry है जिसे शॉर्ट में APAAR ID के नाम से जाना जाता है हालांकि इसे Education Ecosystem Registry भी कहा जा सकता है जिससे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी(NEP)2020 के तहत ही अपनाया जाएगा हालांकि कुछ समय पहले ही नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फॉर्म के माध्यम से एक ऐसे सिस्टम बनाने की बात की जा रही थी जिसमें पूरा एजुकेशन सिस्टम सम्मिलित हो जिसमें मुख्य तौर पर स्कूल कॉलेज टीचर्स स्टूडेंट सभी का डेटाबेस तैयार रहे।

APAAR ID Kya Hai
APAAR ID Kya Hai

यह भी पढ़े: एसएसओ आईडी कैसे बनाएं

किस प्रकार काम करेगा APAAR ID Card

APAAR ID जो है वह सभी विद्यार्थियों के लिए उनका Unique Identification होगा जो की Pre Primary से लेकर Higher Education तक इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसके द्वारा ही स्टूडेंट से संबंधित सभी प्रकार का Data एक ही जगह पर प्राप्त हो सकेगा जिसको वन नेशन वन आईडी से कभी भी Access किया जा सकेगा जिसमें Students का Results ,School,College, Achievement सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी या फिर आप सीधे शब्दों में भी कह सकते हैं कि विद्यार्थियों की अकादमिक जर्नी का पूरा बुरा इसके अंतर्गत दर्ज रहेगा।

UDISE+ Portal पर Data रहेगा Save

सरकार के द्वारा एजुकेशन मंत्रालय Students का पूरा Data जैसे लंबाई Blood Group वजन और सभी Academic Details को Manually UDISE Portal पर Safe रखेगी और इसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए APAAR ID की व्यवस्था बनाई जाएगी इसके माध्यम से ओलंपियाड से लेकर कोई भी खास Training या कुछ भी अगर Students ने किया है तो वह सब Data के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा जिसमें यदि Students के स्कूल बदलना हो या कॉलेज सब आसानी से हो सकेगा और देश के सभी हिस्सों में यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

APAAR ID का क्या लाभ है?

  • वन नेशन वन आईडी एक प्रकार का ऐसा आईडी कार्ड होगा जिसके अंतर्गत स्टूडेंट का सभी प्रकार का ब्योरा दर्ज होगा।
  • वन नेशन वन आईडी में Students के स्कूल और कॉलेज बदलने में आसानी हो सकेगी।
  • इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट ओलंपियाड से लेकर किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग करना चाहेगा तो वह राष्ट्रीय स्तर पर आसानी से कर सकेगा।
  • APAAR ID के अंतर्गत Students का Pre Primary से लेकर Higher Education तक का डाटा दर्ज रहेगा।
  • वन नेशन वन आईडीको कभी भी Access किया जा सकेगा जिसके माध्यम से रिजल्ट स्कूल कॉलेज अचीवमेंट आदि की जानकारी मिल सकेगी।
  • APAAR ID के अंतर्गत स्कूल कॉलेज टीचर्स स्टूडेंट आदि का विवरण एवं डाटा प्राप्त किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े: Samagra ID कैसे खोजे

APAAR ID की मुख्य विशेषता
  • वन नेशन वन आईडी एक प्रकार के आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों की Unique ID होगी।
  • इस अपार ईद के अंतर्गत Academic Details,Courses और सभी प्रकार की जानकारियां Registered रहेगी।
  • APAAR ID का इस्तेमाल किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी एवं हायर एजुकेशन के लिए भी किया जा सकेगा।
  • APAAR ID में एग्जाम के रिजल्ट, स्किल ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा करिकुलर स्किल, ओलंपियाड और बाकी किसी भी तरह की अचीवमेंट को डिजिटल रूप में रखा जा सकेगा।
  • अगर कोई भी स्टूडेंट अपनी वन नेशन वन आईडी के माध्यम से स्किल सीखता है तो उसके Credit Points इस ID के अंतर्गत जुड़ते रहेंगे।
  • किसी भी स्कॉलरशिप और एडमिशन के लिए वन नेशन वन आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।
  • विद्यार्थी का सारा ब्यूरो एवं उनके सभी पिछला रिकॉर्ड इसके अंतर्गत दर्ज होगा।
  • देशभर में सभी स्टूडेंट्स का डाटा एक ही पोर्टल पर दर्ज रहेगी जिससे किसी भी एजुकेशन पॉलिसी में मदद मिलेगी।
अपार आईडी से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
वन नेशन वन आईडी किसके द्वारा संचालित की जाएगी?

केंद्र के अधीन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अपार आईडी को संचालित करने का कार्य किया जाएगा जो की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत अपनाई जाएगी।

अपार आईडी का फुल फॉर्म क्या है?

APAAR ID के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म Automated Permanent Academy Account Registry है।

शिक्षा मंत्रालय ने अपार आईडी का थीम क्या दिया है?

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा अपार आईडी का थीम One Nation One Student ID दिया गया है।

Leave a comment