Basic Computer Course क्या होता है- फीस, योग्यता व प्रकार जाने हिंदी में

Basic Computer Course Kya Hota Hai और बेसिक कंप्यूटर कोर्स कैसे सीखे Course List एवं फीस तथा योग्यता व प्रकार जाने

जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में Computer एक दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है क्योंकि जहां पर भी हम जाते हैं चाहे वह स्कूल हो कॉलेज निजी संस्था सरकारी दफ्तर रेलवे में रिजर्वेशन कराने या फिर कहीं पर भी उन सब जनक Computer का इस्तेमाल हम अत्यधिक मात्रा में देखने को मिलता है परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं पता होता ऐसे में हुआ Computer के लिए Basic Course होते हैं उसे करने का सोचते हैं परंतु ने सही तरीके से कुछ पता नहीं होता इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Basic Computer Course के बारे में बताएंगे तथा उसकी फीस और योगिता की भी जानकारी आपको साझा करेंगे तो आइए निम्नलिखित हम आपको Basic Computer Course क्या होता है उसकी जानकारी देते हैं।

Basic Computer Course Kya Hota Hai?

Basic Computer Course एक प्रकार का ऐसा कोर्स होता है जो कि Computer के शुरुआती Knowledge के आधार पर कराया जाता है जिससे यदि कोई व्यक्ति Computer चलाना नहीं जानता है तो आसानी से इसके माध्यम से Computer को चलाने लगता है तथा अपने दैनिक जीवन में कंप्यूटर का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है उसका भी ज्ञान अर्जित कर लेता है आज के समय में Basic Computer Course का निजी क्षेत्र में नौकरी के तौर पर काफी ज्यादा मांग देखने को मिल गया इसलिए हर कोई अब Basic Computer Course करने के लिए साइबर कैफे या फिर कंप्यूटर क्लासेस को ज्वाइन कर रहा है ऐसे में बेसिक कंप्यूटर के अंतर्गत क्या क्या सिखाया जाता है उसकी जानकारी हमने लिखित आपको बताने जा रहे हैं

Basic Computer Course
Basic Computer Course

यह भी पढ़े: कोडिंग (What Is Coding) कैसे सीखे

बेसिक कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत Knowledge

जैसा कि आपको पता है कि Basic Computer Course में कंप्यूटर के शुरुआती ज्ञान को सिखाया एवं पढ़ाया जाता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर को आसानी से चला सकता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको Computer के बेसिक कोर्स के अंतर्गत जो सिखाया जाता है उसके बारे में आपको बताते हैं।

Computer Basic Knowledge

सबसे पहले Basic Computer Course के अंतर्गत आपको Computer के Basic Knowledge को प्रदान किया जाएगा जिसमें यह बताने का प्रयास किया जाता है कि Computer कैसे कार्य करता है उसका परिचय तथा कंप्यूटर से जुड़े हुए जितने भी पार्ट्स है उनकी भी जानकारी प्रदान करें जाती है जिससे आपको Computer का जो शुरुआती ज्ञान है वह आपको प्राप्त हो सके।

Windows Operating System Knowledge

कंप्यूटर के अंतर्गत विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है पतंगे किस प्रकार के कार्य करता है इसकी भी जानकारी आपको प्रदान करें जाती है तथा इसके साथ ही साथ Software के बारे में भी आपको नॉलेज मिलता है इसमें File को कैसे बनाते हैं नए फोल्डर किस प्रकार क्रिएट किए जाते हैं File Copy Pasty करने के तरीके यह सभी जानकारी आपको इस के अंतर्गत सिखाई जाती है।

MS Office Knowledge

इसके अंतर्गत आपको MS Office की जो Basic जानकारी होती है वह प्रदान की जाती है जिसमें आपको  MS Word,MS Excel,MS PowerPoint के बारे में संक्षेप में बताया जाता है जिससे आपको इसके कार्य में कोई परेशानी ना है।

Photoshop Knowledge

आपने कई बार देखा होगा कि बहुत लोग Computer के माध्यम से Photos को तरह-तरह से Edit करते रहते हैं यह सभी जानकारी में इसके Basic Knowledge में सिखाई जाती है जिसमें Photoshop के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जैसे Photo कैसे बनाते हैं उसे Crop करने का तरीका तथा Edit किस प्रकार करके Save किया जाता है यह सभी जानकारी आपको Photoshop की Knowledge में प्रदान की जाती है।

Internet Knowledge

जैसा की हम जानते हैं कि आज के समय में Internet का बहुत तेज इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में Computer के माध्यम से किस प्रकार से Internet को Use करते हैं उसका तरीका भी आपको Basic Computer Course में बताया जाता है जिसमें आपको इंटरनेट किस प्रकार कार्य करता है ईमेल कैसे बनाया जाता है ईमेल को भेजना तथा इंटरनेट में किसी भी File को Upload किस प्रकार किया जाता है तथा Download करने का तरीका यह सभी चीजें इसके माध्यम से आपको सिखाई जाती है।

MS Paint Knowledge

Basic Computer Course के द्वारा आपको MS Paint के बारे में भी Knowledge प्रदान किया जाता है जिसमें आपको MS Paint काम किस प्रकार करता है इसके अंतर्गत Painting कैसे किया जाता है यह सभी जानकारी आपको मुहैया कराई जाती है।

Basic Computer Course List

उपरोक्त आपको Basic Computer Course के बारे में हमने संक्षेप में बताया है अब हम आपको Basic Computer Course कौन-कौन से हैं उसकी List भी प्रदान करने जा रहे हैं जो कि निम्नलिखित है।

  • Web Design
  • Animation
  • Computer Programing
  • Computer Science
  • Graphic Design
  • Software Engineering
  • Computer Science
  • Typing
  • Tally
  • DCA

बेसिक कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत क्या सिखाया जाता है?

अब हम आपको Basic Computer Course के अंतर्गत किन किन क्षेत्रों की जानकारी दी जाती है तथा क्या क्या सिखाया जाता है वह निम्लिखित बताने जा रहे हैं।

  • कंप्यूटर को किस प्रकार से चालू किया जाता है।
  • Computer किस प्रकार कार्य करता है तथा किस प्रकार से चलाया जाता है।
  • कंप्यूटर चलाने के लिए क्या-क्या बातें महत्वपूर्ण होती हैं उनके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है
  • Microsoft Word के अंतर्गत Documents को कैसे तैयार किया जाता है
  • Microsoft Excel किस प्रकार से कार्य करता है तथा Data Entry किस प्रकार से की जाती है यह तरीका भी आपको बताया जाता है
  • Microsoft PowerPoint में Slide और Presentation को किस प्रकार से बनाया जाता है
  • Computer में Keyboard पर किस प्रकार से Type किया जाता है तथा उसके Font की जानकारी प्रदान की जाती है।
  • Photo Editing किस प्रकार से की जाती है
  • Email ID को बनाने का कार्य तथा एक जगह से दूसरी जगह Mail किस प्रकार से भेजा जाता है
  • Computer के द्वारा Internet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

Basic Computer Course का समयांतराल

जैसा कि आपको पता है कि Basic Computer Course करने के लिए हमें किसी Computer Class है या फिर किसी Computer Coaching जाना होता है ऐसे में हमें कई प्रकार के Computer Course के बारे में बताया जाता है परंतु एक सामान्य तौर पर देखा जाए तो कंप्यूटर कोर्स की जो अवधि होती है 6 महीना से लेकर 2 साल तक की होती है जिसने आपको Computer की Basic Knowledge के साथ-साथ सभी प्रकार के ज्ञान प्रदान किए जाते हैं तथा उसके साथ ही साथ आपको Certificate भी दिया जाता है जो कि आपके नौकरी करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल होता है।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स की फीस

जैसा कि उपरोक्त आज आपको हमने Basic Computer Course के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां साझा की है जिसमें आपको इसके अंतर्गत क्या क्या सिखाया जाता है तथा कौन-कौन से कोर्स होते हैं यह भी बताने का कार्य किया है अब हम आपको Basic Computer Course की जो चीज होती है वह बताने जा रहे हैं यदि आप महीने के हिसाब से बात करें तो यह 500 से ₹1000 तक 1 माह के निर्धारित की जाती है परंतु यह अगर पूरे कोर्स की अवधि की बात करें तो यह लगभग 2000 से ₹8000 तक के बीच में निर्धारित की गई है परंतु कई कंप्यूटर कोचिंग में फीस की जो सीमा है वह अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Leave a comment