Coding Kya Hai और कोडिंग कैसे सीखे एवं Free Online Coding Kaise Sikhe व इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज के इस Digital युग में हर कोई चाहता है कि उसे Computer Basic Knowledge जरूर होना चाहिए इसलिए कई बार देखा जाता है की बहुत से ऐसे संसाधन है जिनकी सहायता से आजकल के युवा कंप्यूटर आधारित शिक्षा को पाने के लिए हमेशा तैयार बैठे रहते हैं Computer विषय के बारे में तो सरकार ने भी Education Policy में साफ तौर पर कहा है कि कक्षा 6 के शुरुआत से ही कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य कर दी जाए तथा उनमें Coding जैसे विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जाए अब आप सोच रहे होंगे कि ये Coding (कोडिंग) क्या है हम आपको बताते चलें कि एक प्रकार की कंप्यूटर की लैंग्वेज होती है जो कि वर्तमान समय में काफी तेजी से लोगों के बीच स्थापित हो रही है आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Coding और उसके बारे में विशेष जानकारियां साझा करेंगे।
Coding Kya Hai?
जिस तरह हम आपस में Communication करने के लिए अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार Computer की भी एक अधिकारिक भाषा होती है जिसे हम Coding (कोडिंग) कहते हैं इस Coding के माध्यम से हम Computer Program की Design तथा अपने सारे कार्य जो हम कंप्यूटर की सहायता से करना चाहते हैं उसे हम Coding की भाषा का इस्तेमाल करके कर सकते हैं यदि Coding ना हो तो कंप्यूटर का अस्तित्व खतरे में आ जाता है सीधे तौर पर आप इतना समझ ले कि Coding बिना किसी भी Information Technology का कार्य हम कंप्यूटर के माध्यम से नहीं कर सकते हैं। इसलिए आज के समय में बहुत ही ज्यादा तेजी से कोडिंग सीखने का कार्य चल रहा है जो कि Online और Offline दोनों Mode के द्वारा सीखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: ऐप डेवलपर APP Developer कैसे बने
Coding का इस्तेमाल कहां होता है?
जैसा कि आपको बताया गया कि किसी भी Information Technology में Coding का बहुत ज्यादा महत्व देखने को मिलता है क्योंकि बिना Coding के किसी भी Technology को Access नहीं किया जा सकता है निम्नलिखित हम आपको Coding का इस्तेमाल किन जगहों पर किया जाता है बताने जा रहे हैं।
- Computer
- Smartphone
- Laptop
- Robot
- Games
- Internet
- Machines
- Website
- App
- Software
Coding कैसे सीखे?
वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए Coding सीखने के इच्छुक हुए हैं क्योंकि Coding एक अच्छा जरिया है Career का जिसे यदि पूर्ण रूप से सीख लिया जाए तो एक बेहतर कैरियर की उम्मीद की जा सकती है इसलिए आजकल लगभग हर जगह कोडिंग सिखाने का कार्य किया जा रहा है यहां हम आपको दो तरह से Coding सीखने के बारे में बताएंगे पहला है Online Mode Coding तथा दूसरा Offline Mode Coding यह दोनों ही तरीका आपके लिए बेहतर साबित होगा जिसे हम निम्नलिखित बारी-बारी से बताएंगे।
Online Coding कैसे सीखें
जैसा कि आपको पता है कि आज का समय digital युग का है बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जो घर बैठे भी आसानी से किए जा सकते हैं उसी प्रकार Online Coding सीखने का कार्य भी आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं उसके लिए बहुत सी ऐसी Website है तथा App है इन के माध्यम से आप Paid Admission लेकर घर पर बैठकर सीख सकते हैं उसके लिए आपको बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं मिलेगी Online Coding Course में आपको Books मुहैया कराई जाएगी तथा आपको Online तरीके से Video Conferencing के द्वारा Coding सिखाने का कार्य कराया जाएगा जिससे आप घर बैठे आसानी से सीख सकते हैं यह 1 साल का कोर्स होता है यदि इसके फीस की बात की जाए तो लगभग 5000 से ₹10000 तक सीमित होती है।
Online Coding सीखने के लिए Websites:-
- freeCodeCamp.com
- Tutorialspoint.com
- LearnVern.com
- Javatpoint.com
- W3schools.com
- BitDegree.com
- Udacity.com
- Codecademy.com
- SoloLearn.com
- GeeksforGeeks.com
- EDX.com
- HackerRank.com
Offline Coding कैसे सीखें
उपरोक्त हमने आपको Online Coding सीखने के लिए उसके तरीके तथा Website भी बता दी है अब हम आपको Offline Coding सीखने का तरीका बताएंगे यदि आप Offline Coding सीखना चाहते हैं तो आपको अपने घर के आस-पास ही किसी अच्छी Computer Institute में Admission लेना चाहिए जहां पर आपको Monthly 2000 से ₹3000 देने होंगे उसके बाद आपको Offline तरीके से कंप्यूटर पर एक टीचर की सहायता से Coding Language Program C,C++,Java आदि सिखाया जाएगा उसके लिए आपको कई Coding Books भी Provide कराई जाएगी यह भी लगभग 6 माह 1 साल तक का कोर्स होता है जिसे सीखने के बाद आपको कई जगह नौकरी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़े: डीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे
Coding(कोडिंग)सीखने का क्या फायदा है?
जिस तरह से विश्व में सभी देश Digital तौर पर आगे बढ़ रहे हैं उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला युग जो होगा वह पूर्ण रुप से डिजिटल होगा इसलिए Coding जैसा विषय आज के समय के साथ-साथ बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा इसलिए वर्तमान समय में बहुत सारे लोग Coding की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तथा कोडिंग सीखने तथा उनकी Language Program को समझने के लिए बहुत से ऐसे साधन भी उपयुक्त कराए गए हैं जिससे आम आदमी से आसानी से सीख सकता है निम्नलिखित हम कोडिंग के फायदे आपको बताने जा रहे हैं।
- किसी भी Private Sector में या Company में देखा जाए तो Coding Language Program के लिए बहुत से ऐसे लोगों को Company नौकरी पर रखती है जिससे वह अपने Company के Computer System को और ज्यादा अच्छा बना सकें।
- वर्तमान समय को देखते हुए Coding सीखना आने वाले समय में एक बेहतर फायदे की निशानी के तौर पर साबित हो सकता है क्योंकि यह एक ऐसी Skill है जिसकी मांग पिछले 5 वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ी है।
- कोडिंग सीखने के बाद कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं बैठ सकता क्योंकि वह से ऐसे Jobs है जो Coding सीखने के बाद फौरन ही Provide करा दिए जाते हैं और आज के युग में तो इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है।
- यदि कोई Coding बहुत बेहतर तरीके से जानता है या सीख चुका है तो उसके लिए वह खुद का Startup तैयार कर सकता है अपने खुद के Video Game,App आदि का निर्माण करके वह बहुत से पैसे कमा सकता है।
कौन सी Coding के लिए किस Programing Language को सीखे?
जैसा कि आपको पता है कि Coding जो होती है वह कई चीजों में इस्तेमाल होती है जैसे कि Computer, Laptop, Smartphone,Robot,Automatic Machine आदि में अलग-अलग तरह की Coding Language इस्तेमाल की जाती है ऐसे में अभ्यर्थी को यह नहीं पता चल पाता है कि वह किस कार्य के लिए इस कोडिंग को सीखे निम्नलिखित हम आपको और उससे संबंधित Coding के बारे में अरेख के द्वारा बताने जा रहे हैं।
Uses of Technology | Uses of Coding Language |
Web Design | HTML,CSS, JAVASCRIPT & JQUERY |
Web Developer | PHP,ASP.NET,JAVA, |
Desktop | C++,JAVA SE,PYTHON,VISUAL BASIC |
Smartphone App | SWIFT,JAVA,KOTLIN,C# |
Embedded System | C,C++, Assembly |
Coding(कोडिंग) सीखने के बाद Career
यदि कोडिंग सीखने के बाद Career विकल्प की बात की जाए तो इसमें बहुत अच्छा कैरियर माना जाता है क्योंकि यदि एक बेहतर Coding सीखने के बाद आप एक अच्छे Coder हो जाते हैं तो आपको किसी भी बड़ी कंपनी या निजी संस्था में Software App Developer,Web Developer,Computer System Engineer ,Database Administrator, Business Intelligence Analyst,Computer Programmer,Software Quality Analyst आदि के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा तो उसके साथ साथ अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त होगी शुरुआती दौर में किसी कंपनी में एक कोडर को 15000 से ₹20000 महीने प्रदान किए जाते हैं जितना ही ज्यादा Experience बढ़ता रहेगा Sallary में उतनी ही वृद्धि देखने को मिलती है।