स्कूल प्रार्थना क्या होती है और 11+ Best स्कूल प्रार्थना कौन कौन सी होती है एवं 11+ Best School Prayer In Hindi
जब भी आप स्कूलों में देखते हैं तो सुबह के समय सभी बच्चों को स्कूल के ग्राउंड पर एकत्रित करके प्रार्थना कराई जाती है जिसका उद्देश्य उन सभी छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाना और ईश्वर के प्रति आस्था रखने के लिए प्रेरित करना होता है जिससे उन्हें School Prayer के माध्यम से नैतिक ज्ञान हो सके और उन सभी को शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा प्राप्त हो सके जिससे उनका मन पूरी श्रद्धा के साथ पढ़ाई में लगे हालांकि अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग तरह की स्कूल प्रार्थनाएं कराई जाती हैं जिससे सभी बच्चे एक साथ एक लय में भगवान के प्रति श्रद्धा को समर्पित करते हैं तो इस लेख में हम आपको 11+बेस्ट स्कूल प्रार्थना के बारे में बताते हैं।
School Prayer क्या होती है?
किसी भी स्कूल में पढ़ाई की शुरुआत स्कूल प्रार्थना के साथ कराई जाती है जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति एक नई शक्ति प्राप्त हो सके और वह मन लगाकर अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके और इस प्रार्थना के माध्यम से उन्हें ईश्वर में विश्वास बढ़ता है और उन्हें नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान होता है जिससे वह हमेशा सच्चाई के रास्ता पर चले और एक दूसरे के प्रति हमेशा सहज रहें और इन प्रार्थना के माध्यमों से उन बच्चों को अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित किया जाता है और इसीलिए स्कूलों में सबसे पहले School Prayer ही कराई जाती है।
यह भी पढ़े: छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
11+ Best स्कूल प्रार्थना हिंदी में
यदि आप बेस्ट स्कूल प्रार्थना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको 11 प्लस बेस्ट School Prayer के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जो की सभी स्कूलों में कराई जाती है जिसमें विद्यार्थियों का ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ता है और उनके अंदर नैतिकता उजागर होती।
11+ Best School Prayer List in Hindi
अब हम आपको स्कूलों में कराई जाने वाली प्रार्थनाओं को बारी-बारी से निम्नलिखित बताएंगे जिससे आपको भी इसके बारे में जानकारी हो।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-1
हे शारदे माँ’
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ..
तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे
हम है अकेले, हम है अधूरे
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ
यह भी पढ़े: Short Stories In Hindi With Moral
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-2
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
ॐ सहनाववतु।
सह नौ भुनक्तु।
सह वीर्यं करवाव है।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषाव है।
असतो मा सदगमय ॥
तमसो मा ज्योतिर्गमय ॥
मृत्योर्मामृतम् गमय ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-3
माँ सरस्वती वरदान दो
माँ सरस्वती वरदान दो,
मुझको नवल उत्थान दो।
यह विश्व ही परिवार हो,
सब के लिए सम प्यार हो।
आदर्श, लक्ष्य महान हो।
माँ सरस्वती…………।
मन, बुद्धि, हृदय पवित्र हो,
मेरा महान चरित्र हो।
विद्या विनय वरदान दो।
माँ सरस्वती…………।
माँ शारदे हँसासिनी,
वागीश वीणा वादिनी।
मुझको अगम स्वर ज्ञान दो।
माँ सरस्वती, वरदान दो।
मुझको नवल उत्थान दो।
उत्थान दो।
उत्थान दो…।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-4
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ।
अँधेरे दिल में आकर के, परम ज्योति जगा देना।
दया कर…….।
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा।
सदा ईमान हो सेवा, व सेवक चर बना देना।
दया कर……।
बहादो प्रेम की गंगा दिलो में प्रेम का सागर।
हमे आपस में मिलजुल के प्रभो रहना सिखा देना।
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना
वतन पर जाँ फिदा करना, प्रभो हमको सिखा देना।
दया कर…..।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-5
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो,
तुम ही बंधू , सखा तुम्ही हो।
तुम्ही हो साथी तुम ही सहारे,
कोई न अपना सिवाए तुम्हारे।।
तुम्ही हो नैया तुम्ही खिवैया,
तुम ही हो बंधू सखा तुम्ही हो।
जो खिल सके न वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं।।
दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम ही हो बंधू सखा तुम ही हो।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-6
इतनी शक्ति हमें देगा दाता,
मन का विश्वास, कमजोर हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना।।
दूर अज्ञान के हों अँधेरे,
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।।
हर बुराई से बचते रहें हम,
चोट जितनी बड़ी जिन्दगी दे
बैर हो न किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
हम न सोचें हमें क्या मिला है,
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी में,
सबका जीवन भी बन जाये मथुबन।
अपनी करुणा का जल तू बहा दे,
करदे पावन हर एक मन का कोना,
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-7
ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हों! हमारे करमा
नेकी पर चलें और बदी से ढले,
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक…।।
ये अँधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा।
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नजर,
सुख का सूरज छुपा जा रहा।।
है तेरी रोशनी में वो दम,
जो अमावस को कर दे पूनम।
नेकी पर चलें और बदी से ढले,
वाकि हँसते हुए निकले दम।।
ऐ मालिक ………।।
जब जुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना।
वो बुराई करें हम भलाई करें,
नहीं बदलेगी ये भावना।
बढ़ उठे प्यार का हर कदम,
और मिटे बैर का ये भरम।
नेकी पर चलें और बदी से ढले,
गाकि हँसते हुए निकले दम।
ऐ मालिक …।।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-8
चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है।।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।।
हर शरीर मंदिर सा पावन,
हर मानव उपकारी है।
जहॉं सिंह बन गये खिलौने,
गाय जहॉं मॉं प्यारी है।।
जहॉं सवेरा शंख बजाता,
लोरी गाती शाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।।
जहॉं कर्म से भाग्य बदलता,
श्रम निष्ठा कल्याणी है।
त्याग और तप की गाथाऍं,
गाती कवि की वाणी है।।
ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा,
निर्मल है अविराम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-9
हे जग त्राता विश्व विधाता…
त्राता: का अर्थ, जो त्राण करता हो, जस,हमारी रक्षा करने वाला व्यक्ति,
हे जग त्राता विश्व विधाता ,
हे सुख शांति निकेतन हे ॥
प्रेम के सिन्धु, दीन के बन्धु,
दु:ख दारिद्र विनाशन हे।
हे जग त्राता विश्व विधाता,
हे सुख शांति निकेतन हे।।
नित्य अखंड अनंन्त अनादि,
पूरण ब्रह्म सनातन हे।
हे जग त्राता विश्व विधाता,
हे सुख शांति निकेतन हे।।
जग आश्रय जग-पति जग-वन्दन,
अनुपम अलख निरंजन हे।
हे जग त्राता विश्व विधाता,
हे सुख शांति निकेतन हे।।
प्राण सखा त्रिभुवन प्रति-पालक,
जीवन के अवलंबन हे।
हे जग त्राता विश्व विधाता,
हे सुख शांति निकेतन हे।।
हे जग त्राता विश्व विधाता,
हे सुख शांति निकेतन हे।
हे सुख शांति निकेतन हे,
हे सुख शांति निकेतन हे।।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-10
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे,
हरि सब तुमको कहते हैं हमारा दुःख हर लीजे।
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे,
विषय और भोग में निशिदिन फँसा रहता है मन मूरख।।
इसे अब ज्ञान देकर सत्य मारग पर लगा दीजे,
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे।
तुम्हारी भूल कर महिमा, किए अपराध अति भारी,
शरण अज्ञान है तेरे, क्षमा अपराध सब कीजे।।
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे,
तुम्हीं माता-पिता जग के, तुम्हीं हो नाथ धन विद्या।
तुम्हीं हो मित्र सब जग के, दयाकर भक्तिवर दीजे,
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे।।
न चाहूँ राज-धन-वैभव न है कुछ कामना मेरी,
रख सकूँ शुद्ध सेवाभाव, शुभ वरदान ये दीजे,
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे।।
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-11
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम।।
हाँ, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम,
तुम्ही से है आगाज़ तुम्हीं से अंजाम प्रभु।
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु।।
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ,
बेस्ट स्कूल प्रार्थना-12
लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी,
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी।।
हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत,
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत।।
ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब,
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्ब्त या रब।।
हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना,
दर्दमंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना।।
मेरे अल्ला आ आ आ,
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको।
नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझको।।
स्कूल प्रार्थना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQs)
यदि स्कूलों में स्कूल प्रार्थना कराई जाती है तो इससे बच्चों के मन में शांति उत्पन्न होती है और उन्हें ईश्वर के प्रति आस्था में लगाव होता है जिससे वह बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई को भी कर सकते हैं।
स्कूल प्रार्थना के माध्यम से विद्यार्थियों को नैतिकता का संदेश भी दिया जाता है जिससे उन्हें अच्छे कर्मों का फल अच्छे कामों से ही मिलता है ये नैतिक शिक्षा भी सिखाई जाती है।
स्कूल प्रार्थना करने से बच्चों का मन शांत होता है और इससे उनके दिमाग में एक सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है जिससे उनका पढ़ाई में मन लगता है और वह बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं।