भारत के शिक्षा मंत्री (Education Minister) कौन है- Shiksha Mantri Kaun Hai

Bharat Ke Shiksha Mantri Kon Hai और Education Minister Kya Hota Hai एवं इसका जीवन और राजनीतिक परिचय जाने हिंदी में

कोई भी देश विकास की राह पर तभी चल पाता है जब वहां की शिक्षा एक बेहतर स्थिति में हो ऐसे में मानव समाज को एक विकसित बनाने के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है शायद यही कारण है वर्तमान समय में शिक्षा की जो गुणवत्ता है उसे निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है यदि भारत की बात करें तो यहां पर शिक्षा के स्तर को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं जिससे शिक्षा के क्षेत्र को और फैलाया जा सके इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा मंत्रालय का गठन किया गया है

जिसका दायित्व देश में शिक्षा को बढ़ावा देना है और उसको निचले स्तर से ऊपर ले जाकर लोगों को शिक्षित करना है शिक्षा मंत्रालय को संभालने के लिए सरकार के द्वारा ही Education Minister  की नियुक्ति की जाती है तो आइए इस लेख में हम आपको Bharat Ke Shiksha Mantri के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Education Minister Kya Hota Hai?

देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए तथा उसके अंतर्गत जितने भी शैक्षिक कार्य हैं वह सभी कार्यों को धरातल पर एक व्यवस्थित कार्यक्रम के तहत चलाने के लिए शिक्षा मंत्रालय बनाया गया है जोकि एक शिक्षा मंत्री के द्वारा संचालित किया जाता है यही Education Minister के आदेश अनुसार देश की जितनी भी शिक्षा जगत की कड़ियां और नियम, कायदे, कानून है वह सभी व्यवस्थित किए जाते हैं Education Minister के द्वारा ही देश के सभी School, College, University की पढ़ाईयों को व्यापक तौर पर व्यवस्थित करने का कार्य किया जाता है जिसके निर्देश पर ही सभी वर्ग जाति के लोगों को एक समान शिक्षा मुहैया कराने का कार्य किया जाता है।

Shiksha Mantri Kaun Hai
Shiksha Mantri Kaun Hai

यह भी पढ़े: KK Singer कौन है

Bharat Ke Shiksha Mantri Kon Hai?

जैसा कि हम जानते हैं कि वर्तमान समय में भारत ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में देश के Education Minister of India Mr. Dharmendra Pradhan हैं जो कि भाजपा के ही पूर्व सांसद डॉ देवेंद्र प्रधान के बेटे हैं और यह एक राजनीतिक माहौल से आते हैं और वर्तमान समय में राज्यसभा में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व भी करते हैं हालांकि इससे पहले यह बिहार का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इसके साथ ही बताते चलें कि देश के 33वें शिक्षा मंत्री के पद पर उन्होंने शपथ ली जो कि इनसे पहले रमेश पोखरियाल (निशंक) जी केंद्रीय शिक्षा मंत्री हुआ करते थे इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव करते हुए इन्हें देश के शिक्षा मंत्री का दायित्व का भार सौंपा और यह निरंतर देश की शैक्षिक स्थिति को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।

भारत के शिक्षा मंत्री से संबंधित कुछ जानकारी

नामShri Dharmendra Pardhan
पदEducation Minister of India
पिताDr.Devendra Pardhan
माताBasant Manjari Pardhan
पार्टीBharatiya Janata Party
जन्मतिथि26 June 1969
जन्मस्थानतालचर,उड़ीसा
शैक्षणिक योग्यता Post Graduate
जीवनसाथीMrudula Pardhan
संतान1 पुत्र,1 पुत्री
निर्वाचन क्षेत्र मध्यप्रदेश(राज्यसभा)
स्थाई पता34, मीना बाग,नई दिल्ली-110003 #: (011) 23795212
FacebookClick Here
TwitterClick Here
Official WebsiteClick Here

Education Minister of India का जीवन और राजनीतिक परिचय

जैसा कि हम जानते हैं कि वर्तमान के देश के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी हैं जिनका जन्म 26 जून 1969 को उड़ीसा के तालचेर जिले में हुआ था इनके पिता भी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद थे जिनका नाम डॉक्टर देवेंद्र प्रधान है इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा भुवनेश्वर में ही उत्कल विश्वविद्यालय से प्राप्त की जहां से उन्होंने मानव विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABPV) से जुड़ गए जिसके बाद ही वहां से छात्र संघ का चुनाव लड़ कर अध्यक्ष बने और यहीं से इनका राजनीतिक कैरियर भी शुरू हुआ और 1998 में धर्मेंद्र प्रधान जी भाजपा से जुड़ गए जिसके बाद उन्हें उकल मणि गोप बंधु प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma कौन है

धर्मेंद्र प्रधान(Dharmendra Pradhan)जी की राजनीतिक सफर की शुरुवात

देश के वर्तमान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने उड़ीसा के ही पाललहरा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ कर अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने सफलता भी हासिल किया उसके बाद ही ये उड़ीसा के 12वीं विधानसभा 2000 से 2004 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चयनित हुए जिससे इनका भारतीय जनता पार्टी में रुतबा बढ़ता गया और यह भिन्न भिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्त किए गए और देश की 14वीं लोक सभा में ये दोबारा से चुन लिए गए। वर्तमान समय में यह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हैं और उससे पहले ये बिहार से भी एक बार राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो चुके हैं जिसके बाद इन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)भी बनाया गया था।

Leave a comment