भूकंप से कैसे बचे | Safety Tips, जाने आने पर Earthquake क्या करें और क्या ना करें

भूकंप से कैसे बचे व Bhukamp के दौरान क्या न करें एवं भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए Earthquake से बचने की क्या-क्या ट्रिप्स जाने हिंदी में

भूकंप एक प्रकार की ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसके बारे में किसी को भी पहले से कुछ पता नहीं होता है ऐसे में अचानक से Earthquake आ जाने पर स्थिति काफी ज्यादा गंभीर हो जाती है और सही नियंत्रण न होने के कारण बहुत से लोग अपनी जान भी गवां देते हैं क्योंकि भूकंप की खबर लगते ही लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन जाता है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि Bhukamp se Kaise Bache जाता है और ऐसी पैनिक अवस्था में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तो उसके बारे में आज इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार से  जानकारी देंगे।

Bhukamp se Kaise Bache

यदि कभी भी Earthquake आ जाए तो आपको एक नियंत्रण बनाकर सहजता के साथ उस अफरा तफरी के माहौल को शांत करना होगा तभी आप इस प्राकृतिक आपदा के वक्त सूझबूझ से अपनी और अपने परिवार की जान बचा सकते हैं हालांकि भूकंप कभी बता कर नहीं आता वह अचानक से कभी भी आ जाता है ऐसे में अफरा तफरी के माहौल को किस प्रकार से नियंत्रण करना चाहिए उसके बारे में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA)ने बताया है कि भूकंप के दौरान क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए इससे जुड़ी Guidelines इस लेख से हम आपको विस्तार से बताएंगे।

भूकंप से कैसे बचे
Bhukamp se Kaise Bache

यह भी पढ़े: भूकंप कैसे आता है

भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए

भारत सरकार की National Disaster Management Authority के द्वारा Earthquake आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसकी गाइडलाइंस जारी की गई है ऐसे में उसके अंतर्गत मुख्य तौर पर यह निर्देशित किया गया है कि भूकंप के दौरान जितना हो सके सुरक्षित स्थान को तलाशने की कोशिश करें और जब तक यह सुनिश्चित न कर ले की भूकंप अब रुक चुका है तब तक कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको नुकसान हो सके ऐसे में हम उन गाइडलाइंस के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे।

भूकंप आने पर तुरंत ये उपाय करना चाहिए

  • यदि आप किसी मकान,दफ्तर या इमारत के अंदर मौजूद है और अचानक से भूकंप आ जाता है तो आपका सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि उस जगह से जितना जल्दी हो सके निकालकर खुले स्थान पर जाएं जिससे आपको कोई नुकसान ना।
  • यदि आपके घर के आसपास कोई खुला मैदान या फिर ऐसी खुली जगह है जहां पर ज्यादा तादाद में लोग इकट्ठा हो सकते हैं तो आपको तुरंत उस जगह पर अपने और अपने परिवार को लेकर जाना चाहिए।
  • भूकंप के दौरान जितना संभव हो सके किसी बड़ी इमारत बिल्डिंग के आसपास बिल्कुल भी ना खड़े रहे क्योंकि ऐसी स्थिति में यह इमारत के गिरने का डर होता है जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है।
  • यदि आप किसी ऐसी बिल्डिंग या इमारत के अंदर Earthquake के दौरान फस गए हैं जिसमें Lift है तो जल्दी निकलने के लिए कभी भी लिफ्ट का प्रयोग ना करें और जितना हो सके इस स्थिति में सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इस मौके पर Electric के जाने का डर रहता है और लिफ्ट भी फंस जाती है।
  • यदि आप घर के अंदर भूकंप के दौरान फस गए हैं तो जितना हो सके दरवाजे और खिड़कियों को खुला छोड़ कर रख दें जिससे हवा अंदर आती जाती रहे ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
  • जब भी Earthquake आए तो सबसे पहले काम आप अपने घर के बिजली को तुरंत बंद कर दें क्योंकि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भी लग सकती है जिससे जान माल का भी नुकसान हो सकता है।
  • यदि आप किसी ऊंची बिल्डिंग या इमारत के अंदर भूकंप के दौरान फस गए हैं तो जितना हो सके किसी मजबूत मेज़,चौकी या बेड के नीचे छिप जाए जिससे यदि आपके ऊपर कुछ गिरे तो उससे आपको नुकसान ना हो।
  • भूकंप के दौरान सबसे बड़ी बात आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि लोगों को बिल्कुल भी पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है और अफवाह बिल्कुल भी ना फैलाएं ऐसी स्थिति काफी बुरी हो सकती है लोग घबराहट में इधर-उधर दौड़कर जाने लगते हैं जिससे भगदड़ भी मच जाती है।
  • यदि आप Earthquake के दौरान किसी मलबे के अंदर दब गए हैं तो ऐसे में आपको किसी रुमाल या कपड़े से अपने मुंह को ढक लेना चाहिए जिससे आपके अंदर धूल कंकर ना जा।
  • मलबे के अंदर फंसे होने से यदि आप किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं कर पा रहे हैं तो आपको पाइप या दीवार को निरंतर बजाते रहना चाहिए या आपके पास जो भी चीज हैं उसको बचाते रहे या फिर चिल्लाते रहे इससे बचाव दल आपकी तलाश आसानी से कर सकेगा।

यह भी पढ़े: Cyclone Biparjoy क्या है

Earthquake के दौरान क्या नही करना चाहिए

भूकंप आने से बहुत बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोग काफी घबरा जाते हैं और जिससे वह गलत कदम उठा लेते हैं और भगदड़ जैसी स्थिति भी हो जाती है परंतु उन्हें इन सब बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए कि भूकंप के दौरान क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में भी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गाइडलाइन जारी की है जिसके बारे में हम निम्नलिखित विशेष रूप से आपको जानकारी देने जा रहे।

भूकंप के दौरान क्या करें
  • कभी भी अचानक से Earthquake आ जाए तो एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने के कभी कोशिश ना करिए इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो सकती है और भूकंप से पहले ही भगदड़ से जान जाने का खतरा हो सकता है।
  • Earthquake आने पर लिफ्ट का कत्तई इस्तेमाल न करें क्योंकि Lift ऐसी स्थिति में बंद हो जाती है जिसके अंदर आप फसें भी रह सकते हैं।
  • भूकंप के दौरान जितना संभव हो सके पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों, बिजली के खंभों, बिल्डिंग और इमारत के करीब बिल्कुल ना खड़े हो क्योंकि इनके गिरने का डर रहता है।
  • जब भी Earthquake आए तो घबराना नहीं चाहिए और जितना कोशिश हो सके अपने परिवार और आम जनों को भी इस मुसीबत में पैनिक होने से बचने का कार्य करना चाहिए।
  • यदि आप घर के अंदर भूकंप के दौरान फस गए हैं तो आपको खिड़की अलमारी या फिर भारी सामान से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके गिरने का डर रहता है जिससे आपको चोट भी लग सकती है।
  • यदि आप गाड़ी के अंदर हैं तो उसे तुरंत किसी खुले मैदान या जगह पर लेकर जाएं और गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे अन्यथा कोई भी बड़ी चीज आपकी गाड़ी के ऊपर गिर सकती है।
  • यदि आप गाड़ी से सफर कर रहे हैं तो फ्लाईओवर, पुल आदि पर बिल्कुल भी ना जाए उनसे दूरी बना कर रखें क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके गिरने का डर रहता।

यह भी पढ़े: IMD या मौसम विभाग क्या है

भूकंप से बचाव से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
भारत में भूकंप से संबंधित गाइडलाइंस किसके द्वारा जारी की जाती है?

भारत में किसी भी आपदा प्रबंधन कार्यों से संबंधित गाइडलाइंस नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा जारी की जाती है।

भूकंप आने पर सबसे पहले चीज क्या करनी चाहिए?

यदि अचानक से भूकंप आ जाए तो आपको सबसे पहले किसी खुली जगह पर जाना चाहिए जहां पर कोई भी बड़ी बिल्डिंग मकान पेड़ आदि ना हो।

भूकंप के दौरान लिफ्ट से क्यों नहीं उतरना चाहिए?

भूकंप के दौरान लिफ्ट से इसे नहीं उतरना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में बिजली के जाने का खतरा रहता है जिससे लिफ्ट बंद हो जाती है और ऐसे में लिफ्ट के अंदर लोग फंसे रह जाते हैं।

Leave a comment