कंपनी का संकल्प-पत्र कैसे लिखें | Board Resolution Letter In Hindi

संकल्प-पत्र क्या होता है और कंपनी का संकल्प-पत्र कैसे लिखें एवं लिखने का आसान तरीका क्या है व Board Resolution Letter In Hindi

जब भी किसी बड़ी कंपनी को स्थापित किया जाता है अथवा बनाया जाता है तो ऐसे में उस कंपनी के अंतर्गत बहुत सारे शेयर धारक/निदेशक जुड़कर उस कंपनी को आगे बढ़ाते हैं और ऐसे में उन सभी लोगों का एक सामूहिक ग्रुप बनता है जिसे कंपनी बोर्ड कहते हैं जो कि कंपनी के सारे निर्णय उन्हीं के द्वारा लिए जाते हैं और ऐसे में जो निदेशक होते हैं वह Board Meeting में प्रस्ताव पारित करके कंपनी के हितों को एक Letterhead पर लिखित रूप से अंकित करते हैं जिसमें कंपनी के बोर्ड के अंतर्गत जितने भी सदस्य होते हैं वह सब अपना हस्ताक्षर करके उस पर सहमति जताते हैं ऐसे में उसी लेटर हेड को संकल्प पत्र(Board Resolution Letter) या फिर बोर्ड रिवोल्यूशन लेटर कहते हैं स्वादिष्ट लेकिन हम आपको यह बताएंगे कि कंपनी का संकल्प पत्र कैसे लिखा जाता है।

Board Resolution Letter Kya Hota Hai?

कंपनी के संकल्प पत्र उद्देश के आधार पर अलग-अलग प्रारूप में लिखे जाते हैं और जब भी किसी कंपनी संस्था की स्थापना की जाती है तो उसके लिए बैंक खाते को खोलने हेतु Board Resolution Letter की आवश्यकता पड़ती है जिसमें एक या एक से अधिक Director को बैंक खाता खोलने एवं संचालित करने के लिए कंपनी के द्वारा अधिकृत किया जाता है यदि देखा जाए तो Board Resolution Letter जो होता है वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होता है और सरकारी कार्यालय में यह खासतौर से हिंदी में लिखा जाता है परंतु किसी ट्रस्ट सोसायटी या कंपनी में इसे इंग्लिश में ही लिखे जाने का प्रावधान है।

Board Resolution Letter In Hindi
Board Resolution Letter In Hindi

यह भी पढ़े: जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Key Highlights of Board Resolution Letter

लेख कंपनी का संकल्प-पत्र कैसे लिखें
नामBoard Resolution Letter
हिंदी नामसंकल्प पत्र
उद्देशकंपनी से संबंधित बोर्ड और शपथ पत्र की जानकारी साझा
भाषाHindi/English
किसके द्वारा लिखा जाता हैकंपनी के निदेशक/सदस्य द्वारा

कंपनी का संकल्प-पत्र कैसे लिखते है

यदि आप कंपनी संकल्प पत्र को लिखना नहीं जानते हैं तो निम्नलिखित हम आपको दोनों ही माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी में Board Resolution Letter लिखने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप आसानी से इसे लिख सकते हैं।

यह भी पढ़े: जॉइनिंग लेटर कैसे लिखे

Board Resolution Letter Demo-1

Ref. 001                                                                                                           

DATE: 24 December 2022

The Resolution Passed in The Meeting of The Board of Trustee of. AASIA CHARIATABLE TRUST Held on Saturday 24th Day of December 2022 at 10:00 A.M at Its Registered Office at New Friends Colony (NFC) New Delhi

We hereby attest that the following resolution was approved by the board of trustees of AASIA CHARIATABLE TRUST at a meeting of the Board held on December 24th 2022,and that it was duly entered in the minute book of the aforementioned Trust/Society.

It is cleared that the bank account that will be opened for the company with the Bank of Baroda, at the branch of Allahabad and the bank will provide to recognise cheques, exchange bills and promissory notes drawn, accepted, or made on behalf of the Company Mr./Ms. Chandra Prakasha CEO and to act upon any instructions so given relating to the account, whether overdrawn or not, or relating to the Company’s transations.

AASIA CHARIATABLE TRUST

New Friends Colony (NFC)

New Delhi

Name of Director

Signature

DIN: xxxxxxxx

Name of Director

Signature

DIN: xxxxxxxxx

Date: 24 December, 2022   Place:New Delhi

कंपनी संकल्प पत्र डेमो इन हिंदी

पंजीकरण क्रमांक:05685

तिथि:23/12/2022

(इस संकल्प पत्र को टाटा ग्रुप ऑफ़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन और ट्रस्टी के सामने 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार को प्रातः 9:00 कंपनी के ऑफिस पड़ाव,चंदौली में पारित किया जा चुका है)

और हम सभी आपको अपनी कंपनी के संकल्प पुस्तिका के माध्यम से यह अवगत कराना चाहते हैं कि अब कंपनी जोकि टाटा ग्रुप ऑफ प्राइवेट लिमिटेड है उसकी बैठक गत दिनों 23 दिसंबर 2022 को पूरी की गई है जिसके अंतर्गत कंपनी के निदेशक सलाहकार और सभी सदस्यों के साथ बैठक की गई है।

और ऐसे में सभी लोगों की सहमति से यहनिश्चित हुआ है कि कंपनी का एक बैंक अकाउंट आपके बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदरा रामनगर वाराणसी के अंतर्गत खोला जाना चाहिए ऐसे में इस कंपनी के बैंक अकाउंट का लेनदेन निदेशक पुनीत कुमार सिन्हा के द्वारा ही सुनिश्चित किया जाएगा एवं कंपनी के अंतर्गत रुपयों की जमा एवं निकासी का कार्य निदेशक की सहमति के बिना नहीं किया जा सकेगा।

टाटा ग्रुप ऑफ प्राइवेट लिमिटेड

पड़ाव चंदौली

उत्तर प्रदेश

निदेशक

पुनीत कुमार सिन्हा

दिनांक:23/12/2022

Leave a comment