CBSE Kya Hai- सीबीएसई क्या कार्य करती है, CBSE Full Form व अन्य जानकारी

CBSE Kya Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं सीबीएससी क्या कार्य करती है व इतिहास तथा अन्य जानकारी हिंदी में

जब भी आप किसी स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ते होंगे तो आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ स्कूल हिंदी मीडियम होते हैं कुछ English Medium तथा कुछ State Board से संबंधित होते हैं परंतु जो English Medium स्कूल होते हैं वह सभी CBSE बोर्ड के अंतर्गत नियंत्रित किए जाते हैं अब आप यह पूछेंगे कि सीबीएसई बोर्ड क्या होता है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CBSE बोर्ड क्या होता है तथा इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे तथा साथ ही साथ CBSE की फुल फॉर्म को भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे जिससे यदि भविष्य में आपको कभी इस जानकारी को ग्रहण करना पड़े तो आपको पाने से वंचित ना रह जाएं तो आइए हम आपको CBSE से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हैं।

सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है

यदि सीबीएसई के फुल फॉर्म की बात किया जाए तो यह ‘Central Board of Secondary Examination’ होता है इसे हिंदी में हम ‘केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड’ कहते हैं,भारत देश में एक राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड माना जाता है जिस की भागदौड़ केंद्र सरकार के हाथों में होती है इस बोर्ड के अंतर्गत बहुत से निजी एवं सार्वजनिक स्कूलों को नियंत्रित किया जाता है जोकि NCERT के पाठ्यक्रमों को अनुसरण करता है |

CBSC Kya Hai
CBSC Kya Hai

यह भी पढ़े: 12वीं के बाद क्या करें

CBSE क्या होता है?

सीबीएसई बोर्ड की स्थापना 3 नवंबर 1962 ईस्वी में की गई थी या देश के प्रमुख शिक्षा बोर्डों में से एक है जिसका संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है इसके अंतर्गत बहुत से निजी एवं पब्लिक स्कूल संचालित होते हैं CBSE बोर्ड में शिक्षा के दो प्रकार के माध्यम होते हैं पहला हिंदी एवं दूसरा अंग्रेजी तथा इनके पाठ्यक्रम NCERT किताब ओ के द्वारा संचालित किए जाते हैं वर्तमान समय में भारत में लगभग 28000+ स्कूल और विदेशों में लगभग 240+ स्कूल सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से ही जुड़े हुए हैं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर वर्तमान समय में CBSE बोर्ड की अध्यक्ष है तथा CBSE का केंद्रीय कार्यालय न्यू दिल्ली में स्थित है।

CBSE के बारे में विस्तृत जानकारी

बोर्ड का नामCentral Board of Secondary Examination
स्थापना3 Nov 1962
मुख्यालयNew Delhi
अध्यक्षNIDHI Chhibbar
भाषाEnglish/Hindi
संबंध स्कूल/कॉलेज27000+

CBSE का इतिहास विस्तृत में

जब देश में शिक्षा जगत को आगे बढ़ाने की बात हुई तो उस समय सन 1921 में भारत का पहला शिक्षा बोर्ड इसका नाम उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन का निर्माण किया गया जिसके अंतर्गत हिंदी शिक्षा को तेज गति से बड़ा जाने लगा परंतु उस समय अंग्रेजी शासन हुआ करता था और ऐसे में अंग्रेजी माध्यम को भी लाने का विचार हो रहा था जिसके साथ थी 1962 में CBSE बोर्ड की स्थापना की गई या बोर्ड अपने आप में बहुत ही तेजी से कार्य को विस्तार करने लगा

और दूसरे वोट की अपेक्षा इसके पाठ्यक्रम में एनसीईआरटी किताबें प्रयोग में लाए जाने लगी यदि भारत में देखा जाए तो हायर एजुकेशन के मामले में जितने भी परीक्षाएं हैं NEET,JEE आदि की वह सभी CBSE बोर्ड से ही जुड़ी हुई है जिनसे बच्चे अपने कैरियर को एक ऊंचाई तक ले जाते हैं और इसका पाठ्यक्रम बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है।

यह भी पढ़े: नीट (NEET Exam) क्या है

CBSE का कार्य क्या होता है?

CBSE बोर्ड अपने संबंध सभी स्कूल एवं कॉलेजों के निर्माण में तथा उनकी प्रगति एवं स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करता रहता है तथा उनके नियम कानूनों का भी निर्माण करता है तो आइए CBSE के कार्य हम आपको निम्नलिखित बताते हैं।

  • देश एवं विदेश में विद्यालय को निर्माण हेतु जो भी अनुमति एवं मान्यता प्रदान की जाती है वह सीबीएसई के द्वारा ही होती है।
  • विद्यालयों का निरीक्षण करके उनमें समय-समय पर सुधार करने का कार्य एवं उनके नियम कानूनों को निर्धारण करने का कार्य CBSE का ही होता है।
  • CBSE Board से संबंधित सभी स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू रखना तथा उनके पाठ्यक्रम का निर्माण करने का कार्य
  • जितने भी पाठ्यक्रम CBSE बोर्ड के अंतर्गत निर्मित किए जाते हैं उनको सभी स्कूल एवं कॉलेज उत्तर दिशा निर्देश के साथ पालन कराने का कार्य
  • बोर्ड के द्वारा छात्रों के मूल्यांकन एवं जो भी परीक्षाएं होती हैं उनसे संबंधित नीति नियमों का निर्धारण भी किया जाता है।
  • अपने संबंध सभी स्कूल कॉलेजों में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका प्रस्तुत करने का कार्य भी सीबीएसई का ही होता है।

Conclusion: निष्कर्ष

आज इस Article में हमने आपको Central Board of Secondary Examination बोर्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की है तथा इसके साथ ही साथ सीबीएसई के इतिहास और फुल फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारियां बताइए और वर्तमान समय में CBSE के जो प्रमुख हैं तथा सीबीएसई के जो मुख्य कार्य हैं वह भी बताने का प्रयास किया हम आशा करते हैं कि Article आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment