Chat GPT का उपयोग कैसे करें- How to Use Chat GPT, हिंदी में जाने

Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare और चैट जीपीटी का उपयोग करने का तरीका क्या होता है एवं How to Use Chat GPT, हिंदी में जाने

यदि वर्तमान समय में देखें तो Internet के क्षेत्र में Chat GPT का नाम काफी ज्यादा तेजी से सुनने को मिलता आ रहा है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी Search Engine के द्वारा Google को सीधे तौर पर टक्कर दी जा रही है क्योंकि Chat GPT एक ऐसा Platform है जिसके माध्यम से यदि कोई अपना सवाल पूछता है तो उसका जवाब बिल्कुल सही और सटीक लिखकर प्रदर्शित किया जाता है जिससे लोग Google की अपेक्षा इसकी तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं और यही कारण है की Open Artificial Intelligence (AI) के द्वारा इसका निर्माण करके Technology के क्षेत्र में भी बढ़त हासिल कर ली है और इसी वजह से इसकी प्रसिद्धि देखकर Microsoft Company ने भी लगभग 2 बिलीयन डॉलर का निवेश किया है तो आज इस लेख में हम आपको Chat GPT का उपयोग कैसे करते हैं उसके बारे में बताएंगे।

Chat GPT Kya Hai?

चैट जीपीटी एक प्रकार का भाषा मॉडल है जो कि DPT 3 मॉडल पर आधारित किया गया है जिसके अंतर्गत किसी भी प्रश्नों का उत्तर आसानी से सही एवं सटीक दिया जाता है इसका निर्माण Open Artificial Intelligence (AI) के द्वारा 30 नवंबर 2022 को किया गया है और वर्तमान समय में यह एक ऐसा Search Engine है जो कि Google के मुकाबले कार्य कर रहा है और आने वाले समय में या कारपोरेट क्षेत्रों में भी काफी ज्यादा सक्रिय देखने को मिलेगा इन्ही ख्याति को देख कर Microsoft Company ने भी इसे निवेशक के तौर पर अपनाया है।

यह भी पढ़े:Chat GPT क्या है

Key Highlights of Chat GPT

लेख Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare
निर्माताOpen Artificial Intelligence (AI)
Name TypeChat Bot
Launch30 November 2022
CEOSam Altman
LicenseProprietary
Official WebsiteClick Here

Full Form Of Chat GPT

Chat GPT को यदि विस्तृत रूप से बताएं तो इसका पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर) होता है जिसके वर्तमान समय में Internet की दुनिया में लगभग 2 मिलियन से अधिक यूजर्स मौजूद है।

Chat GPT Ka Upyog
Chat GPT Ka Upyog Kare

चैट जीपीटी के द्वारा किन कार्यों को किया जा सकता है?

यदि आप Chat GTP का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके माध्यम से आप आसानी से YouTube Video Script लिख सकते हैं, Biography, Essay, Cover Letter और Leave Application Letter को भी इसके माध्यम से लिखा जा सकता है ऐसे में यह काफी ज्यादा कारपोरेट क्षेत्रों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है और वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो Google जैसे Search को भी टक्कर देने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़े:Chat GPT Login

चैट जीपीटी की खासियत क्या है?
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके द्वारा आप आसानी से अपना Contant लिख सकते हैं।
  • आप के द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब आपको रियल टाइम में ही प्रदान किया जाता है।
  • Chat GPT का उपयोग कर के Essay, Biography, Application आदि लिखे जा सकते है।
  • इसके माध्यम से सभी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकता है।

Chat GPT Ka Upyog करने का तरीका

  • Chat GPT को यदि आप इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी Browser को Open कर के इसकी आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना होगा।
Chat GPT Official Website
Chat GPT
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आएगा।
  • जहां पर आपको Sign Up और Log in का Option प्राप्त होगा।जिसमे से आपको Sign Up के विकल्प पर Click कर देना होगा।
Sign in
Sign in
  • जिसके बाद आपको अपना Email ID दर्ज करके Verify के Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके Mobile पर OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करके Verified कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपका पंजीकरण Chat GPT के अंतर्गत हो जाएगा और फिर आपको Continue के विकल्प पर Click करके आसानी से इसका उपयोग कर सकते है।

Leave a comment