कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र कैसे लिखें- CLC Application In Hindi

कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र कैसे लिखें और प्रमाण पत्र लिखने का तरीका क्या है एवं Application क्यों लिखा जाता है व CLC Application In Hindi

जब भी हम किसी College में अपनी पढ़ाई को पूरी कर लेते हैं तो ऐसे में हमें उस शैक्षणिक संस्था से किसी अन्य जगहों पर Admission लेने हेतु या फिर किसी निजी कारण से कॉलेज छोड़ कर जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए हम कॉलेज छोड़ने के लिए एक प्रमाण पत्र लिखते हैं जिसे CLC Application यानी College Leaving Certificate कहते हैं जिसके माध्यम से ही किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश हमें प्रदान किया जाता है ऐसे में उस प्रमाण पत्र के द्वारा यह सिद्ध हो पाता है की उस अभ्यार्थी ने अपने शिक्षा के स्तर को व्यवस्थित तौर पर पूरा किया है वह किसी दूसरे कॉलेज में दाखिले हेतु मान्य है तो आज इस लेख में हम आपको CLC Application कैसे लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

CLC Application Kya Hota Hai?

College Leaving Certificate एक प्रकार का शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा प्रदान किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके द्वारा किसी भी अभ्यर्थी के शिक्षा के स्तर को व्यवस्थित तौर पर प्रदर्शित किया जाता है यह खासतौर से एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में Admission लेने हेतु उपयोग में लाया जाता है क्योंकि जब किसी एक स्कूल से छात्र अपनी पढ़ाई को पूरी कर लेता है और दूसरी जगह पर दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए उसके पुराने स्कूल के माध्यम से CLC Certificate प्रदान किया जाता है इसके बाद ही उसे नए School में Admission प्राप्त हो पाता है इस CLC Certificate के माध्यम से छात्र के चरित्र शिक्षा के स्तर आदि को दर्शाने का कार्य किया जाता है।

CLC Application
CLC Application

यह भी पढ़े: टीसी (Transfer Certificate) एप्लीकेशन कैसे लिखे

कॉलेज छोड़ने के लिए CLC Application क्यों लिखा जाता है?

यदि देखा जाए तो सीएलसी सर्टिफिकेट को Transfer Certificate के नाम से भी जानते हैं जो कि हमारे पिछले शिक्षण संस्था के द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके अंतर्गत शिक्षा के स्तर और कॉलेज को छोड़ने के कारण को विस्तार से प्रदर्शित किया जाता है और इसके साथ ही साथ उसमें छात्र के चरित्र को भी उजागर करने का कार्य किया जाता है ऐसे में CLC Certificate के माध्यम से छात्र का इस भुगतान आदि को व्यवस्थित किया जाता है जिसमें साफ तौर पर लिखा होता है कि उक्त छात्र अपने शिक्षण संस्था में व्यवहारिक तौर पर शिक्षा ग्रहण कर चुका है यह Application इसलिए लिखा जाता है क्योंकि कभी-कभी किसी एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में जब स्थानांतरण होता है तो छात्र को प्रवेश लेने में इसकी उपयोगिता दर्शानी होती है।

अपने स्कूल से College Leaving Certificate लेने हेतु Application:

जब आप अपने स्कूल से किसी दूसरे कॉलेज में Admission लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप को CLC Application लिख कर CLC  लेना अनिवार्य होता है जिसका डेमो निम्नलिखित दिया गया है:

यह भी पढ़े: Character Certificate क्या है

CLC प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

शाह फैज़ इंग्लिश स्कूल

गोरा बाजार,गाजीपुर

विषय:- CLC प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय,निवेदन है की मैं नफीस अहमद आपके विद्यालय का छात्र हूं तथा मैंने इस विद्यालय से अपनी 12वीं कक्षा बहुत ही अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर ली है। आगे की पढ़ाई के लिए मैं दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेने चाहता हूं इसके लिए मुझे College Leaving Certificate की आवश्यकता पड़ रही है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनर्म निवेदन है की मुझे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट मुहैया कराने की कृपा करें, प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

नफीस अहमद

कक्षा– 12A

रोल ना•–30

दिनांक:10/12/2022

अपने निजी कारण से College Leaving Certificate लेने के लिए डेमो:

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

बलदेव पी•जी•कॉलेज

राजातलब,वाराणसी

विषय – कॉलेज छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं राजन यादव वर्तमान समय में आपके कॉलेज का B.Com अंतिम वर्ष का छात्र हूं।मेरे पिताजी का ट्रांसफर कानपुर हो गया है जिस कारण से  मेरा पूरा परिवार अब कानपुर मे निवास करने वाला है तथा मैं अपने आगे की पढ़ाई कानपुर से ही कर सकूंगा। जिसके लिए मुझे वहा के कॉलेज मे एडमिशन लेने हेतु College Leaving Certificate की जरूरत पड़ेगी।

अत: आप श्रीमान से निवेदन है की कृपा करके मुझे मेरा CLC प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं दूसरे कॉलेज मे दाखिला ले सकूं।इसके लिए प्राथी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र

राजन यादव

कक्षा – B.COM अंतिम वर्ष

रोल नंबर:21

दिनांक:08/12/2022

कॉलेज छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में,

कुलपति महोदय जी

वीर पूर्वांचल सिंह

विश्वविद्यालय

जौनपुर,उत्तर प्रदेश

महोदय सविनय निवेदन है कि मैंने अपना ग्रेजुएशन B.A 3rd वर्ष आपके विश्वविद्यालय से अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर लिया है और मेरे ऊपर विश्वविद्यालय का कोई भी बकाया राशि नहीं है और ना ही मैने लाइब्रेरी से किसी भी प्रकार की कोई किताब ली है और इसके साथ ही साथ मैने अपनी फीस राशि भी पूरी जमा कर दी है और अब मैं आगे की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से पूरी करने जा रहा हूं जिसके लिए मुझे College Leaving Certificate की जरूर पड़ेगी।

ऐसे में आप श्रीमान महोदय से मेरा अनुरोध है की मुझे CLC प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें।प्राथी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र

राजेंद्र सिंह चौहान

B.A 3rd Year

Roll No.52

दिनांक:13/12/2022

Leave a comment