डेंगू बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे व Dengue Bukhar Hone Par Chutti Ke Liya Prathna-patra लिखने का तरीका एवं पत्र लिखते वक्त किन-किन बातो ध्यान रखना चाहिए जाने हिंदी में
वर्तमान समय में काफी ज्यादा तेजी से डेंगू मलेरिया के बुखार की चपेट में अधिकतर लोग आ रहे हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है किस वजह से उन्हें बहुत ज्यादा कमजोरी और प्लेटलेट में गिराव देखने को मिलता है और जो लोग कहीं नौकरी करते हैं या फिर किसी School ,College अथवा विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हैं उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है ऐसे में उन्हें Dengue Leave Application लिखना पड़ता है जिसके बाद ही उन्हें छुट्टी मिल पाती है हालांकि बहुत लोगों को डेंगू बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता परंतु इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।
डेंगू बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
यदि आप किसी स्कूल कॉलेज महाविद्यालय में पढ़ाई करते हैं या फिर किसी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी करते हैं और डेंगू बुखार की चपेट में आने के कारण आप वहां पर उपस्थित होने में असमर्थ हैं तो ऐसे में आपको Dengue Leave Application लिखना चाहिए इसके बाद ही आपको छुट्टी मिल सकेगी क्योंकि डेंगू बुखार के कारण काफी ज्यादा कमजोरी आ जाती है और प्लेटलेट में भी कमी देखने को मिलती है इस प्रकार से कोई भी कार्य बेहतर तरीके से नहीं किया जा सकता इसलिए Dengue Leave Application लिखना जरूरी होता है।
यह भी पढ़े: Application For Sick Leave In Hindi
Dengue Leave Application कैसे लिखते है?
आप जहां पर भी नौकरी करते हैं चाहे सरकारी एवं गैर सरकारी तो वहां के जो भी प्रबंधक या फिर सीईओ होते हैं उनके नाम पर Dengue Leave Application लिखा जाता है यदि आप किसी स्कूल कॉलेज महाविद्यालय के अंतर्गत पढ़ाई करते हैं तो आपको अपने प्रधानाचार्य या फिर HOD के नाम पर संबोधित करते हुए प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए जिसके बाद ही आपको डेंगू बुखार के लिए छुट्टी प्रदान की जाती है।
डेंगू बुखार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका
यदि आपको डेंगू बुखार हो गया है और आपको प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो निम्नलिखित हम Dengue Leave Application कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।
Dengue Leave Application Demo-1
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय जीवन बीमा
निगम लिमिटेड
पहाड़िया,वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं संतोष साहनी आपके पहाड़िया ब्रांच का कैशियर हूं जो पिछले 7 वर्षों से कार्यरत है और आपको अपनी स्थित से अवगत करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से मैं तेज बुखार की चपेट में था उसके बाद भी मैं ऑफिस आता था परंतु कल मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और तेज बुखार के कारण मैं बेड से उठ भी नहीं पा रहा था और जब डॉक्टर को दिखाया तो जांच में पता चला कि मुझे डेंगू हो गया है जिस वजह से मेरा प्लेटलेट बहुत ही ज्यादा कम हो गया है ऐसे में डॉक्टर ने मुझे 10 दिन का बेडरेस्ट बोला है और जांच की रिपोर्ट मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे इस परिस्थिति में 10 दिन के अवकाश जो 5/10/2023 से 15/10/2023 तक है देने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका शुभचिंतक
संतोष साहनी
कर्मचारी संख्या:052354
पद:कैशियर
मोबाइल:9886****35
दिनांक:04/10/2023
यह भी पढ़े: क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
Dengue Leave Application Demo-2
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
शाह फैज़ इंग्लिश
स्कूल,गोराबाजार
गाज़ीपुर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र रोहन कुमार हूं और मैं हमेशा अपनी कक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होता आया हूं परंतु पिछले एक सप्ताह से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है जिस कारण से मेरा पढ़ाई में मन भी नहीं लग रहा था ऐसे में डॉक्टर को दिखाने पर मेरी जांच हुई जिसमें मुझे डेंगू का पता चला इस कारण से डॉक्टर ने मुझे 15 दिन बेड रेस्ट करने को बोला है जिस कारण से मैं स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा।
आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 12/10/23 से 27/10/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं जल्द ही ठीक हो सकूं और पुनः स्कूल आने में समर्थ रहूं और इस प्रार्थना पत्र के साथ ही मैंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की है जिससे आपको संतुष्टि हो सकेगी।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
रोहन कुमार
कक्षा 11B
रोल नंबर 56
दिनांक:11/10/2023
डेंगू बुखार होने पर छुट्टी है तो प्रार्थना पत्र लिखने संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आप किसी स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं और आपको डेंगू बुखार हो गया है तो आप प्रधानाचार्य को अन्यथा यदि किसी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं तो आप प्रबंधक मैनेजर आदि के नाम प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
यदि आपके द्वारा मेडिकल जांच कराई गई है तो आप प्रार्थना पत्र के साथ उस जांच को भी संलग्न कर सकते हैं।
यदि किसी को डेंगू बुखार हुआ है तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार छुट्टी प्रदान की जाती है जो की मेडिकल रिपोर्ट में उल्लेखित की जाती है।