Digiyatra App Kya Hota Hai और डीजीयात्रा ऍप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं यह कैसे काम करेगी व ऑनलाइन ऍप डाउनलोड कैसे करे जाने हिंदी में
भारत ने 76वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Digital क्षेत्र में एक और कदम बढ़ा लिया है जिसमे Digiyatra App के माध्यम से अब भारत सरकार अपने घरेलू यात्रियों को जो Airlines के माध्यम से यात्रा करते हैं एक ऐसी सुविधा देने जा रही है जो कि एक सहज यात्रा का अनुभव महसूस कर सकेंगे जी हां भारत सरकार ने हाल ही में डीजीयात्रा ऐप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है जो कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से जितने भी घरेलू उड़ान भरी जाएगी उनके यात्रियों को यह सुविधा दी गई है ये एंड्राइड ऐप Digiyatra App का Beta Version है जोकि यात्रियों को Check in की सुविधा इस Application के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी तो आइए आज हम इस Article में आपको Digiyatra App से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं और उसके Registration का तरीका भी बताते हैं।
Digiyatra App Kya Hai?
डीजीयात्रा ऐप एक प्रकार का चेहरा पहचान प्रणाली Application है जो कि जितने भी घरेलू यात्री हैं वह एयरपोर्ट पर संपर्क रहित और निर्वात यात्रा के द्वारा अपनी यात्रा कर सकेंगे इसके माध्यम से कोई भी यात्री बिना कागज के और किसी भी प्रकार के संपर्क में आने से Checkpoint से निकल सकता है। Digiyatra App के माध्यम से उनके चेहरे का इस्तेमाल करके उनकी पहचान को सत्यापित किया जाएगा और उनके Boarding Pass से जोड़ दिया जाएगा इस Technology के माध्यम से Boarding प्रक्रिया को तेज और सहज बनाने का कार्य किया गया है जिसके द्वारा प्रत्येक यात्रियों को Touchpoint पर कम से कम 3 सेकंड का समय लगेगा और उनके चेहरे की पहचान है उनके Documents,ID Proof, Vaccine Certificate और Boarding Pass के रूप में कार्य करेगी
यह भी पढ़े: सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं
Digiyatra App Launch करने का उद्देश्य
डीजीयात्रा Application launch करने का यह उद्देश्य है कि इस App के द्वारा यात्रियों की Boarding Pass से संबंधित जितनी भी पहचान है वह उसके चेहरे से माध्यम से हो जाएगी जिसमें उनका समय बचेगा और यह पूरी प्रक्रिया Paperless और Contactless तौर पर की जाएगी इस App के माध्यम से यात्री Biometric और अन्य प्रकार के विवरण जमा कर सकेंगे जो कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से शुरू की गई है यात्रियों को अपनी उड़ान से पहले किसी भी प्रकार की Biometric Details को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह अपने समय को भी बचा सकेंगे।
डीजीयात्रा ऐप से लाभ क्या है
जैसा कि आपको बताया गया कि ये ऐप सभी यात्रियों को कई ऐसी सुविधा प्रदान करेंगे जिससे उनके समय की बचत होगी और वह बेफिक्र होके अपनी हवाई यात्रा कर सकेंगे तो आइए निम्नलिखित हम आपको Digiyatra ऐप के लाभ के बारे में बताते हैं
- अब किसी भी यात्री को Digiyatra App इस्तेमाल करने पर Checkpoint पर जाकर Boarding Pass या किसी भी प्रकार की ID Proof दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- अब एयरपोर्ट पर Boarding Pass के लिए यात्रियों को लंबी लाइन नहीं लगाना पड़ेगा।
- इस App के माध्यम से वह Contactless, Paperless सुविधा का फायदा उठा सकेंगे
- हवाई अड्डों की सुरक्षा हेतु सिस्टम PNR के माध्यम से यात्रियों पर नजर भी रखी जा सकेगी जिससे केवल प्रमाणित यात्री को ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।
- अब हवाई अड्डे पर यात्रियों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां मुहैया रहेगी जिससे उनका संसाधन नियोजन और भी ज्यादा बेहतर हो सकेगा
- यात्रियों की Live स्थिति को देखा जा सकेगा जिससे Airlines को भी फायदा पहुंचेगा।
Digiyatra Application में Registration कैसे करें
डीजीयात्रा एप वर्तमान समय में Android उपभोक्ताओं के लिए Launch किया गया है और जल्द ही इससे iOS उपभोक्ताओं के लिए भी लांच कर दिया जाएगा तो आइए निम्नलिखित हम आपको Digiyatra App कैसे डाउनलोड करके Registration करते हैं उसका तरीका बताते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile की Google Play Store पर जाना होगा
- और वहां पर आपको सच बॉक्स में Digiyatra App लिखकर सर्च कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Digiyatra App आ जाएगा जिसे आप Install के Option पर Click करके Download कर ले।
- Download होने के बाद आपको Open के विकल्प पर Click करना होगा और आपके सामने यह Application खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको Get Start के Button पर Click करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया Interface आ जाएगा।
- जहां पर आपकोCreate A New Account पर Click करना होगा
- उसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Details मांगी जाएगी जिसमें आपको अपना नाम मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर और अपनी एक फोटो Click करके Upload करनी होगी।
- अब आपको Submit के Button पर Click करके अपना Registration पूर्ण कर लेना होगा
- इस तरह से आपका Digiyatra App में आसानी से Registration हो जाएगा
डीजीयात्रा का इस्तेमाल कैसे करें
Digiyatra App आप अपने Mobile Phone में Download करके Registration कर लेंगे तो उसके बाद आपको इस्तेमाल करना होगा जिस का तरीका हम आपको लिखित बताने जा रहे हैं।
- आपको सबसे पहले अपना Digiyatra App Open करना होगा।
- इसके बाद आपको Scan Qr के Option पर Click कर देना होगा।
- अब आपको अपने Boarding Pass को Scan कर लेना होगा जिससे आपकी सारी Details आपके Mobile Phone के Digiyatra App में दिखने लगेगी।
- अब आपको Upload Boarding Pass के Option पर Click कर देना होगा जिससे आपका Boarding Pass आपकी डीजीयात्रा एप्लीकेशन में Save हो जाएगा।
- जिसके बाद आप अपने हवाई अड्डे पर आसानी से Boarding Pass करा सकते हैं।
किन-किन जगहों पर शुरू हो रही है Digiyatra ऐप व्यवस्था
हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सुविधा को शुरू किया गया है और इस महीने के अंत में वाराणसी और बेंगलुरु में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा और अगले साल मार्च में पांच और शहरों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा जिसका नाम हम नीचे आप को दर्शाने जा रहे हैं।
- Varanasi
- Bengaluru
- Delhi
- Vijayawada
- Kolkata
- Hyderabad