Backup क्या है और बैकअप के क्या फायदे है?- What Is Backup जाने हिंदी में

Backup Kya Hota Hai और ये कितने प्रकार के होते है एवं इसके फायदे क्या है व इसका मतलब क्या होता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है इसे देखते हुए बहुत सारी कंपनी है जो एक से बढ़कर एक डिवाइस का आविष्कार कर रही है जिसे हम PC, Laptop, Mobile Phone, Tablets आदि के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु कभी-कभी क्या होता है कि हमारे मोबाइल फोंस टेबलेट लैपटॉप जो होते हैं उनमें से बहुत सी चीजें Delete हो जाती हैं यानी साफ तौर पर बोले तो खत्म हो जाती है जिस से काफी परेशानी होती है

जब हमें उसकी जरूरत होती है तो इसीलिए सभी डिवाइसों में एक Backup Restore करने का ऑप्शन होता है जिसके द्वारा आपके मोबाइल के अंदर जो भी चीजें आप सुरक्षित रखना चाहते हैं उसे बैकअप के तौर पर रख सकते हैं आज हम बात करेंगे Backup(बैकअप) क्या है और उसके मुख्य प्रकार तथा फायदे के बारे में,तो आइए आगे की जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Backup Kya Hai ?

Backup एक प्रकार के Alternative के तौर पर बनाया गया एक प्लान है जो कि एक से अधिक File को अधिकृत करने का कार्य करता है या फिर आप सरल भाषा में समझे तो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चाहे वह Mobile,Tablets, Laptop या Computer हो उसमें रखी हुई फाइल को एक Extra Format में रखने का कार्य करने की प्रक्रिया को Backup (बैकअप) कहते हैं। कभी-कभी क्या होता है कि हमारे उपकरण जोकि कभी Hardware,Software की खराबी के कारण खो जाते हैं तथा उनके अंदर की सभी जानकारियां या फिर जो File होती है वह Delete हो जाती हैं तो उन्हें दोबारा पाने के लिए हम बैकअप का इस्तेमाल करते हैं यह बैकअप कई रूप में होता है चाहे वह Internal Memory, DVD,USB,Modem आदि के रूप में होता है जिनके सहायता से हम दोबारा से उन सभी डिलीट हुई चीज को वापस पा सकते हैं।

Backup
Backup Kya Hai

यह भी पढ़े: सॉफ्टवेयर (What Is Software) किसे कहते हैं

बैकअप के प्रकार(Types of Backup):

बैकअप(Backup) कई प्रकार के होते हैं जिनकी सहायता से हम कृष की हुई फाइल को आसानी से अपने डिवाइस पर पुनः प्राप्त कर सकते हैं परंतु मुख्य यह तीन प्रकार के माने जाते हैं जोकि निम्नलिखित है:

  • FULL BACKUP
  • INCREMENTAL BACKUP
  • DIFFERENTIAL BACKUP

तीनो बैकअप के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है:

1.Full Backup

फुल बैकअप(Full Backup) के द्वारा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो कि हम यूज करते हैं उसका पूरा का पूरा Data Restore किया जाता है जिसकी सहायता से Data Processing का कार्य होता है इसमें पूरा प्रोसेस करने में काफी समय लगता है परंतु जब दोबारा से बैकअप लिया जाता है तो इसमें किसी भी प्रकार का समय नहीं लगता और बहुत ही आसानी से और जल्दी हो जाता है इसके लिए मुख्यता SSD,Tap Drive आदि का इस्तेमाल किया जाता है और इससे Local Memory में भी से किया जा सकता है। यदि फुल बैकअप की बात की जाए तो इसको Restore करने में काफी ज्यादा स्पेस लग जाता है।

2.Incremental Backup

इंक्रीमेंटल बैकअप(Incremental backup) का इस्तेमाल पुराने Data में बदलाव तथा नए डाटा को रिस्टोर करने के लिए किया जाता है जिसमें Disk Drive का इस्तेमाल होता है परंतु इस बैकअप को करने के लिए सबसे पहले फुल बैकअप करना अनिवार्य होता है क्योंकि Full Backup करने के बाद ही उसमें आपने डाटा में बदलाव तथा Restore कर सकते हैं। जिसके कारण बहुत अधिक स्पेस तो लेता ही है बल्कि समय भी ज्यादा खर्च होता है।

इसमें सबसे पहले सिस्टम का फुल बैकअप लिया जाता है उसके बाद जब हमें जरूरत पड़ती है तो Incremental backup का इस्तेमाल किया जाता है इसमें Online Backup Solution का इस्तेमाल करके Cloud Backup Server में Save किया जाता है।

3.Differential Backup

यदि डिफरेंशियल बैकअप की बात की जाए तो यह भी इंक्रीमेंटल बैकअप की तरह सबसे पहले सिस्टम का फुल बैकअप लेता है परंतु उससे थोड़ा हटकर Schedule के अनुसार डिफरेंशियल रूप से बैकअप लेने का कार्य करता है। डिफरेंशियल बैकअप की सबसे खास बात यह है कि इसकी हर बैकअप की एक अलग अलग फाइल होती है तथा इसे जब Restore किया जाता है कि या अलग-अलग फाइलों में आसानी से रिस्टोर हो जाता है यदि सिस्टम का बैकअप लेने की बात की जाए तो या फुल बैकअप से तेज तथा इंक्रीमेंटल बैकअप से धीरे बैकअप लेता है परंतु वही रिश्तो की बात की जाए तो इंक्रीमेंटल बैकअप से देश तथा फुल बैकअप से धीमे रिस्टोर करता है।

Backup (बैकअप)के फायदे:

जैसा कि आपको ऊपर हमने Backup(बैकअप) के बारे में सभी जानकारियां विस्तृत से दे दी है उसके साथ साथ हम आपको निम्नलिखित बैकअप के फायदे के बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे जिससे आपको यह ठीक तरह से समझ में आ जाए:

  • Backup की सबसे बड़ी खासियत यह है या फिर आप कहिए कि उसका फायदा यह है कि यदि कि अभी भी आपके Mobile Phone Crashed ट्कर जाता है उसके सारे सिस्टम जो है वह डिलीट हो जाते हैं तो आप Google Sync के द्वारा अपने सभी चीजें चाहे वह Photos,Videos हो या Documents,Files वगैरह आसानी से वापस पा सकते हैं।
  • कभी-कभी क्या होता है कि आपके मोबाइल में सब सब कुछ पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है या कहे तो Delete हो जाता है जिसकी वजह से आप को Restore करने का कोई तरीका समझ में नहीं आता परंतु यदि आप USB Modem,DVD आदि में पहले से ही Backup Restore रखेंगे तो उसका उपयोग करके आप अपने Laptop PC पर आसानी से सब कुछ हासिल कर सकते हैं।
  • इसका यूज करके अलग अलग Folder और File को अलग-अलग जगह रखने के बजाय आप एक ही जगह Backup करके रख सकते हैं।
  • यदि आपका Computer, Mobile, Laptop Crashed हो चुका है तो बैकअप  के द्वारा अब दोबारा से उसे Restore कर सकते हैं बिना ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर आदि को install किए।

अंतिम शब्द:निष्कर्ष

आज आपने जाना कि बैकअप(Backup)क्या होता है उसके कितने प्रकार होते हैं(Types of Backup) तथा उसके फायदे(Benefits)क्या क्या है जोकि पूर्ण रूप से बिल्कुल विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई है हमारा लक्ष्य यही होता है कि हम हर बार नई नई जानकारी अपने Readers को उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें सभी प्रकार की जानकारियां हासिल हो सके यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे दूसरों में भी शेयर करें तथा ऐसे ही स्नेह बनाए रखें।

धन्यवाद!

Leave a comment