ई सिम क्या है- eSIM Card कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में

ई सिम कार्ड ऐक्टिवेट कैसे करे एवं eSIM Card कैसे काम करता है एवं इसके ऐक्टिवेट करने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा विषय है कि ई सिम क्या है जैसे कि हम सब जानते हैं आजकल हर व्यक्ति स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। और फोन इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 1 सिम भी होता है जिसकी वजह से वह नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों आपको बता दूं कि ई सिम कार्ड के अंदर एक नंबर दिया होता है जिसकी वजह से नेटवर्क पहचानता है कि सिम कार्ड किसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जितना मोबाइल पतला होता जा रहा है उतना ही सिम कार्ड छोटा होता जा रहा है। और छोटे सिम कार्ड को माइक्रो सिम बोला जाता है। जितना मोबाइल में आविष्कार होता है उतना ही सिम में अविष्कार होता है तो इसीलिए आज हम जानेंगे कि eSIM Card का कैसे प्रयोग किया जाता है। जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल विस्तारपूर्वक पढ़ना होगा |

eSIM Card Kya Hai?

एप्पल के नए आईफोन के द्वारा डिजिटल सिम को जोड़ा जा रहा है जिसे इस सिम का नाम देते हैं यह एक किस्म का वर्चुअल सिम होता है जो मोबाइल में नहीं लगाया जाता। इस सिम के द्वारा भी आप सब की तरह किसी भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंदोस्तों आपको बता दूं कि ई सिम फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहती है इसका मतलब यह है कि ना ही आप इस सिम को निकाल सकते हैं ना ही दूसरा सिम इसमें डाल सकते हैं। और आप इस सिम को सभी डिवाइस इसमें नहीं लगा सकते।इस सिम को भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा ही एक्टिवेट किया जाता है और अगर किसी वक्त आपको ऑपरेटर बदलने की जरूरत पड़ती है तो आपको सिम बदलने की जरूरत नहीं होती ऐसे ही आपका ऑपरेटर चेंज हो जाता है और ना ही आपको स्मार्टफोन में सिम स्लॉट की जरूरत पड़ती है।

eSIM Card
eSIM Card

यह भी पढ़े: किसी भी मोबाइल का सिम (Deactivate Sim) कैसे बंद करे

E-Sim कैसे काम करती है?

दोस्तों बता दूं कि ई सिम माइक्रो सिम से भी बहुत ज्यादा छोटी होती है और इसको किसी स्मार्टफोन से सिम ट्रे को हटा दिया जाता है आने वाले समय में सिम ट्रे को स्मार्टफोन से पूरी तरह हटा दिया जाएगा। और इसमें आप आसानी से नेटवर्क के बीच स्विच भी कर सकते हैं तथा रोमिंग का कोई शुल्क नहीं होता भविष्य में इस तकनीक का स्मार्टफोन में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला है।

ई-सिम किस डिवाइस में काम करेगी?

E-Sim को iPhone Xs and Xs Max मैं लांच किया जाएगा यह लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है यह सिम  फिलहाल 10 देशों में सपोर्ट कर रही है तथा कुछ ही समय में भारत में भी यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

भारत में ई सिम किस कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा?

भारत में आईफोन एप्पल वॉच सीरीज 3 एक ऐसा स्मार्टफोन डिवाइस है जिसमें इस सिम का प्रयोग किया जाएगा इस सिम कार्ड इंडिया में बस दो ही नेटवर्क प्रोवाइडर को सपोर्ट करती है पहले जियो और दूसरा एयरटेल अभी फिलहाल किसी और ऑपरेटर ने इसकी शुरुआत नहीं की है।

यह भी पढ़े: सिम कार्ड PUK Code कोड कैसे पता करे

E-Sim व Physical SIM में अंतर क्या है?

फिजिकल सिम की बात की जाए तो अगर आप उसमें नेटवर्क बदलना चाहते हैं तो आपको टेलीकॉम ऑपरेटर स्टोर पर जाना होता है और सिम कार्ड लेना होता है उसके बाद जब वह एक्टिव नहीं होता तो आपको उसका इंतजार करना होता है। लेकिन इ सिम के लिए आपको टेलीकॉम ऑपरेटर स्टोर नहीं जाना होता है बस आपको कस्टमर केयर से बात करनी होती है और एक यूजर आईडी और पासवर्ड देना होता है जिसके द्वारा आप अपना नया नेटवर्क एक्टिव करवा सकते हैं।

ई सिम के फायदे?

अगर आप ई-सिम कार्ड लेते हैं तो इसके लिए आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे जैसे कि

  • इस सिम कार्ड का एक फायदा यह है कि यह नैनो सिम कार्ड के एक टुकड़े के बराबर होता है।
  • ई-सिम की बैटरी लाइफ भी ज्यादा होती है इस सिम के मुकाबले बैटरी की खपत की क्षमता थोड़ी कम होती है।
  • इसमें अगर आपको अपना ऑपरेटर चेंज करवाना है तो आपको 7 दिन का इंतजार नहीं करना होगा आपका ऑपरेटर तुरंत बदल जाता है।
  • इस ई-सिम को बदलने में जरा भी समय नहीं लगता बल्कि फिजिकल सिम कार्ड को बदलने में काफी समय लग जाता है।
  • इसमें Remote Provinsing की सुविधा भी उपलब्ध रहती है जिसमें आपको पुराने सिम को डीएक्टिवेट करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। इस सिम को आप आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।

ई सिम कैसे ऐक्टिवेट करते हैं

  • वोडाफ़ोन-आइडिया (Vi), रिलायंस जियो और एयरटेल ई-सिम देते हैं। Vi और एयरटेल के मामले में आपको पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर के पास ई-सिम की रीक्वेस्ट डालनी होती है।
  • उसके बाद आपको एक QR कोड मिलता है।
  • इस QR कोड को फ़ोन से स्कैन करने के बाद ई-सिम चालू हो जाता है।
  • जियो में ई-सिम चालू करने का तरीका थोड़ा लंबा है।

Vi पर e-SIM की रीक्वेस्ट डाले

  • अगर आपके पास ई-सिम वाला फोन है तो एक मैसेज लिखिए
  • eSIM लिखकर स्पेस दीजिए, अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी लिखिए. इसे 199 पर भेज दीजिए।
  • अगर आपका ईमेल अड्रेस सही है तो आपको एक कन्फर्मेशन SMS आएगा। इस SMS पर ESIMY लिखकर रिप्लाई कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको 199 से एक दूसरा SMS मिलेगा; इस मैसेज में आपको बताया जाएगा कि आपको कॉल पर कन्फर्मेशन लेना है।
  • ये करने के बाद एक आखिरी SMS आएगा जो QR कोड के बारे में जानकारी देगा। QR कोड आपको ईमेल के ज़रिए मिल जाएगा बस उसको स्कैन कर लें।

Airtel पर e-SIM की रीक्वेस्ट कैसे डालें?

  • एक मैसेज लिखिए जिसमें eSIM लिखकर स्पेस दीजिए, अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आइडी डालिए. इसे 121 पर भेज दीजिए।
  • अगर आपका ईमेल सही है तो आपको 121 से प्रोसेस चालू होने का SMS आएगा। आपको इस पर “1″ लिखकर रिप्लाई करना है।
  • रिप्लाई के बाद आपको 121 से दूसरा SMS आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपको कॉल पर कान्फर्मेशन लेना है।
  • ये करने के बाद 121 से एक आखिरी SMS आएगा जो QR कोड के बारे में बताएगा। QR कोड आपको ईमेल के ज़रिए मिल जाएगा।

Samsung के फ़ोन पर ई-सिम कैसे चालू करें

  • सबसे पहले आपको सैटिंग पर क्लिक करना हैं। उसके बाद  “Connections” पर जाना है।
  • फ़िर “SIM Card Manager” पर जाकर “Add Mobile Plan” पर क्लिक करिए।
  • यहां “Add Using QR Code” पर क्लिक करके ईमेल पर मिला हुआ QR कोड स्कैन कर लीजिए
  • स्कैनिंग के बाद “Add new mobile plan” ऑप्शन में “Add” कर दीजिए। कोड स्कैन करते वक़्त आपका फ़ोन मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

Google के फ़ोन पर ई-सिम कैसे चालू करें

  • सबसे पहले आपको “Settings” पर क्लिक करना है।
  • फ़िर Network & Internet” पर जाइए। उसके बाद Wi-Fi में जाकर किसी Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ जाइए।
  • अब “Mobile Network” पर क्लिक करिए। फ़िर “Advanced” में जाइए।
  • “Carrier” पर क्लिक करके “Add Carrier” कीजिए।
  • अब ईमेल पर मिला QR कोड स्कैन कर लीजिए।
  • “Download” पर क्लिक करके “Done” कर दीजिए।

Apple आईफोन पर ई-सिम कैसे चालू करें

  • सबसे पहले आपको सैटिंग पर क्लिक करिए।
  • “Mobile Data” में जाइए। “Add Data Plan” पर क्लिक करिए, और फ़िर “Scan QR code” सेलेक्ट करके ईमेल पर आए हुए कोड को स्कैन कर लीजिए।
  • स्कैन करते वक़्त आपका फ़ोन मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई से जुड़ा होना चाहिए।

Jio का eSIM ऐक्टिवेट केसे करें

  • जियो में ई-सिम की रीक्वेस्ट डालने के लिए आपको ये चीज़ें करनी होंगी।
  • सबसे पहली फ़ोन की सेटिंग्स में जाइए. फ़िर About वाले हिस्से में जाकर EID और IMEI नंबर देखकर कहीं नोट कर लीजिए।
  • अब अपने फ़ोन से मैसेज में GETESIM लिखकर स्पेस दीजिए, 32 डिजिट का EID नंबर डालिए,  फ़िर एक स्पेस दीजिए और 15 डिजिट का IMEI नंबर लिखकर 199 पर भेज दीजिए।
  • आपको 19 डिजिट का ई-सिम नंबर और ई-सिम प्रोफाइल की डीटेल मिलेंगी।
  • एक और मैसेज लिखिए जिसमें SIMCHG लिखकर स्पेस दीजिए और ये ई-सिम नंबर लिखकर 199 पर SMS कर दीजिए।
  • अब आपको ई-सिम की प्रोसेसिंग के लिए 2 घंटे में एक SMS आएगा। मैसेज आने के बाद “1” लिखकर 183 पर भेज दीजिए।
  • आपको एक कॉल आएगी, जहां आपसे 19 डिजिट का ई-सिम नंबर पूछा जाएगा। उसके बाद नए ई-सिम के ऐक्टिवेट होने की जानकारी आपको SMS के ज़रिए मिलेगी।
  • इस सबके बाद आपको ई-सिम प्रोफाइल को अपने फ़ोन में जोड़ना है।

Samsung  का eSIM ऐक्टिवेट  करें

  • सबसे पहले आपको  सेटिंग में जाकर Connections पर क्लिक करना है।
  • SIM card manager में जाइए,और  Add mobile plan पर क्लिक करिए।
  • Scan Carrier QR code सेलेक्ट करना है और फ़िर Enter code instead पर टैप कर दीजिए।
  • अब यहां पर LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखकर स्पेस दीजिए और अपना 32 डिजिट का ऐक्टवेशन कोड डालिए और Connect पर टैप करिए।

गूगल का eSIM ऐक्टिवेट  करें

  • सबसे पहले आपको Settings में जाना है।
  • Network & Internet पर क्लिक करिए। उसके बाद  Mobile network पर टैप करिए,
  • फ़िर Download a SIM पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद Next पर टैप करके QR कोड स्कैन करने की जगह Need Help पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद पहले ऑप्शन Enter it manually पर क्लिक करिए।
  •  इसके बाद बॉक्स में LPA:1$smdprd.jio.com$ लिखकर स्पेस दीजिए और 32 डिजिट का ऐक्टवेशन कोड लिख दीजिए।
  • फ़िर Activate पर क्लिक करके Done पर क्लिक कर दीजिए।

 एप्पल आईफोन का eSIM ऐक्टिवेट  करें

  • सबसे पहले आपको सैटिंग में जाना है।
  •  Mobile Data पर क्लिक करिए, Add Data plan पर टैप करिए और फ़िर दी हुईं डिटेल्स को भरिए. SM-DP+address वाले हिस्से में smdprd.jio.com लिखिए।
  • Activation code वाले हिस्से में ऐक्टवेशन कोड लिखिए और Next पर क्लिक करिए।
  • अब Add Data plan पर टैप करके अपनी पसंद का Data Plan Label चुनकर Continue पर क्लिक कर दीजिए।
Conclusion

मेरे प्यारे दोस्तों उम्मीद करती हूं आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि ई सिम कार्ड क्या होता है अथवा इसका कैसे प्रयोग किया जाता है तथा इसके फायदे क्या होते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment