फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे- FASTag Recharge सिम्पल स्टेप्स

फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे और FASTag Recharge करने का तरीका क्या है एवं RFID Recharge सिम्पल स्टेप्स व फ़ास्टैग ऐप से रीचार्ज केसे करें

आज हम आपको बताएंगे फास्टैग रिचार्ज के बारे में  क्योंकि बहुत सारे लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ज़्यादातर लोगों को टोल टैक्स भरते समय होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ही फास्टैग रिचार्ज को ऑनलाइन कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय नें 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। बिना टैग वाले वाहन यदि फास्टैग लाइन में जाते हैं तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना होगा। तो आइए आज हम आपको FASTag Recharge ऑनलाइन कैसे करते हैं उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे। यदि आप भी अपना फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

FASTag Recharge

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि धीरे-धीरे हमारा देश डिजिटल इंडिया की और बढ़ता जा रहा है इसीलिए सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा देने और टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से नागरिकों को छुटकारा दिलाने के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है जिसकी डेडलाइन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। इस दौरान टोल प्लाजाओं पर एक हाइब्रीड लाइन को जारी रखा जायेगा। जिसके माध्यम से टोल प्लाजा पर लगनें वाले शुल्क का नगद भुगतान किया जा सकता है। यह फास्टैग आप राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और 22 विभिन्न बैंक के अलावा पेटीएम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

FASTag खरीदने के बाद आपको इसके रिचार्ज की जानकारी होना अति आवश्यक है। जैसे ही आपका वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचेगा तो टैग रीडर आपके fasteg को स्कैन कर लेगा और आपको टोल क्रॉस करने देगा जिसके बाद आपके बैंक के अकाउंट से चार्ज खुद-ब-खुद कट जाएगा। जिसकी इंफॉर्मेशन आपको SMS के जरिए मिलेगी।

FASTag Recharge
FASTag Recharge

यह भी पढ़े: फास्टैग (What Is Fastag) क्या होता है

फास्टैग कहा से खरीदे ?

किसी भी सरकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है। अपनी कार, जीप और वैन के लिए आप ऑनलाइन अमेजन, SBI, ICICI, HDFC Axis बैंक और पैटीम बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक से भी ले सकते हैं। FASTag आप विभिन्न बैंकों, नेशनल हाइवे फीस प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब, बैंको की ब्रांचों और पेट्रोल पंपों के  28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यानी (POS) से ले सकते हैं।आप अपने पास की प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं।

FASTag Recharge के नियम

  • सरकार नें फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर सभी प्रकार के नये नए फोर व्हीकल्स के लिए रजिस्ट्रेशन के समय से ही फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी आपूर्ति की जिम्मेदारी वाहन निर्माता या उनके डीलरों को दी गयी है। इसके आलावा नेशनल परमिट व्हीकल्स के लिए विशेष रूप से अनिवार्य कर दिया गया है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, फास्टैग को रिचार्ज करनें के कई विकल्प उपलब्ध है | सबसे पहले आप अपनें फास्टैग को वहीं से रिचार्ज कर सकते है, जहा से आपने ख़रीदा है।
  • यदि कोई भी व्यक्ति अपनें फास्टैग को किसी अन्य बैंक से रिचार्ज करता है, तो उन्हें 2.5 प्रतिशत लोडिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे कि आपने किसी अन्य बैंक से 1000 का रिचार्ज किया है, तो आपको 25 रुपये लोडिंग चार्ज के रूप में अधिक देने होंगे।

फास्टैग खो जाने पर क्या करे ?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, एक वाहन के लिए सिर्फ एक ही फास्टैग जारी होता है। अगर किसी वजह से यह डैमेज या खो जाता है, तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए आपको पुरानी डिटेल के साथ फास्टैग शुल्क का भुगतान करना होगा, और आप नया फास्टैग प्राप्त कर सकते है।

फास्टैग पोर्ट कराने की सुविधा

फास्टैग को खरीदनें के बाद अगर आप अपने फास्टैग की सुविधा से सेटिस्फाइड नहीं है तो आप अपनें फास्टैग को मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आप अपनें फास्टैग को ख़रीदे गये बैंक या एजेंसी को वापस कर किसी अन्य बैंक से दूसरा फास्टैग ले सकते है, इस दूसरे फास्टैग में आपके वाहन का नंबर पहले वाला ही रहेगा। एक बार फास्टैग लेने के बाद फास्टैग पोर्ट करनें की सुविधा 3 माह बाद ही कर सकते है।

 एक्टिवेट या रिचार्ज केसे करें फास्टैग

फास्टैग को खरीदने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर NHAI की टोल कलेक्शन के लिए बनाई FASTag ऐप इंस्टॉल करनी होगी। यहां आपको टैग के सीरीयल नंबर के साथ इसे रजिस्टर करना होगा। ऐप में मांगी गई जानकारी फिल करने के बाद यह एक्टिवेट हो जाएगा। बता दें कि एक FASTag को सिर्फ एक गाड़ी में यूज किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए आप FASTag Recharge भी सकते हैं। ऐप पर आप अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। FASTag की वैलिडिटी पांच साल तक की होगी। यूजर्स को एक बार में कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज करना होगा। यूजर्स अधिकत 10,000 रुपये जमा कर सकते हैं। KYC किए हुए FASTag अकाउंट में 100,000 रुपये तक अपने फास्टैग अकाउंट में रख सकते हैं।

फास्टैग बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वाहन के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

फ़ास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको फ़ास्टैग के अधिकारिक पोर्टल की लिंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
FASTag Recharge
FASTag Recharge
  • लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने से पहले आपको उस बैंक का चुनाव करना है जिस बैंक से आप फ़ास्टैग प्राप्त करना चाहते है।जैसे ही आप बैंक का चुनाव करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • यहाँ से आप फ़ास्टैग के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • यहाँ पहुंचने के बाद आपको एक फ़ास्टैग की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक डिस्क्लेमर लिखा हुआ दिखेगा उसे पढ़ कर ‘आई अग्री’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फ़ास्टैग प्राप्त करने के लिए आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा। उसमें आपसे अपनी एवं अपने वाहन से जुडी कुछ जानकारिया आपको भरना है। और साथ ही सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच भी करना है।
  • सब कुछ हो जाने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर आपको फ़ास्टैग कैसे प्राप्त होगा इसके निर्देश मिल जायेंगे।और साथ ही बैंक आपके नाम से एक स्लिप भी जारी कर देगा। उस स्लिप के माध्यम से आप फ़ास्टैग कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक भी कर सकते हैं।

फ़ास्टैग केसे प्राप्त करे ?

आप अपने वाहन के लिए फ़ास्टैग ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफॉर्म या पीओएस या उस बैंक की ब्रांचेज में जाकर प्राप्त कर सकते है, जहाँ पर उनका खाता है। इसके लिए कुछ ही बैंकों को चयनित किया गया है जोकि फ़ास्टैग कार्ड बनाते हैं, और इन बैंकों में आप इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

वहां आपको आवेदन के दौरान जो स्लिप मिली थी उसे दिखाना पड़ेगा, इसलिए आप उसे अपने साथ रखें। इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी की बैंक द्वारा जाँच की जाएगी और फिर आपको फ़ास्टैग प्रदान कर दिया जायेगा। जिसे आपको अपनी गाड़ी पर लगाना होगा। इस फ़ास्टैग खाते को आप अपने बैंक खाते के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके लिए कुछ नियम का पालन भी करना होगा, जिसके बारे में जानकारी आपको उसी बैंक से प्राप्त हो जाएगी जहाँ से आप इसे प्राप्त कर रहे हैं।

फ़ास्टैग ऐप से रीचार्ज केसे करें

  • सबसे पहले आपको फास्टैग एप से रिचार्ज करने के लिए ऐप ओपन करना है और Recharge Via UPI पर क्लिक करना है।
  • Recharge Via UPI पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे बैंको की लिस्ट दिखेगी यहाँ अपने फास्टैग प्रोवाइडर बैंक को सेलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद अपनी गाड़ी का Vehicle No add करें और Submit पर क्लिक करें।
  • Next Step में हमें VPA नजर आएगा जो की आपकी गाड़ी नंबर तथा issuer बैंक द्वारा बनाया गया UPI एड्रेस होगा आपको Validate पर क्लिक करना है। यहाँ पर फास्टैग बैंक आपके गाड़ी नंबर को वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने पर ग्रीन टिक आ जायेगा।
  • फास्टैग रिचार्ज अमाउंट  डाले।
  • Pay Now पर क्लिक करें यहाँ आपको UPI ऐप नजर आएंगे आप अपने मनपसंद ऐप से पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC से फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • सबसे पहले आपको HDFC Fastag की वेबसाइट पर जाकर आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन करना है यहां आप 3 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं-
  •  USER ID
  • Wallet ID
  • Vehicle Registration No
  • अकाउंट लॉगिन होने के बाद होम स्क्रीन पर  रीचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपको यहाँ बहुत से wallet no दिखेंगे आप वॉलेट नंबर पर क्लिक करना है।
  • वॉलेट आईडी पर क्लिक करते ही आपके वाहन की डिटेल्स शो हो जाएंगी।
  • निचे आपको amount के बॉक्स में जितने का रिचार्ज करना है उसका Amount डाले और Recharge Now पर क्लिक करें।
  • क्लिक पर आपको pop-up आएगा simply Yes पर क्लिक करने पर पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा।
  • आप अपने Debit Card , क्रेडिट कार्ड नेटबैंकिंग से पेमेंट करें। आपका रिचार्ज हो जायेगा।

आईसीआईसीआई से फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई फास्टैग पेज पर जाकर फास्टैग यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ Menu में बहुत सारे option होंगे आप Payment ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • रीचार्ज अकाउंट ओपन होने के बाद आपको Tag ID और Vehicle Details नजर आएगी आप उस चेक बॉक्स में क्लिक करें जिस Tag Id मे रीचार्ज करना है।
  • आपको रीचार्ज विथ अमाउंट ऑप्शन के नीचे box नजर आएगा वहा पर अपने रीचार्ज का Amount Enter करना है।
  • नीचे आपको पेमेंट के option नजर आएंगे आप icici Net Banking या other Debit Card, Credit Card में से किसी एक को select कर continue पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में आपको रीचार्ज अमाउंट और Payment Method review कर Make A Payment पर click करें।यहाँ पर आपको अपना कार्ड no डालकर पेमेंट करना होगा payment होने के बाद आपका Recharge हो जाएगा।

AXIS से फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • सबसे पहले आपको Axis Bank फ़ास्टैग की वेबसाइट में जाकर आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन करना है यहां आप 4 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं-
  • USER ID
  • Wallet ID
  • Vehicle Registration No
  • Phone No
  • लॉगिन करते ही आपको 5 option नज़र आएंगे आप रीचार्ज पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में आपको अपने fastag की wallet id पर क्लिक करें और  click करने पर आपको Amount Enter करने का Option आएगा।
  • Recharge Amount Enter करें और Recharge Now पर क्लिक करें फिर Yes पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Payment Option Select करें और पे कर दे आपका Recharge हो जाएगा।

एसबीआई से फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • सबसे पहले आप एसबीआई फ़ास्टैग पेज पर जाकर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद Menu में Tag Recharge पर क्लिक करें।
SBI Recharge
SBI Recharge
  • टैग आईडी सेलेक्ट और Payment method में SBI  बैंक Holder SBI ePay सेलेक्ट करें तथा other Account Holder Bill Desk पर क्लिक करें।
  • नीचे दिए टेस्ट बॉक्स में रीचार्ज अमाउंट एंटर करें और Pay Now पर क्लिक करें।
  • पे नऊ पर क्लिक करते ही आपको payment करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे आप Credit Card, Debit Card, Net Banking, Wallet से अपनी PAYMENT कर सकते हैं Payment होने के बाद आपका SBI Fastag Recharge हो जाएगा।

Canra Bank फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • सबसे पहले आपको Canara बैंक फ़ास्टैग लॉगिन पेज पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड लॉगिन करना है।
  • लॉगिन होने के बाद रीचार्ज पर क्लिक करें और जितना का रिचार्ज करना है इतना अमाउंट एंटर करें।
  • Payment Mode को सेलेक्ट करें और Pay कर दें।
  • Payment होने के बाद आपका रिचार्ज हो जायेगा।

Bank of Baroda फ़ास्टैग रीचार्ज करें

  • Bank of Baroda Fastag पेज पर जाकर Username और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • Recharge के ऑप्शन में क्लिक करें और Tag ID Select करें।
  • Recharge Amount डाले और Pay पर click करें।
  • पैमेंट ऑप्शन में Credit Card, Debit Card, Net Banking से Pay करें आपका Recharge हो जायेगा।

Leave a comment