Hindi Typing Kaise Kare- कंप्यूटर और मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग New Trick

हिंदी टाइपिंग क्या होती है और कंप्यूटर और मोबाइल पर Hindi Typing कैसे करें एवं टाइपिंग करने का आसान तरीका क्या है जाने हिंदी में

दोस्तों आज के मॉडर्न युग में हर व्यक्ति मोबाइल यूज करता है और अब तो कम पढ़े लिखे लोग भी स्मार्ट मोबाइल फोन यूज कर रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 25 से 30 करोड़ इंटरनेट यूजसॅ हैं और सन 2022 तक इंटरनेट के यूजर्स 65 करोड़ से 70 करोड़ तक हो जाने का अनुमान है इनमें अधिकतर ऐसे यूजर्स बढ़ेंगे जिन्हें अंग्रेजी का ज्ञान कम है 2020 तक भी जितने यूजसॅ हैं उनमें से लगभग 50% को अंग्रेजी का ज्ञान बहुत कम है। इसलिए ज्यादातर लोग हिंदी में अपना काम करना ज्यादा पसंद करते हैं |हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे की आप किस प्रकार कंप्यूटर और मोबाइल पर Hindi Typing Kaise Kare

कंप्यूटर और मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग

 हिंदी बोलना तो आसान है लेकिन इसे लिखना बहुत मुश्किल है क्योंकि कीपैड हिंदी में नहीं आते इसलिए लोग हिंदी को इंग्लिश में लिखते हैं। जैसे किसी को लिखना है ”तुम क्या कर रहे हो” तो इंग्लिश में लिखता है tum kia kar rahe ho. तो इस तरह से लोग हिंदी को इंग्लिश में लिखते हैं लेकिन अगर आप हिंदी के ब्लॉगर हैं यह कांटेंट राइटर बनना चाहते हैं तो आपको गूगल की बहुत सी ऐप मिल जाएंगी या यह प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके द्वारा आप हिंदी राइटिंग कर सकते हैं।

Hindi Typing
Hindi Typing Kya Hai

हिंदी टाइप क्या है

Hindi बोलना तो बहुत आसान काम है लेकिन हिंदी को लिखना उतना ही मुश्किल काम है खासतौर पर लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर। ज्यादातर लोग इंटरनेट पर हिंदी में ही पढ़ना पसंद करते हैं और आजकल हिंदी में बहुत सी वेबसाइट चल रही है यहां तक कि विकिपीडिया भी अब हिंदी में अवेलेबल है। हिंदी पढ़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और आने वाले सालों में और ज्यादा बढ़ेगी इस बात को ध्यान में रखते हुए गूगल ने बहुत सी एप्लीकेशन लॉन्च किए हैं। जिसके जरिए आप हिंदी लिख सकते हैं।’

Hindi Typing

 आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वह हिंदी में कमेंट भी करना चाहते हैं हिंदी लिखना मुश्किल होने की वजह से वह हिंदी को इंग्लिश में लिखते हैं जैसे हिंग्लिश कहते हैं।हम आपको बताएंगे कि गूगल ने कौन-कौन सी एप्लीकेशन लॉन्च की है और उनसे किस तरीके से हिंदी को लिखा जा सकता है क्योंकि यहां पर ज्यादातर कीपेड इंग्लिश में ही होते हैं इसलिए उसे हिंदी नहीं लिखी जा सकती इसलिए बहुत सी एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता है जिससे आप हिंदी आसानी से लिख सकते हैं।

यह भी पढ़े: Computer या Laptop Screen Record कैसे करें

कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी टाइप करना

कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी में टाइप करने के लिए यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप हिंदी में कैसे टाइप कर सकते हैं।

गूगल इनपुट टूल की मदद से

हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका यह है कि गूगल इनपुट टूल का प्रयोग करें इससे अच्छा तरीका कोई नहीं हो सकता यह गूगल का एक सॉफ्टवेयर है एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप हिंदी टाइप आसानी से कर सकते हैं इससे आप लिखेंगे तो इंग्लिश में ही जिसे हिंगलिश कहते हैं इस को हिंदी में कन्वर्ट करता जाएगा जैसे आप लिखेंगे ”बहुत अच्छा” तो आपको इंग्लिश में लिखना पड़ेगा ”Bahut achchha” जिसमें हिंदी में कन्वर्ट कर देगा।

Google Input
Google Input
  • पर सर्च करें जब यह ओपन हो जाएगा तो इसके पैज पर ऊपर आपको ट्राई इट आउट को सेलेक्ट करना है आपको वह सारी भाषाओं में से हिंदी को सेलेक्ट करना है।
  • इसकी मदद से जो भी आप हिंगिंश में लिखेंगे वह हिंदी में कन्वर्ट होता चला जाएगा।

एम एस वर्ड की मदद से

एम एस वर्ड की मदद से भी आप हिंदी टाइप कर सकते हैं इसके लिए आपको क्रोम एक्सटेंशन को ऐड करना होगा फिर क्लिक हेयर पर क्लिक करना है।

  • इसके लिए आपको ऐड टू क्रोम पर क्लिक करना है।
Hindi Typing
MS Word
  • क्लिक करने के बाद आपको एड एक्सटेंशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ब्राउज़र पर गूगल इनपुट टूल डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
  • अब आपको लैंग्वेज का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको हिंदी को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप हिंदी टाइप करने के लिए नोटपैड को ओपन करें और आप हिंगि्लिश में टाइप करोगे तो हिंदी में कन्वर्ट हुआ आएगा।

 हिंदी कीबोर्ड की मदद से

  • हिंदी कीबोर्ड की मदद से भी आप हिंदी टाइप कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको हिंदी की टाइपिंग सीख नी होगी।
  • अगर आप हिंदी में टाइपिंग का शौक रखते हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में जाकर हिंदी लैंग्वेज को डाउनलोड करके हिंदी लैंग्वेज ऐड करनी होगी।
  • अगर आप एमएस ऑफिस में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो मंगल फोंट भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • मंगल फोंट को सेलेक्ट करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।

 मोबाइल में हिंदी टाइप करना

Google Indic Keyboard
Google Indic Keyboard
  • इंस्टॉल करने के बाद सेलेक्ट इनपुट मेथड पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे उनमें से गूगल इंडिक बोर्ड को सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आप हिंदी टाइप कर सकते हैं।

 वॉइस टाइप की मदद से हिंदी टाइप करना

  • जब हम व्हाट्सएप या फेसबुक पर कोई मैसेज लिख रहे होते हैं तो हमारे मोबाइल पर जो कीबोर्ड होता है उसमें एक सेटिंग का ऑप्शन दिया हुआ होता है उस सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करके एड इनपुट लैंग्वेज पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आप हिंदी को सेलेक्ट करेंगे हिंदी सेलेक्ट करने के बाद आप वापस अपने कीबोर्ड पर आएंगे।
  • फिर मोबाइल की स्क्रीन को जहां नेटवर्क दिखाई देता है उसे नीचे की ओर क्लिक करेंगे
  • वहां आपको सेलेक्ट कीबोर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उसमें गूगल वॉइस टाइप पर क्लिक करना है बस जो आप बोलेंगे वह वॉइस टाइप होता चला जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह आप मोबाइल पर भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं या वॉइस टाइप भी कर सकते हैं।

लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले आप chrome ब्राउज़र ओपन करे और वहां पर  “chrome web store” सर्च करे।
Hindi Typing
Hindi Typing
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जो कुछ दिखाई देगा वह chrome web store का होमपेज होगा।
Google chrome
Chrome Web
  • अब उसमे आपके लेफ्ट साइड एक सर्च बॉक्स होगा, जिसमे आपको लिखना होगा google input tools और उसके बाद Enter बटन प्रेस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट आयेंगे जिसमे से आपको सबसे पहले वाले रिजल्ट के सामने वाले Add to Chrome के बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही एक फाइल आपके सिस्टम में डाउनलोड होगी।
  • जब ये फाइल पूरी तरह से डाउनलोड हो जायेगी तब ये आपके Chrome ब्राउज़र में सेव हो जायेगी।
  • अब आपके Chrome ब्राउज़र में एक नया extensions ऐड हो जायेगा।
  • अब आपको ऊपर की तरफ डाउनलोड हुये google input tools के Extension पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको सामने कुछ सेटिंग ओपन होगी।
  • अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Extension Options पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार की भाषाएँ दिखाई देगी।
  • यहां पर आपको हिंदी भाषा का चुनाव करना है और फिर सामने दिखे एक तीर के निशान पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जब भी हिन्दी भाषा में लिखने का मन हो तो आपको Google input tools के extensions पर क्लिक करना है।

Leave a comment