Google Tangi App क्या है और कैसे डाउनलोड करे?

गूगल टेंगी ऍप क्या है और Google Tangi App Online Download Kaise Kare एवं ऍप पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं जाने हिंदी में

दोस्तों आज हम आपको Google Tangi App के बारे में बता रहे हैं और उसे कैसे डाउनलोड किया जाए ? जैसे कि आप जानते हैं आज के युग को मॉडर्न युग कहा जाता है और इसमें इंटरनेट एक बहुत जरूरी हो गया है इसलिए ऐसे युग को इंटरनेट युग कहा जाए तो और ज्यादा अच्छा होगा। इसमें तरह-तरह की एप्लीकेशन आती रहती हैं बहुत से एप्लीकेशन ऐसी हैं जिनके बिना हमारा काम ही नहीं चल पाता जिसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब,टिकटॉक यह ऐसी एप है की इनके बिना हमारा काम नहीं चलता यह सब सोशल मीडिया एप कहलाती है। इसमें से ज्यादातर मैसेंजर एप है यूट्यूब और टिकटोक को छोड़कर यूट्यूब एक बहुत ही मशहूर वीडियो अपलोडिंग ऐप है जिसमें आप कितनी ही लंबी वीडियो अपलोड कर सकते हो |

गूगल टेंगी ऍप

इस वीडियो ऐप को बहुत से यूट्यूबर ने अपना प्रोफेशन बना लिया है और लोग इस एप की मदद से  बहुत पैसा कमाते हैं कुछ समय से टिक टॉक ने भी सोशल मीडिया पर अपने पैर काफी जमा लियें है और इस पर शार्ट वीडियो अपलोड प्रोग्रामिंग है इस पर लोग अपनी छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर अपलोड करते हैं इस बात को ध्यान में रखकर गूगल ने भी अपनी एक शॉटॅ वीडियो ऐप को लॉन्च किया है गूगल की इस ऐप को ही गूगल टेंगी ऐप के नाम से जाना जाता है।

Google Tangi App
Google Tangi App

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर टिक-टोक स्टाइल (Tik-Tok Style) वीडियो कैसे बनाएं

Google Tangi App क्या है ?

इस इंटरनेट के युग में गूगल का बहुत बड़ा योगदान है बिना गूगल के इंटरनेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि हर जगह गूगल ने अपने पैर जमा लिए हैं गूगल की यूट्यूब एप बहुत पुरानी है इस पर आप कितने भी लंबी वीडियो डाल सकते हैं यहां तक की पूरी पूरी फिल्में भी इस पर अपलोड होती है लेकिन अब गूगल ने शॉर्ट वीडियो अपलोडिंग एप गूगल टेंगी ऐप के नाम से लॉन्च की है। यह टिक टॉक जैसी है लेकिन इसके फीचर्स टिक टॉक से और भी ज्यादा हैं। गूगल टेंगे ऐप की शुरुआत पिछले साल 2019 हुई। इसमें गूगल की ही एक ब्रांच एरिया 120 ने लांच किया।इसमें बहुत सी कैटेगरी को शामिल किया गया है जो Tiktok  एप में नहीं है जैसे कि लाइफस्टाइल, ब्यूटी, कुकिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट। गूगल टंकी ऐप डू इट योरसेल्फ के फॉर्मेट पर ही कार्य करता है

गूगल टेंगी एप बनाने का उद्देश्य

गूगल टेंगी एप बनाने का मुख्य उद्देश्य ही है यह लोगों के अंदर जो प्रतिभा होती है वह दूसरे तक पहुंचाएं और जो आप से नहीं आता उसमें देखकर सीखें यह आपको मोबाइल की स्क्रीन पर वर्टिकल ही दिखाई देगा जेसै कि टिकटाॅक दिखाई देता है। आप अपने Google Tangi App के साथ कोई सी भाषा का चयन कर सकते हैं ताकि आप की कमुनिटी के लोग इसे आसानी से समझ सके। जरूरी नहीं है कि अंग्रजी में  कार्य करें। इस एप की डाउनलोडिंग और इस पर प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है गूगल का यह संदेश रहा है कि लोगों को आसानी से इस ऐप से जुड़ा जा सके।

आपको एसी बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जायेंगी जहाँ पर वीडियो पोस्ट किये जाते हैं, लेकिन गूगल टेंगी को गूगल ने कुछ अलग करने के लिए बनाया है इसको बनाने के पीछे गूगल का मकसद ये है की वो दुनिया भर के लोगों को आपस में जोड़ सके और वो एक दूसरे से अपनी वीडियो को शेयर कर सकें। अपने ज्ञान को एक दूसरे से बांट सकें और कुछ सीखने को मिले यह गूगल का मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़े: Telegram App 

गूगल टेंगी ऐप को डाउनलोड कैसे करें ?

Google Tangi App को डाउनलोड करना बहुत आसान काम है। किसी भी एप्लीकेशन की तरह ही इसे भी डाउन लोड करना  कोई मुश्किल काम नहीं है आप इसकी Website tangi.co में जाकर डाउनलोड कर सकते है। अभी इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए आप इसे एप्पल के आई फोन पर ही डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल की कोशिश की है कि आगे से एंड्रॉयड पर भी लांच किया जाए।

Google Tangi App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं

  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद जब आप वेबसाइट में पहुंच जाएं तो वहां पर होम पेज दिखाई देगा।
Google Tangi App
Google Tangi App
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर राइट साइड में एक अकाउंट का आइकॉन दिखाई देगा पर क्लिक करें। 
Google Tangi App
Account Icon
  • जब आप अकाउंट वाले आइकॉन में क्लिक करेंगे तो वहाँ आपको आपका अकाउंट दिखाई देगा या गूगल का अकाउंट दिखाई देगा।
  • उससे Signup करे। इसके बाद  आपको एक फोम॔  जैसा दिखाई देगा जिसमें आपका नाम ईमेल आईडी फोन नंबर भरना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन दबाएं फिर आपको एक user-id और पासवर्ड के लिए अप्लाई करना होगा। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपना ही गूगल टेंगी अकाउंट बना सकते हैं।
  • इसके बाद अप्रूव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • एक बार एप्रूव होने के बाद आप भी इसमें वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और अपनी वीडियो दूसरे लोगों तक पहुँचा  सकते हैं।

Leave a comment