Haridwar Kumbh Mela Kya Hai और Shahi & Pramukh Snan Panjikarna एवं हरिद्वार कुंभ मेले के शुभ मुहूर्त और तिथि कौन सी है
मेला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है कि हरिद्वार कुंभ मेला आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लोगों को इस आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा Haridwar Kumbh Mela पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसके माध्यम से मेले में शामिल होने वाले यात्री ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से करा पाएंगे। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हरिद्वार कुंभ मेला आयोजन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान करेंगे। यदि आप भी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Haridwar Kumbh Mela
Haridwar Kumbh Mela 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए चलेगा। इस मेले का आयोजन हर 12 साल में श्रद्धालुओं के लिए किया जाता है जो लगभग 120 दिनों तक चलता है। लेकिन इस बार वर्ष 2021 में ज्योतिषो के अनुसार काफी सालों बाद सूर्य की मेष और बृहस्पति की कुंभ राशि में आने का संजोग बनने के कारण हरिद्वार कुंभ मेले का आयोजन 11 साल में ही किया जा रहा है और करोना महामारी के कारण यह मेला केवल 48 दिन तक ही चलेगा। श्रद्धालुओं को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए सख्त नियमों का पालन करना होगा।
जिलाधिकारी श्री रविशंकर जी ने बताया है कि मेले में शामिल होने के लिए यात्रियों को रजिस्टर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। जिसके लिए यात्रियों को मेडिकल प्रमाण पत्र और पहचान पत्र को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। उसके बाद ही कुंभ मेले में शामिल होने के लिए पास जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन
हरिद्वार कुंभ मेले के शाही स्नान तिथि
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले का आयोजन 14 जनवरी से मकर संक्रांति के अवसर पर आरंभ किया जा रहा है। इस साल करोना महामारी को देखते हुए प्राकृतिक घाटों को सही किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं का इससे बचाव किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। अब बात करते हैं शाही स्नान की चार तिथियां निर्धारित की गई है। पहला शाही स्नान 11 मार्च, दूसरा 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा 27 अप्रैल को होगा और उसी दिन हरिद्वार कुंभ मेला संपन हो जाएगा। करोना महामारी के चलते इस वर्ष श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट भी करवाया जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा कुछ निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मेले में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को अपनी करोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।
Haridwar Kumbh Mela In Highlights
आर्टिकल का नाम | हरिद्वार कुंभ मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया |
किसके द्वारा लांच किया | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
कुंभ मेले की आरंभ तिथि | 14 जनवरी |
कुंभ मेले की अंतिम तिथि | 27 अप्रैल |
लाभार्थी | मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालु |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
प्रसिद्ध स्नान घाट
- हर की पौड़ी
- सुभाष घाट
- गौ घाट
- वीआईपी घाट
- विष्णु घाट
- राम घाट
- कुशा घाट
यह भी पढ़े: अमरनाथ यात्रा
Important Points of Haridwar Kumbh Mela
- हरिद्वार कुंभ मेला में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को एंटीजन टेस्ट करवाना होगा।
- इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए यात्रियों को अपनी करोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी अवश्य दिखानी होगी और इसके अलावा अनिवार्य होगा।
- थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की जाएगी
- इस मेले में शामिल होने के लिए यात्रियों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन अवश्य करना होगा।
- श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा 35 स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी।
- प्राकृतिक घाटों को भी कुंभ मेले के लिए तैयार किया जा रहा है।
- सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट के तहत कूड़ा निस्तारण करने, पार्किंग एवं स्नान घाटों का निर्माण भीड़ के अनुरूप बनाने, आश्रम, अखाड़ों एवं मन्दिर के आस-पास और शहर के भीतर सड़कों की मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
- सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर देते हुए शहर के भीतर पेंटिंग, लाइटिंग, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी ।
हरिद्वार कुम्भ मेला रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हरिद्वार कुंभ मेला रजिस्ट्रेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जारी होने के बाद “रजिस्ट्रेशन” के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, आयु, लिंग, पंजीकरण की तिथि आदि जानकारियों को दर्ज करना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
- उसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
- जिन श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा किया है वे कुम्भ मेले में शामिल हो सकते हैं।
शाही स्नान की तिथि चेक करने की प्रक्रिया
- हरिद्वार कुम्भ मेले में शाही स्नान की तिथि चेक करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद होम पेज पर कुम्भ 2021 का विकल्प पर क्लिक करना है।
- वहां पर आपको बाथिंग डेट (Bathing Dãte) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर खुले हुए पेज में आपको शाही स्नान की सभी तारीखें दिख जाएंगी।
हेल्पलाइन नंबर
- यदि श्रद्धालुओं को आवेदन प्रकिया या कुम्भ मेले सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर +91 1334 224457 पर सम्पर्क कर सकते हैं
- इसके आलावा यदि आपको मैसेज भेजना है तो ई-मेल आईडी mahakumbhmela2021@gmail.com पर मेसेज भी कर सकते हैं।