चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन 2024- Char Dham Yatra Registration, पंजीकरण शुरू

Char Dham Yatra Kya Hai और चार धाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं पंजीकरण शुरू तिथि, आवेदन की स्थिति, लॉगिन प्रक्रिया व पात्रता जाने

भारत में हिंदू धर्म के लोग चार धाम यात्रा करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं जिसके द्वारा वह अपने भगवान के दर्शन करके अपनी मन्नतों को पूरा कर आते हैं Char Dham Yatra के लिए उत्तराखंड में जाया जाता है और ऐसे में चार धाम यात्रा हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है क्योंकि बिना पंजीकरण के वहां दर्शन नहीं किया जाता ऐसे में यदि कोई नागरिक Char Dham Yatra करना चाहता है तो उसे चार धाम यात्रा पंजीकरण 2022 को कराना होगा तभी जाकर सरकार के द्वारा अनुमति प्रदान की जाती है और ऐसे में आप आसानी से चार धाम यात्रा अपनी पूरी कर सकते हैं निम्नलिखित हम आपको Char Dham Yatra Registration 2024 कैसे करते हैं उसका तरीका बताते हैं।

Char Dham Yatra Kya Hai?

यदि देखा जाए तो चार धाम यात्रा वास्तव में एक पवित्र परिक्रमा है जो की तीर्थयात्रियों के द्वारा की जाती है जब भी कोई श्रद्धालु इन चारों धाम की यात्रा करता है तो वह अपने इस पवित्र स्थलों की परिक्रमा करके दर्शन पूजन संपन्न करता है इस यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड राज्य के ही पश्चिमी मंदिर यमुनोत्री से शुरू की जाती है जो कि बढ़ते हुए गंगोत्री तक जाती है और उसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ पर यह संपन्न होती है इन चारों धाम की यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण कराना होता है तभी जाकर उनलोगो को परिक्रमा करने का अवसर मिलता है।

Char Dham Yantra
Char Dham Yantra

यह भी पढ़े: अमरनाथ यात्रा

Char Dham Yatra Panjikarn 2024

हाल ही में उत्तराखंड सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा का पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है तथा इसकी अधिकारिक वेबसाइट भी लांच कर दी गई है इसके साथ ही साथ हाई कोर्ट की तरफ से Instruction भी चारधाम यात्रियों के लिए लगा दिए गए हैं जिसके अंतर्गत यात्रियों की संख्या भी निर्धारित की गई है यदि कोई भी नागरिक चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कराना चाहता है तो वह उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है इसके साथ ही साथ अब दर्शन के लिए E Pass की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन जितने भी जरूरी दस्तावेज हैं वह एक यात्री के पास आवश्यक तौर पर होने चाहिए।

Char Dham Yatra Registration Highlights

योजना चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन
राज्यउत्तराखंड
उद्देशश्रद्धालुओं को चारों धाम की परिक्रमा कराना
पंजीकरण वर्ष2024
पंजीकरण प्रक्रियाOnline
टोल फ्री नंबर उत्तराखंड राज्य हेतु:1364 अन्य राज हेतु: 0135

Char Dham Yatra हेतु दिशा निर्देश

हाल ही में चार धाम यात्रा करने के लिए हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार ने कुछ नियम तीर्थ यात्रियों के लिए बनाए हैं जिसमें चार धाम यानी बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को अपने साथ COVID Negative Report को लेकर आना अनिवार्य होगा यदि किसी परिस्थिति में किसी तीर्थ यात्री को Corona के लक्षण के साथ पाया जाता है तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और उसकी Corona जांच कराई जाएगी यदि Corona जांच पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे फौरन Isolation में भेज दिया जाएगा राज्य में बढ़ते हुए Covid Cases को देखते हुए ये निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।

Char Dham Yatra हेतु प्रतिदिन दर्शन करने की सीमित संख्या

चार धाम में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन सीमित संख्या में ही श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे जिसकी संख्या राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित कर दी गई है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

धामसीमित संख्या
यमुनोत्री400
गंगोत्री600
केदारनाथ800
बद्रीनाथ1000

चार धाम यात्रा हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Driving Licence
  • Corona Negative Report

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे करें?

यदि आप उत्तराखंड जाकर Char Dham Yatra करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले चार धाम यात्रा पंजीकरण करना होगा तब जाकर आपको इन चारों धामों की यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा तो आइए निम्नलिखित हम उसका तरीका आपको विस्तार से बताते हैं।

  • चार धाम यात्रा पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड सरकार की पर्यटक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Char Dham Yatra
Char Dham Yatra Kya Hai
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपके सामने Register/Login का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Char Dham Yatra
Online Registration
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration Form  खुलकर आ जाएगा
  • इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड सभी प्रकार की जानकारियों को दर्ज करके Sign-up के Button पर Click कर देना होगा।
  • जिससे आपका उत्तराखंड पर्यटन विभाग की Website पर Account बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अब आपको पुनः Login Page पर जाना होगा और वहां पर Uttarakhand Tourism Login पर Click करके Login हो जाना होगा।
  • जहां पर आपको अपने सभी जानकारी व्यवस्थित रूप से दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को Scan करके Upload करने को कहा जाएगा जिससे आप व्यापक तौर पर कर दें।
  • अंत में Submit के Button पर Click करके आप आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

Leave a comment