Hmm का मतलब क्या होता है- Hmm Full Form & Meaning In Hindi

Hmm का मतलब क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है Hmm Meaning In Hindi

आज के जमाने में Social Media का इस्तेमाल बहुत तेजी से देखने को मिलता है जिसे देखो वह सोशल मीडिया पर Picture लगाने तथा Status Update करने के साथ ही साथ Social Media Friends बनाने का भी काम करता है और उससे दिन-रात चैट(Chat) भी करता है परंतु क्या आपको पता है कि जब भी Chat किया जाता है तो उसमें हम एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं जिसका कोई सीधा मतलब तो नहीं निकलता परंतु वह काफी ज्यादा असरदार माना जाता है जी हां हम बात कर रहे हैं Hmm शब्द की जो कि आप अक्सर ही बातचीत के दौरान देखते हैं जिसका आप भी कभी-कभी उपयोग कर लेते हैं तो कभी सामने वाला भी इस शब्द का प्रयोग Reply के तौर पर करता है आज इस हम्म शब्द का क्या महत्व है उसके बारे में हम आपको बताएंगे

Hmm शब्द का इस्तेमाल

अक्सर ही जब हम Social Media के द्वारा किसी से Chat करते हैं तो हम ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करते हैं कि किसी भी शब्द को उसके Short Form में लिखकर सामने वाले को अपनी बात समझा सके परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि Short Form का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें उसका मतलब नहीं पता होता जैसे कि Hmm शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर आपको देखने को मिलेगा परंतु इसका मतलब क्या होता है इसके बारे में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो विस्तार से बता पाएगा इसीलिए हम्म शब्द के बारे में आज हम आपको इस Article के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिससे आप भी यदि हम्म शब्द का बखूबी से इस्तेमाल करते हैं तो उसका मतलब भी जान सके।

Hmm Meaning In Hindi
Hmm Meaning In Hindi

यह भी पढ़े: टीबीएच (TBH) क्या होता है

हम्म शब्द का मतलब क्या है

यदि देखा जाए तो Hmm शब्द का कोई सीधा एवं सटीक मतलब तो नहीं निकलता परंतु यह एक Positive Way में बोला गया शब्द होता है जोकि किसी भी प्रकार की सहमति को दर्शाने का कार्य करता है जैसे कि यदि आप से किसी ने पूछ लिया कि आपने खाना खाया है जिसके रिप्लाई में आपने Hmm शब्द का प्रयोग कर दिया तो इससे साफ जाहिर होता है कि आपने खाना खा लिया है तो आमतौर पर यह देखा जाता है की Hmm शब्द का यदि कोई मतलब होता है तो वह सामने वाले के द्वारा किए गए सवाल पर सहमति जताने या फिर किसी भी बात की हामी भरने के लिए होता है।

Hmm शब्द का प्रयोग Social Media पर

Social Media पर Hmm शब्द का प्रयोग सबसे ज्यादा बार किया जाता है जिनमें से Facebook, Instagram, WhatsApp आदि के Users ज्यादातर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं और यह एक ऐसा Short Form शब्द है जिससे आप की सहमति भी सामने वाले के सामने दर्ज हो जाती है और आपको कोई बड़े शब्द का प्रयोग भी नहीं करना पड़ता इसलिए Hmm शब्द का प्रयोग लड़कियों के साथ साथ अब लड़के भी सोशल मीडिया पर करने लगे हैं और यदि किसी Chat में अपनी बात को खत्म करना होता है तो आमतौर पर Hmm शब्द का प्रयोग कर दिया जाता है जिससे आपके द्वारा की जा रही Chat वहीं पर रुक जाती है।

यह भी पढ़े: C/O क्या होता है

Hmm शब्द का Full Form क्या होता है

ऐसे खास तौर पर Hmm शब्द का कोई एक Full Form नहीं होता जोकि आपको यहां पर हम बता पाएंगे और जिस Sense में Hmm शब्द का प्रयोग किया जाता है उसका भी कोई Full Form देखने को नहीं मिलता क्योंकि इस Hmm शब्द का प्रयोग किसी भी सवालों के जवाब में या फिर सहमति जताने के लिए किया जाता है परंतु उसके बाद भी यदि Hmm के Full Form की बात की जाए तो वह हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Hug Me More
  • Hail Mary Mallon
  • Hatch Mott MacDonald
  • HART Multiplexer Master
  • Help Move Mountains
  • Heroes of Might and Magic
  • Hidden Markov Model
  • Helicopter Marine Medium
  • High Mode Multiples
  • High Molecular Mass
  • Heavy meromyosin
  • Hot Man Meat
  • Hardware Maintenance Manual

Hmm शब्द का Reply क्या होता है

यदि किसी व्यक्ति के द्वारा आपको Hmm शब्द का मैसेज आया है तो उसका Reply आपकी बातचीत पर ही आधारित हो सकता है क्योंकि Hmm शब्द का जो प्रयोग होता है वह सभी बातचीत में Include हो जाता है यदि कोई आश्चर्यचकित वाली बात है तो उस पर Hmm शब्द के Reply के तौर पर आप उक्त व्यक्ति को उस बात को अच्छे से समझाने के लिए बोल सकते हैं और यदि सामने वाला Hmm शब्द का प्रयोग किसी बात की सहमति में करता है तो उसके बाद आप उस बात को वहीं पर समाप्त करके किसी दूसरे विषय पर बात कर सकते हैं यह होता है Hmm शब्द के Reply का तरीका जो कि आप व्यवस्थित तौर पर इसका इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं।

Leave a comment