मास कम्युनिकेशन क्या है- जाने योग्यता, प्रकार, अवधि व सैलरी हिंदी में

मास कम्युनिकेशन क्या है और ये कितने प्रकार के होते है एवं इसके करने के क्या-क्या लाभ होते है और Mass Communication करने के बाद कितना वेतन मान मिलता है हिंदी में जाने

वर्तमान समय में Media के कार्यों के समीक्षा की जाए तो वह एक Communication का ही हिस्सा कहलाता है जो जनता तक Information को Broadcast करने का कार्य करता है जिसमें मुख्य रूप से Production, Television, Internet, Computer के संयोजन के साथ ही साथ हाईटेक मीडिया तक जितने भी कार्य होते हैं वह सब Mass Communication के अंतर्गत ही आते हैं और ऐसे में वर्तमान समय में तेजी से युवाओं को इस क्षेत्र में आकर्षित होते देखा गया है जो अपनी 12वीं पढ़ाई को पूरी करने के बाद मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख में आज हम Mass Communication से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपको भी इससे फायदा होगा।

Mass Communication क्या है?

यदि मास कम्युनिकेशन के हिंदी मतलब के बारे में जाने तो यह जनसंचार से संबंधित होता है जो की दुनिया भर में जनता को Creative तरीके से Broadcasting करने में सहायता प्रदान करती है यह एक प्रकार की ऐसी पढ़ाई है जिसके अंतर्गत मीडिया लॉ एंड एथिक्स, मीडिया प्लैनिंग एंड स्ट्रेटजी, ब्रॉडकास्टिंग रिसर्च सब्जेक्ट के माध्यम से Radio,Tv, Channel, Internet, Digital Media आदि Platform को Operate किया जाता है और यह सभी पढ़ाई को Mass Communication के अंतर्गत ही पूरा किया जाता है जिससे छात्र इस पढ़ाई को पूरा करके Journalism के क्षेत्र में रिपोर्टिंग भी कर सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन
Mass Communication

यह भी पढ़े: पत्रकार कैसे बने?

मास कम्युनिकेशन के कितने प्रकार होते है?

जब Mass Communication के अंतर्गत मीडिया से संबंधित बातें की जाती है तो ऐसे में न्यूज़ पेपर, बुक्स, मैगजीन, टेलीविजन,रेडियो, इंटरनेट के साथ ही साथ वीडियो गेम संगीत जैसे आधुनिक मीडिया का भी नाम लिया जाता है ऐसे में देखा जाए तो मास कम्युनिकेशन के कई प्रकार होते हैं जिसमें उपकरण या वस्तु शामिल होती है जिसके माध्यम से ही सामग्रियों को वितरित करने का कार्य किया जाता है हालांकि निम्नलिखित हम आपको Mass Communication के प्रकारों के नाम बताने जा रहे हैं।

  • Traditional Media
  • Print Media
  • Electronic/Broadcast Media
  • Outdoor Media
  • Transit Media
  • Digital Media
  • Internet

मास कम्युनिकेशन करने का क्या लाभ है?

  • यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए Mass Communication की पढ़ाई पढ़ना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि वर्तमान समय में इसका महत्व काफी ज्यादा तेजी से बड़ा है और यह एक बेहतर करियर विकल्प को भी प्रदान करने का कार्य करता है।
  • किसी भी डेमोक्रेटिक देश में जनता की आवाज को दुनिया के सामने लाने का कार्य मास कम्युनिकेशन का ही होता है जिसमें Social Media से लेकर Digital Platform तक विभिन्न प्रकार के माध्यम से आप बदलाव ला सकते हैं।
  • Mass Communication करने से जनसंचार, बिजनेस, गवर्नमेंट और विश्व में एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए उपयोगी साबित होता है जिससे लोग सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
  • मास कम्युनिकेशन का क्षेत्र जो है दुनिया में Culture को बढ़ावा देने के लिए भी काम आता है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से कई नई संस्कृत,भाषा एवं Cultures का ज्ञान लोगों को हो पाता है वह भले ही शारीरिक रूप से एक दूसरे से मिले या ना मिले परंतु इस Digital Platform के माध्यम से एक दूसरे को सीखने की भावना उत्पन्न होती है।
  • Mass Communication का एक हिस्सा इंटरनेट या फिर डिजिटल माध्यम कहलाता है जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की वेबसाइटों से आपको सीखने को बहुत कुछ मिल सकता है जो काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: BPEd क्या है 

Mass Communication कौन कर सकता है?

ऐसे तो कोई भी व्यक्ति आसानी से मास कम्युनिकेशन करके इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है लेकिन यदि आपने किसी भी विषय से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो ऐसे में आप इसके लिए योग्य माने जाएंगे हालांकि निम्नलिखित हम आपको Mass Communication की योग्यता से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

मास कम्युनिकेशन कोर्स करने हेतु योग्यता

  • यदि आप Mass Communication के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको न्यूनतम 12वीं कक्षा को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करनी होगी।
  • मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • मास्टर कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी अनिवार्य है।
  • स्नातकोत्तर में एडमिशन लेने के लिए कुछ विश्वविद्यालय हूं द्वारा प्रवेश परीक्षा में आयोजित की जाती है जिसमें GRE Score की आवश्यकता होती है उसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।
  • यदि आप विदेश से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

Important Skills for Mass Communication

  • Communication Skills
  • Writing Skills
  • Designing Software knowledge
  • Speaking Skills
  • Social Media Knowledge

Mass Communication Course की सूची

  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Hindi Journalism
  • Bachelor of Journalism
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • Bachelor of Mass Communication
  • PHD in Mass Communication
  • Master of Journalism
  • Master of Mass Communication
  • Master of Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Mass Communication

कुछ महत्वपूर्ण Mass Communication कोर्स से संबंधित जानकारी

Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)

यह कोर्स 3 वर्ष का होता है जो की एक प्रकार का अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है जिसकी फीस लगभग डेढ़ लाख से 3 लाख रुपए के बीच की होती है हालांकि अलग-अलग कॉलेज में इस कोर्स की अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है।

Bachelor of Mass Communication

इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है जिसमें 6 सेमेस्टर की पढ़ाई और 1 साल ट्रेनिंग का होता है यदि इस कोर्स के फीस की बात की जाए तो यह 50000 से 2 लाख के बीच हो सकती है लेकिन विभिन्न विभिन्न कॉलेजों में इसकी अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है।

Master of Journalism and Mass Communication

यह एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएट यानी स्नातकोत्तर कोर्स है जो 2 साल का होता है जिसके अंतर्गत कर सेमेस्टर की पढ़ाई होती है हालांकि यदि इसके फीस की बात की जाए तो यह 7000 से ₹200000 तक निर्धारित की गई है।

Master of Journalism

यह भी एक प्रकार का स्नातकोत्तर कोर्स है जो की 2 साल का होता है और इसके अंतर्गत भी कर सेमेस्टर पढ़ाई जाते हैं हालांकि इसकी अनुमानित फीस लगभग 50000 से₹200000 तक हो सकती है जो की अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है।

Master of Journalism

यह भी एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर की पढ़ाई होती है और यह 2 साल का कोर्स होता है और यदि इसके फीस की बात की जाए तो वह 50000 से ₹100000 के बीच होती है।

Pg Diploma In Mass Communication

यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसकी अवधि 1 साल की होती है हालांकि इसमें दो सेमेस्टर होते हैं और यदि इसके फीस की बात की जाए तो यह अलग-अलग जगह पर 4000 से ₹50000 तक निर्धारित की गई है।

PHD in Mass Communication

यदि आप Mass Communication के क्षेत्र में पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको बताते तेरे किया 3 वर्षों का कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको लगभग 50000 से ₹200000 तक की फीस देनी होगी।

भारत में Mass Communication के Top Colleges

  • Symbiosis Institute of Media & Communication,Pune
  • Anwar Jamal Kidwai Mass Communication Centre,Delhi
  • Javiour Institute of Communication,Mumbai
  • Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore
  • Amity School of Communication, Noida
  • NSHM Institute of Media & Design, Kolkata
  • Manipal School of Communication, Manipal
  • Department of Communication, Hyderabad
  • Delhi University,Delhi
  • Indian Institute of Mass Communication,Delhi

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ 

यदि आप भारत के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी पहले से तैयार करना होगा इसके बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी दे रहे हैं।

  • Educational Details
  • IELTS/TOEFL
  • SOP
  • Portfolio
  • CV/Resume
  • Bank Account Details
  • Aadhaar Card
  • Passport

मास कम्युनिकेशन में करियर विकल्प

यदि आपने अपनी Mass Communication की पढ़ाई को पूरा कर लिया है और आप करियर विकल्प की तलाश में हैं तो निम्नलिखित आप बताए गए क्षेत्र में अपना करियर विकल्प तलाश कर सकते हैं।

  • Reporter
  • Editor
  • News Anchor
  • Video Editor
  • News Producer
  • Cameraman
  • Photojournalist
  • RJ
  • Content Writer
  • Film Director
  • Script Writer
  • Art Director
  • Film Video Editor
  • Sound Engineer
  • Public Relations Officer

मास कम्युनिकेशन की नौकरी हेतु मुख्य कंपनी

  • Hindustan Times
  • The Pioneer
  • Network 18
  • The Hindu
  • Outlook
  • India Today Group
  • NDTV
  • Aaj Tak
  • BBC
Mass Communication करने के बाद कितना वेतनमान मिलता है?

मास कम्युनिकेशन का जो क्षेत्र है उसका दायरा काफी ज्यादा बड़ा है ऐसे में आप बहुत से क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं और Mass Communication करने पर यदि भारत में देखा जाए तो शुरुआती दौर में आपको ₹100000 तक की सैलरी किसी अच्छी न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रदान की जा सकती है और यही यदि आप विदेश में जाए तो आपको 10 से 20 लाख रुपए वार्षिक का पैकेज भी प्रदान किया जा सकता है जो की काफी अच्छा माना जाता है।

मास कम्युनिकेशन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
Mass Communication कौन कर सकता है?

मास कम्युनिकेशन करने के लिए किसी भी छात्र को न्यूनतम 12वीं कक्षा को पास करना होगा उसके बाद ही वह आगे की पढ़ाई के लिए मांस कम्युनिकेशन के क्षेत्र में दाखिला ले सकता है।

क्या मास कम्युनिकेशन का क्षेत्र करियर विकल्प के लिए बेहतर है?

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो जिस प्रकार से डिजिटल मीडिया एवं इंटरनेट का चलन तेजी से बड़ा है उसे प्रकार से मास्क कम्युनिकेशन का क्षेत्र काफी ज्यादा बेहतर साबित हो रहा है।

मास कम्युनिकेशन करने के लिए कितनी फीस लगती है?

यदि देखा जाए तो मास कम्युनिकेशन की अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है यदि औसत फीस की बात करें तो यह 20000 से ₹200000 तक हो सकती है।

Leave a comment