इंडियन आर्मी में पद और रैंक 2024 | New Indian Army Rank List In Hindi

New Indian Army Rank List देखे और इंडियन आर्मी में पद के नाम क्या क्या है एवं इसकी समूर्ण जानकारी हिंदी में

देश के युवा भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देखते रहते हैं ऐसे में वह इसकी तैयारी भी बहुत लगन के साथ करते हैं जिससे वह इंडियन आर्मी में ज्वाइन हो सके ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Indian Army एक प्रकार की सम्मानित नौकरी मानी जाती है जिसमें बेहतर सैलरी के साथ ही साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है यदि आप भी इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको Indian Army में कितने पद और रैंक (Indian Army Rank List) होते हैं उसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए वैसे इंडियन आर्मी में 16 रैंक होती हैं और इन Rank को तीन अलग-अलग Category में बांटा गया है हालांकि सभी की वर्दी एक प्रकार की ही होती है परंतु उस पर लगे Star और चिन्ह से यह ज्ञात किया जाता है कि कौन सा व्यक्ति किस पद पर कार्यरत हैं।

Indian Army के अंतर्गत पद और रैंक 2024

यदि देखा जाए तो इंडियन आर्मी में 16 अलग-अलग पद और रंक होते हैं जो कि तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटे गए हैं जिनके बारे में हम आपको विस्तार से निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

  • Commissioned Officer
  • Junior Commissioned Officer
  • Non Commissioned Officer
Indian Army Rank List
Indian Army Rank List

यह भी पढ़े: पुलिस रैंक लिस्ट 

भारतीय थल सेना के सभी पदों का नाम

भारतीय थल सेना में पद
फील्ड मार्शल
जनरल
लेफ्टिनेंट जनरल
मेजर जनरल
ब्रिगेडियर
कर्नल
लेफ्टिनेंट कर्नल
मेजर
कैप्टन
लेफ्टिनेंट
सूबेदार मेजर
सूबेदार
नायब सूबेदार
हवलदार
नायक
लांस नायक
सिपाही

यह भी पढ़े: सी.आई.एस.एफ. (What Is CISF) क्या है

Indian Army के सभी पद क्रमानुसार:

कमीशंड ऑफिसर (Commissioned officer)

कमीशंड ऑफिसर की श्रेणी में आने वाले सभी पद व रैंक का विवरण निम्नलिखित है।

फ़ील्ड मार्शल

भारतीय सेना का सबसे बड़ा और सर्वोच्च पद फील्ड मार्शल का ही होता है जो की 5 Star वाली रैंक होती है और वर्दी की बात करें तो उनकी वर्दी पर बैज पर राष्ट्रीय चिन्ह होता है और नीचे कमल के फूलों की माला में क्रॉसेड बैटन भी होता है इसके साथ ही साथ यह एक सीरोमोनियल का पद होता है जो किसी अधिकारियों को सम्मान में दिया जाता है।

जनरल

Indian Army में जनरल का जो पद होता है वह फील्ड मार्शल के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद माना जाता है जो कि 4 स्टार वाली रैंक होती है वैसे तो यदि देखा जाए तो इंडियन आर्मी में फील्ड मार्शल का ज्यादा कार्य ना होने के कारण जनरल के पद को ही सबसे अच्छा माना जाता है जो कि सेना का प्रमुख होता है इसलिए जनरल को ही आर्मी चीफ भी कहते हैं जिनकी वर्दी पर क्रॉस्ड बैटन के साथ ही साथ राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ और 5 बिंदुओं वाले 1 स्टार भी लगा होता है।

लेफ्टिनेंट जनरल

भारतीय थल सेना के अंतर्गत जनरल के बाद जो अगला पद आता है वह लेफ्टिनेंट जनरल का होता है जो कि 3 Star Officer की रैंक होती है जिसे सहायक सेनाध्यक्ष के तौर पर भी जाना जाता है उनकी वर्दी पर Badge में एक Cross की हुई तलवार और डंडा लगा हुआ होता है और ऊपर की तरफ सुनहरे रंग का अशोक स्तंभ का प्रतीक भी होता है।

मेजर जनरल

Indian Army में जो अगला पद है वह मेजर जनरल का होता है जो कि 2 स्टार ऑफिसर रैंक होती है जिनकी वर्दी के बेड पर क्रॉस पैटर्न के साथ स्टार भी लगा हुआ होता है मेजर जनरल को डिवीजन के कमांडर के रूप में जाना जाता है जिसके अंतर्गत 10000 से 20000 सैनिकों का नेतृत्व होता है।

ब्रिगेडियर

भारतीय थल सेना में जब कोई कमीशंड ऑफिसर अपनी 25 वर्ष की Service पूरी कर लेता है तो उसे Promotion देकर ब्रिगेडियर का पद प्रदान किया जाता है उन की वर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार भी लगे हुए होते हैं।

कर्नल

कर्नल का जो पद होता है वह 2 स्टार की रैंक वाला पद होता है जिनकी वर्दी के शोल्डर में एक अशोक स्तंभ के साथ ही साथ 2 Star भी लगा हुआ होता है जिन्हें हम कमांडिंग ऑफिसर के नाम से भी जानते हैं और इनके अंतर्गत एक बटालियन का कार्यभार होता है।

लेफ्टिनेंट कर्नल

जब कोई भी कमीशन ऑफिसर अपनी 13 वर्ष की Service को पूरा कर लेता है तो उसे Promotion के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया जाता है जिनकी वर्दी पर दोनों शोल्डर में Badge पर 1-1 स्टार और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ लगा हुआ होता है।

मेजर

भारतीय थल सेना में अपनी 6 वर्ष की सर्विस को पूरा करने के बाद जब Promotion प्रदान किया जाता है तो सेना के जवान को मेजर का पदभार दिया जाता है जिनके Badge पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ बना हुआ होता है।

कैप्टन

Indian Army के अंतर्गत 2 साल कमीशंड ऑफिसर की Service प्रदान करने के बाद कैप्टन का पद प्रदान किया जाता है जिनकी वर्दी के Badge पर सुनहरे रंग के 3 Star लगे हुए होते हैं।

लेफ्टीनेंट

इनकी वर्दी पर 2 स्टार लगे होते हैं। जब कोई भी व्यक्ति NDA और CDS की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद IMA व  ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में जाता है तो उसे पहली रैंक लेफ्टिनेंट की ही प्रदान की जाती है और एक लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में 40 से 60 सैनिकों का नेतृत्व करता है और इन सैनिकों को सीधे तौर पर अपने लेफ्टिनेंट को ही रिपोर्ट करना होता है इनकी वर्दी पर 2 स्टार भी लगे हुए होते हैं।

जूनियर कमिशनर ऑफिसर (Junior Commissioned Officer)

जूनियर कमिश्नर ऑफिसर की श्रेणी में आने वाले सभी रैंक व पद का विवरण निम्नलिखित हैं:

सूबेदार मेजर

Indian Army में जूनियर कमीशंड ऑफिसर की श्रेणी में सबसे उच्च और बड़ा पद जो होता है वह सूबेदार मेजर का होता है जिनकी वर्दी के शोल्डर पर लाल पीले रंग की पट्टी के साथ ही साथ अशोक स्तंभ भी लगा हुआ होता है।

सूबेदार

सूबेदार मेजर के बाद भारतीय सेना में जो पद आता है उसे सूबेदार का पद कहते हैं जो कि जूनियर कमीशंड ऑफिसर का ही पद होता है और किसी भी सेना के जवान को सूबेदार का पद 25 वर्ष की नौकरी को पूरा करने के बाद ही Promotion पर प्रदान किया जाता है जिसकी वर्दी के Badge पर दो स्टार के साथ ही साथ लाल पीले रंग की पट्टी भी लगी हुई होती है।

नायब सूबेदार

Indian Army में सूबेदार के बाद जो पद आता है उसे नायब सूबेदार कहते हैं जिसकी वर्दी पर एक स्टार लगा हुआ होता है और उसके साथी साथ लाल पीले रंग की पट्टी भी लगी हुई होती है।

नॉन कमीशंड ऑफिसर (Non Commissioned Officer)

नॉन कमिश्नर ऑफिसर की श्रेणी में आने वाले सभी पद व रैंक का विवरण निम्नलिखित है।

हवलदार

भारतीय थल सेना के अंतर्गत नॉन कमीशन ऑफिसर में सबसे बड़ा जो पद होता है वह हवलदार का होता है जिसकी वर्दी पर V आकार की लाल पीले रंग की पट्टियां बनी हुई होती हैं

नायक

Indian Army में हवलदार के बाद नायक का पद आता है, इनकी वर्दी पर बाईं बाँह पर V आकार की दो पट्टियाँ बनी होती हैं।

लांस नायक

भारतीय सेना के अंतर्गत नायक के बाद का जो पद आता है वह लांस नायक का होता है जोकि सिपाहियों को Promotion प्रदान करने के बाद प्रदान किया जाता है उनकी वर्दी की बांह पर V आकार की पट्टी लगी हुई होती है।

सिपाही

Indian Army में सबसे निचले स्तर का जो पद होता है उसे सिपाही कहते हैं जिसकी वर्दी पर किसी भी प्रकार का कोई Star नहीं लगा हुआ होता है बल्कि उनकी वर्दी पर केवल उनकी रेजिमेंट का चिन्ह बना रहता है।

भारतीय सेना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
Indian Army में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

भारतीय सेना के अंतर्गत जो सबसे बड़ा पद होता है फ़ील्ड मार्शल का होता है परंतु फील्ड मार्शल का ज्यादा कार ना होने के कारण जनरल के पद को ही सबसे बड़ा माना जाता है।

भारतीय सेना के अंतर्गत जूनियर कमीशंड ऑफिसर का सबसे बड़ा पद कौन सा है?

इंडियन आर्मी के अंतर्गत जूनियर कमीशंड ऑफिसर के अंत का सबसे बड़ा पद जो होता है वह सूबेदार मेजर का होता है जिसके शोल्डर पर लाल नीले रंग की पट्टी के साथ ही साथ अशोक स्तंभ भी लगा हुआ होता है।

Leave a comment