MBA Kya Hai- एमबीए कैसे करें और इसकी फीस कितनी है, MBA की पूरी जानकारी

MBA Kya Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं एमबीए कैसे करें एवं इसकी फीस, शैक्षणिक योग्यता क्या होती है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

पूरे विश्व का लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम में से एक कार्यक्रम ऐसा है जो लोगों को नौकरी प्रदान करने के विभिन्न अवसर मुहैया कराता है। इस पाठ्यक्रम को हम एमबीए के नाम से जानते हैं। एमबीए एक बहुत ही प्रसिद्ध पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम है जो सभी कॉमर्स साइट और विज्ञान आदि जैसे छात्रों का एक सपना होता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से MBA Kya Hai से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट करने जा रहे हैं। यदि आप भी MBA की पूरी जानकारी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ें।

MBA Kya Hai?

एमबीए एक लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम है जो हर स्क्रीन के छात्र कर सकते हैं। वे छात्र जो एमबीए की पढ़ाई करते हैं उन्हें मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में जाकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त होती है। आजकल ज्यादातर लोगों को MBA करने के बाद एक अच्छी नौकरी प्राप्त होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग चाहते हैं कि वह एमबीए करें। वह सब भी व्यक्ति जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है वह एमबीए के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MBA Kya Hai
MBA Kya Hai

यह भी पढ़े: बीएससी (B.Sc) क्या है

एमबीए की फुल फॉर्म क्या होती है?

MBA की फुल फॉर्म हिंदी व अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार है:-

  • एमबीए की फुल फॉर्म हिंदी में- व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
  • MBA Full Form- Masters Of Business Administration.

MBA कैसे करें?

एमबीए करने के लिए आपको इस शुरू से अपनी अंग्रेजी को मजबूत करना होगा। यदि आपने अपनी पैरवी पास कर ली है तो आप ग्रेजुएशन के लिए कोई भी विषय चुन सकते हैं। लेकिन आप को पहले से ही एमबीए करने के लिए प्रोत्साहित है तो आपको अपनी ग्रेजुएशन में बीबीए का कोर्स अपनाना होगा। इसके लिए आपको मैनेजमेंट समझनी होगी। मान लीजिए अगर आपने कॉमर्स साइंस आर्ट या मैनेजमेंट में से कोई कोर्स लिया है तो आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। साथ ही साथ आप लोकल एरिया में स्थित एम्स ट्यूशन के बारे में भी पता कर सकते हैं। ऐम्स ट्यूशन से संबंधित लिस्ट कुछ इस प्रकार दे रखी है:-

  • CAT (Common Admission Test)
  • CMAT ( Common Management Admission Test)
  • GMAT (Graduate Management Aptitude Test)
  • XAT (Xavier Aptitude Test)
  • IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
  • IRMA (Institute of Rural Management Anand)
  • MICAT
  • MAT (Management Aptitude Test)
  • ATMA (AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS)
  • TISSNET (Tata Institute of Social Sciences)
  • NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
  • SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)

यह भी पढ़े:नीट क्या है

एमबीए करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति एमबीए करना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले उसको ग्रेजुएशन पास करनी होगी। ग्रेजुएशन में किसी भी सब्जेक्ट जैसे साइंस कॉमर्स आर्ट्स आदि से उत्पन्न कर सकता है। वह व्यक्ति जिसने अपनी ग्रेजुएशन को पूरा कर लिया है उसके ग्रेजुएशन में लगभग 50% नंबर आने चाहिए। देश में स्थित कोई भी कॉलेज 50% से कम वाले विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं देता है। इसके पश्चात आप ऊपर बताए गए ट्यूशन से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एडमिशन लेने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मौका प्राप्त होगा। बहुत सी ऐसी संस्थाएं हैं जो प्लेसमेंट भी प्रदान करती हैं।

Master’s Of Business Administration के लिए बेस्ट सब्जेक्ट?

अगर आप एमबीए करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नीचे दिए गए सब्जेक्ट के सूची में अपना करियर बना सकते हैं:-

  • General management
  • International Management
  • Strategy
  • Consulting
  • Finance
  • Human Resources
  • Leadership
  • Entrepreneurship
  • Marketing
  • SCM (Supply Chain management)
  • Operations management
  • IT or Technology management
  • Health Care Management

एमबीए की फीस कितनी होती है?

वह सभी व्यक्ति जो जानना चाहते हैं कि एमबीए की फीस कितनी होती है तो उन्हें बता दें कि हर कॉलेज के द्वारा फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। इस कोर्स के लिए कोई निर्धारित रकम नहीं है। आपके एरिया में स्थित विभिन्न कॉलेजों की फीस विभिन्न होती है। यदि आप भी एमबीए करना चाहते हैं तो आप अपने आसपास के कॉलेज में जाकर फीस को पूछ सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं।

व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कितने साल का कोर्स है?

वह सभी व्यक्ति जो एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि यह कोर्स लगभग 2 साल का होता है। एमबीए कोर्स के 4 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर छह माह का होता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। यदि आप इस कोर्स को रेगुलर करना चाहते हैं तो आप रेगुलर कर सकते हैं। अगर आप रेगुलर कॉलेज नहीं जा सकते हैं तो आप डिस्टेंस एजुकेशन भी ले सकते हैं।

Best MBA College In India

भारत में स्थित कई ऐसे एमबीए कॉलेज है जो बहुत अच्छी पढ़ाई प्रदान करते हैं। इन कॉलेजों से पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यक्ति एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है। ‌ भारत में उपस्थित एमबीए के अन्य कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं:-

  • S.P. Jain Institute of Management and Research, Mumbai, Maharashtra
  • Xavier School of Management, Jamshedpur, Jharkhand
  • TA Pai Management Institute, Manipal
  • Indian School of Business, Hyderabad Andhra Pradesh
  • Institute of Management Technology, Ghaziabad UP
  • Mudra Institute of Communications, Ahmedabad Gujarat
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai Maharashtra
  • Birla Institute of Management Technology, Greater Noida UP
  • Symbiosis School of Business Management, Pune Maharashtra
  • Great Lakes Institute of Management, Chennai TamilNadu
  • International Management Institute, New Delhi
Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से MBA Kya Hai- एमबीए कैसे करें और इसकी फीस कितनी है, MBA की पूरी जानकारी संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट कर दी है। यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई भी कठिनाइयां मन में कोई भी प्रश्न आता है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान देने का प्रयास करेंगे।

Leave a comment