|BSC Full Form| बीएससी (B.Sc) क्या है एवं कैसे करें करियर, सिलेबस व फीस

बीएससी क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं B.Sc कैसे करें व इसमें अपना करियर कैसे बनाये व इसका सिलेबस तथा फीस क्या है

हैलो दोस्तों! जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि दसवीं और बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद यह पूरी करते समय ज्यादातर विद्यार्थियों के दिमाग में एक ही सवाल चलता है कि बारहवीं कक्षा के बाद हम आगे क्या करें जिसमें हमें एक अच्छा करियर स्कोप मिल पाए। बहुत से विद्यार्थी अपने करियर का चुनाव करने में काफी चिंतित और परेशान रहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही पोस्ट लेकर आए हैं जो आपके लिए आपका कैरियर चुनाव करने में काफी हेल्पफुल साबित होगी। जो भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग के अलावा किसी और फील्ड में अपना करियर का चुनाव करना चाहते हैं तो बीएससी करके अपना करियर स्कोप बना सकते हैं। दोस्तों यह एक अच्छा ऑप्शन है आपके लिए।

 चलिए फिर आज हम आपको आपने इस लेख के माध्यम से B.Sc से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं यदि आप भी अपने करियर को लेकर कशमकश में है या फिर भी ऐसी करना चाहते हैं तो हमारे इसलिए इसको अंतक पड़े क्योंकि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

बीएससी (B.Sc) क्या है?

बीएससी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस होती है। बीएससी करने के लिए आपको 3 साल का समय मिलता है। जो विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में अपने करियर का चुनाव करना चाहते हैं वो बीएससी कर अपना करियर बना सकते हैं। बीएससी एक ग्रेजुएशन डिग्री है जो आप 12वीं कक्षा पूरी करके कर सकते हैं। जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा लगभग 50% से पास करते हैं केवल वही विद्यार्थी बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं। बीएससी में 6 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स में प्रैक्टिकल और थियोरेटकल पढ़ाई जाती है। क्या आप लोग जानते हैं कि बीएससी के कोर्स में अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जिसके अनुसार आप किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं अपनी सहुलत के आधार पर। क्या आप लोग जानते हैं कि हमारे भारत में B.Sc की वैल्यू बहुत ज्यादा है और विद्यार्थियों में भी बीएससी के प्रति जागरूकता दिखाई देने लगी है।

B.SC Kya Hai
B.SC Kya Hai

यह भी पढ़े: 12वीं के बाद क्या करें

B.Sc Courses Kya Hai

अब हम आपको BSC Courses के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे क्योंकि बीएससी में भी कई अलग-अलग प्रकार के कोर्सेस होते हैं। यह नीचे बताए गए कोर्स में से आप अपनी सहूलियत के आधार पर कोई भी किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। जो इस प्रकार है-

  • Bachelor Of Science In Mathematics Hons.
  • Bachelor Of Science In Physics Hons.
  • Bachelor Of Science In Chemistry Hons.
  • Bachelor Of Science In Botany Hons.
  • Bachelor Of Science In Computer Science.
  • Bachelor Of Science In Zoology Hons.
  • Bachelor Of Science In Agriculture.
  • Bachelor Of Science In Food Technology.
  • Bachelor Of Science In Microbiology.
  • Bachelor Of Science In Animation.
  • Bachelor Of Science In Multimedia.
  • Bachelor Of Science In Nursing.
  • Bachelor Of Science In Genetics.
  • Bachelor Of Science In Information Technology.
  • Bachelor Of Science In Physical Science.
  • Bachelor Of Science In Electronics.
  • Etc.

यह भी पढ़े: ITI Course क्या है

BSC Subject

  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Chemistry
  • Computer Science
  • Electronics
  • Environmental Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Zoology

BSC के बाद क्या करे ?

जैसे कि अभी हमने आपको जानकारी दीजिए बीएससी कोर्स में क्या सब्जेक्ट होते हैं और किस तरीके से किन विषयों पर आप को पढ़ाया जाता है अब हम आपको बताने वाले हैं कि बीएससी करने के बाद आप अगर कंफ्यूज हैं कि आपको क्या करना चाहिए तो हम आपको आगे की प्रोसेस के बारे में बताएंगे कि आप BSC करने के बाद आगे और क्या कर सकते हैं।

  • MSC
  • MCA
  • MBA
  • B.Tech
  • Job भी कर सकते है
  • B.ED और B.T.C
  • Govt. नौकरी की तैयारी कर सकते है

B.Sc Top University Name

  • ST STEPHEN’S COLLEGE, NEW DELHI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
  • RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI
  • LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
  • ST. XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI
  • THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE
  • HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI
बीएससी कोर्स की फीस

अब हम आपको बताएंगे कि बीएससी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कितनी सीसी अदायगी करनी होती है। ऐसे तो आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए कॉलेज पर निर्भर करता है क्योंकि हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है। फिर भी बीएससी कोर्स की फीस लगभग 10,000 से 1 लाख तक सालाना होती है। बीएससी कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा सरकारी कॉलेजों में कम होती हैं।

बीएससी कोर्स करने के लिए योग्यता
  • सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी है।
  • बारहवीं कक्षा आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और मैथ जैसे विषयों से पास करनी होगी।
  • एंट्रेंस टेस्ट में पास होना भी जरूरी है।
  • बीएससी कोर्स करने के लिए आपकी आयु लगभग 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

B.SC Course के लिए एडमिशन प्रोसीजर

  • सबसे पहले आपको 12वीं परीक्षा केमिस्ट्री, फिजिक्स बायोलॉजी, मैथ्स जैसे विषय लेकर लगभग 50% से ज्यादा अंक लाकर पास करनी है।
  • उसके बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको किसी भी कॉलेज में एडमिशन आपकी योग्यता और परफॉर्मेंस देखकर दिया जाता है।
  • वैसे तो आपको किसी भी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।

बीएससी के बाद कैरियर स्कोप

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में विद्यार्थियों में इस कोर्स को लेकर कितनी जागरूकता फैल रही है क्योंकि बीएससी के अंदर आपको बहुत सारे इंटरेस्टिंग विषय आपकी रूचि के अनुसार आप को मिलते हैं जिसके आधार पर आप अपना करियर स्कोप बहुत अच्छा बना सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए कि यदि आप भी ऐसी केमिस्ट्री से करते हैं तो आप केमिकल इंडस्ट्री टीचिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बीएससी कोर्स करने के बाद आप साइंस ओर नोन साइंस दोनों ही विषयों में जॉब करके अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। जैसे

  • मेडिकल इंडस्ट्री
  • एग्रीकल्चर
  • एजुकेशन इंडस्ट्री
  • रिसर्च लैब्स
  • फार्मास्यूटिकल कम्पनीज
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
  • ब्राडकास्टिंग
  • एंटरटेनमेंट
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • डाटा कम्युनिकेशन
  • प्राइवेट सेक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरर्स
  • बैंकिंग इंडस्ट्री
  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • ब्रोकिंग इंडस्ट्रीज
  • एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
बीएससी के बाद आपकी सेलरी कितनी होती है?

वैसे तो बीएससी करने के बाद आप को कितनी सैलरी मिलेगी यह बात बिल्कुल फिक्स नहीं है लेकिन एवरेज सैलेरी देखी जाए तो लगभग आपको सालाना 3 से 4 लाख रुपए तक की सैलरी आराम से पड़ जाती है। इसके अलावा आपके कौशल और हुनर के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ भी सकती है।

Leave a comment