बिजली का नया मीटर कैसे लगवाएं और Electricity Connection आवेदन कैसे करे

इलेक्ट्रिक मीटर क्या होता है और Bijli Ka Naya Meter Kaise Lagwaye एवं Electricity Connection आवेदन कैसे करे

बहुत बार यह देखने को मिला है की जब भी कोई नया घर बनता है या फिर Electric Meter खराब हो जाता है तो ऐसी दशा में हम अपने घर में एक नया बिजली मीटर लगवाते हैं जिसके लिए आवेदन पत्र लिखकर बिजली विभाग में जमा करना होता है उसके बाद ही बिजली विभाग के कर्मचारी के द्वारा हमारे घर पर बिजली मीटर स्थापित कर दिया जाता है और वर्तमान समय में सरकार के द्वारा कई सारी परियोजनाओं के माध्यम से अपने नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है ऐसे में यदि आप भी अपने घर पर Bijli Ka Naya Meter लगवाना चाहते हैं तो आसानी से आप इसके अंतर्गत आवेदन करके अपने घर में Electricity Connection लगवा सकते हैं तो आज हम आपको बिजली मीटर लगवाने से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Electric Meter Kya Hai?

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा जब आपको बिजली Supply करी जाती है तो उसके लिए आपको चार्ज भी देना होता है ऐसे में आपने कितनी Electric Meter Unit  इस्तेमाल किया इन सभी का आंकड़ा आपके घर में लगे विद्युत मीटर(Electric Meter) में दर्ज हुआ रहता है जिसकी Reading करके यह जान लिया जाता है कि आपने कितने रुपए तक की बिजली इस्तेमाल की है इसीलिए हर घरों में शहर हो या गांव बिजली मीटर अनिवार्य रूप से लगाया जा रहा है जिससे बिजली चोरी होने से भी बच रही है Electric Meter भी कई प्रकार के होते है जिन्हे हम Electro Mechanical Electric Meter,Electronic Digital Electric Meter, Smart Electric Meter के नाम से जानते है।

Bijli Ka Naya Meter
Bijli Ka Naya Meter

यह भी पढ़े: Meter Change Application

Bijli Ka Naya Meter के द्वारा दर्शाए जाने वाले जरूरी संकेत

Electric Meter जो होता है वह दो प्रकार का होता  हैं एक घरेलू तथा दूसरा कमर्शियल होता है घरेलू मीटर मकान में लगा होता है तो वहीं कमर्शियल मीटर दुकान, फैक्ट्री,शोरूम आदि में इस्तेमाल किया जाता है परंतु इन दोनों ही मीटर में जो संकेत होते हैं वह बिल्कुल एक समान होते हैं ऐसे में हम आपको निम्नलिखित इन Meters में दिखने वाले जरूरी संकेत के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

  • A- संकेत के द्वारा ये दर्शाया जाता है की हमने कितनी बिजली की खपत की है।
  • 1000 Watt-एक यूनिट की खपत इस संकेत के माध्यम से दर्शाई जाती है।
  • V-घरों के अंदर Voltage की प्लाई हेतु इस संकेत का इस्तेमाल किया जाता है।
  • KVA- Operate Power Energy को इस संकेत के माध्यम से दर्शाने का कार्य किया जाता है।
  • KWh-किसी भी बिजली मीटर का मुख्य यूनिट थी होता है क्योंकि इसके माध्यम से ही बिजली बिल जनरेट होती है।
  • PF-रियल पावर और प्रिंट पावर को अनुपात में प्रदर्शित करने का कार्य इस संकेत का होता है

Meter के अंतर्गत Unit के माध्यम से Electricity Bill देखने का तरीका

  • 1 Unit= 1 KWh(1000W)
  • 1 दिन में इस्तेमाल KWh=1000W×24 hours= 24000W
  • 1 महीने में इस्तेमाल =24000×30 day=720000 watt
  • बिजली यूनिट में बदलना=720000/1000
  • =720 Unit/महीना
  • प्रति Unit लागत ₹8=720×8=5760₹
  • तो आपके महीने की बिल ₹5760 होगी इसके साथ ही साथ आपके Area का Meter का अलग Charge भी होता है जिसे इसमें जोड़ा जाता है।

यह भी पढ़े: Smart Meter क्या होता है

Bijli Ka Naya Meter Kaise Lagwaye?

यदि आप अपने घर पर नया Electric Meter लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत विभाग के पास जाना होगा जहां पर मौजूद जूनियर इंजीनियर के पास बिजली मीटर लगवाने हेतु एक आवेदन पत्र देना होगा जिसके बाद आपके आवेदन को स्वीकार करके कुछ ही दिनों बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी के द्वारा आपके घर पर जाकर नया Electric Meter लगा दिया जाएगा जो की कुछ शुल्क चार्ज लेने के बाद आपके मकान में बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा इस प्रकार से आप आसानी से अपने घर में बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे और प्रत्येक महीने बिजली विभाग के कर्मचारी के द्वारा आपके मीटर की रीडिंग भी कर दी जाएगी।

बिजली का मीटर लगवाने हेतु आवेदन कैसे करें

Electric Meter अपने घर पर लगवाने के लिए आपको एक आवेदन पत्र जूनियर इंजीनियर के नाम लिखना होता है जिसके बारे में हम विस्तार से आपको डेमो प्रदान करने जा रहे हैं।

Electric Meter लगवाने हेतु Application

मुख्य अभियंता

उत्तर प्रदेश पावर

कॉर्पोरेशन लिमिटेड

मुगलसराय,चंदौली

विषय:नया बिजली मीटर लगवाने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अनुज यादव गल्ला मंडी मुगलसराय में मकान नंबर K 18/35 में निवास करता हूं और हाल ही में मैंने अपने वर्तमान मकान के बगल में ही एक नया मकान भी स्थापित किया है जिसके लिए मुझे नए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पड़ रही है

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम अनुरोध है की मेरे नए मकान में जल्द से जल्द एक नया बिजली मीटर लगवाने की कृपा करें जिससे मैं अपने पुराने मकान से नए मकान में शिफ्ट हो सकूं और वहां पर व्यवस्थित रूप से मिलने का इस्तेमाल कर सकूं इस कार्य के लिए प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका विश्वासी

अनुज यादव

पता: K 18/35 गल्ला मंडी,मुगलसराय,चंदौली

दिनांक:23/08/2022

फोन नंबर:8085****86

Leave a comment