बिजली मीटर में यूनिट (How To Check Meter Reading In Hindi) कैसे चेक करे?

Bijli Meter Kya Hota Hai और बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करे एवं Meter Reading जानने के बाद बिजली बिल कैसे जाने

आज के दौर में बिजली का क्या महत्व है यह सभी लोगों को पता है क्योंकि दैनिक जीवन हो या फिर बड़े से बड़ा काम हर क्षेत्र में बिजली बहुत ज्यादा उपयोगी मानी जाती है शायद यही कारण है कि जो भी विकास कार्य तेजी से हो रहा है या फिर अर्थव्यवस्था(Economy) में बढ़त देखने को मिलती है यह सभी बिजली उत्पादन पर और उसके उपयोग पर ही निर्भर करती है शहर हो या गांव कस्बा हो या तहसील पिछड़ा क्षेत्र हो या फिर बाहर ही लगा हर जगह आपको बिजली का तार नजर आएगा |

भले ही अब Underground Electric Supply करने के बाद की जा रही हैं परंतु आज भी किसी क्षेत्र में यदि बिजली है तो वहां का विकास चरम सीमा पर होता है Article में हम आपके घरों में लगे Electric Meter Me Meter Reading किस तरह Check किया जाता है या हम बताएंगे तथा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

बिजली मीटर(Electric Meter) क्या होता है?

जैसा कि आप जानते हैं किस सरकार के द्वारा जब आपको बिजली सप्लाई करी जाती है तो उसके लिए आपको चार्ज भी देना होता है ऐसे में आपने कितनी Electric Meter Reading इस्तेमाल किया इन सभी का आंकड़ा आपके घर में लगे विद्युत मीटर(Electric Meter) में दर्ज हुआ रहता है जिसकी Reading करके यह जान लिया जाता है कि आपने कितने रुपए तक की बिजली इस्तेमाल की है इसीलिए हर घरों में शहर हो या गांव बिजली मीटर अनिवार्य रूप से लगाया जा रहा है जिससे बिजली चोरी होने से भी बच रही है आज हम Electric Meter के भी कुछ प्रकार होते हैं जिनके बारे में निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

  • Electro Mechanical Electric Meter
  • Electronic Digital Electric Meter
  • Smart Electric Meter
Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare
Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare

Electro Mechanical Electric Meter

इस Electric Meter का इस्तेमाल मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है जो कि गैर चुंबकीय धातु के इस्तेमाल से घूमती रहती है पहले इस प्रणाली को शहरों में भी इस्तेमाल किया जाता था परंतु शहर में नई तकनीकी के Update होने से  अब सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों तक ही सीमित रह गई है इसके माध्यम से Digit के तौर पर आपकी Unit प्रदर्शित की जाती है जिससे आप अपनी Electric Bill को जमा कर सकते हैं।

Electronic Digital Electric Meter

शहरों में मुख्य रूप से अब इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें एक Display के तौर पर Screen होती है जिसमें Green Light जलती रहती है उसमें आपका Kilowatt,Unit,Date,Time आदि को प्रदर्शित किया जाता है इसमें एक Push Button भी होता है जिसको दबाने पर आपको अपनी बिजली की खपत का पता चल पाता है जब कोई बिजली कर्मचारी रीडिंग के लिए आता है तो इसी मीटर में लगे एक Device के माध्यम से आप की रीडिंग करता है हालांकि शहरी क्षेत्र में अब इस Meter को भी Update किया जा रहा है।

Smart Electric Meter

शहरी क्षेत्र में अब Digital Meter को Update करके Smart Meter लगाया जा रहा है स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक Chip के माध्यम से आपकी बिजली को संचालित करेगा यदि आपने 3 महीने से ज्यादा Electric Bill बकाया किया हुआ है तो बिजली उपकेंद्र से  आपके ID Number को Disconnect कर दिया जाएगा जिससे इस माध्यम से आप की बिजली कट जाएगी इसका इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है वर्तमान समय में बहुत क्षेत्रों में यह देखने को मिला है कि बिजली चोरी बहुत जोरो से की जा रही है ऐसे में Smart Meter का लगना बिजली चोरी को रोकने का कार्य कर सकता है।

बिजली मीटर(Electric Meter) में जरूरी संकेत

जैसा कि आपको पता है कि Electric Meter दो प्रकार के होते हैं एक घरेलू तथा दूसरा कमर्शियल होता है घरेलू मीटर मकान में लगा होता है तो वहीं कमर्शियल मीटर दुकान फैक्ट्री शोरूम आदि में इस्तेमाल किया जाता है परंतु इन दोनों ही मीटर में जो संकेत होते हैं वह बिल्कुल समान होते हैं ऐसे में हम आपको निम्नलिखित इन Meters में दिखने वाले जरूरी संकेत के बारे में जानकारी देते हैं।

  • A-हमारे द्वारा की गई बिजली की खपत इस संकेत के माध्यम से दर्शाई जाती है
  • 1000 Watt-एक यूनिट की खपत प्राया इस संकेत के माध्यम से दर्शाई जाती है
  • V-घरों में होने वाले वोल्टेज की सप्लाई को इस संकेत के द्वारा दर्शाया जाता है
  • KVA-अपेरेंट पावर एनर्जी को इस संकेत के माध्यम से दर्शाया जाता है
  • KWh-किसी भी बिजली मीटर में मुख्य यूनिट इसे ही माना जाता है क्योंकि इसके माध्यम से ही बिजली बिल जनरेट होती है
  • PF-रियल पावर और प्रिंट पावर को अनुपात में प्रदर्शित करने का कार्य इस संकेत का होता है

Meter Reading कैसे चेक करे?

कभी-कभी क्या होता है कि आप पूरे महीने बिजली का इस्तेमाल तो कर लेते हैं परंतु जब महीना खत्म होता है तो बिजली कर्मचारी के द्वारा की जाने वाली Reading नहीं हो पाती ऐसे में आपको काफी परेशान होना पड़ता है लेकिन इस Article में हम आपको स्वयं के द्वारा Meter Reading कैसे चेक करते हैं वह बताने जा रहे हैं तो आइए निम्नलिखित की जानकारी आपको देते हैं।

  • जब भी आप अपने Electric Meter में देखेंगे तो एक Black Colour का दाहिने साइड Button दिया होगा जिसे ‘Push Button’ कहते हैं।
  • इस Button को आपको 2 Second से ज्यादा तक दबाना होगा जब तक आपको Display में किसी भी प्रकार का Data दिखाई ना दे।
  • इस Button को अब बार-बार दबाते रहे जब इसे आप दबाते रहेंगे तो यह कई भागों में अलग-अलग आप को प्रदर्शित करता रहेगा।
  • जैसे सबसे पहले या आपको Date Show करेगा।
  • उसके बाद दबाने पर आपको या वर्तमान समय बदला आएगा।
  • उसके बाद आपका Meter कितने Kilowatt का है यह प्रदर्शित करेगा।
  • इसके बाद जवाब दब आएंगे तो आपको यह KWh कि पिछले महीने की Reading Show करेगा जिसे आप Note कर लें।
  • दोबारा दबाने पर या आपको वर्तमान की KWh Unit Show करेगा उसे भी आप Note कर लें।
  • इस तरह आप अपने 1 महीने की Unit आसानी से जान जाएंगे।

बिजली मीटर से यूनिट जानने के बाद बिजली बिल कैसे जाने?

जैसा कि उपरोक्त हमने आपको Electric Meter के माध्यम से 1 महीने की Unit कैसे निकालते हैं यह जानकारी दे दी है अब हम आपको उन्हें यूनिटों के माध्यम से बिल किस तरह जानते हैं यह भी तरीका बताने जा रहे हैं तो आइए निम्नलिखित इसकी भी जानकारी आपको विस्तृत तौर पर देते हैं।

जैसा कि मान लीजिए कि आपका जो मीटर है वह 1 किलो वाट का है जिसकी Unit जो निर्धारित की गई है वह ₹8 है ऐसे में आपने एक यूनिट प्रति घंटे की दर से इस्तेमाल की है अब इसका विवरण हम नीचे आप को दर्शाने जा रहे हैं।

  • 1 Unit= 1 KWh(1000W)
  • 1 दिन में इस्तेमाल KWh= 1000W×24 hours= 24000W
  • एक महीने में इस्तेमाल = 24000×30 day=720000 watt
  • बिजली यूनिट में बदलना=720000/1000

=720 Unit/महीना

  • प्रति Unit लागत ₹8=720×8=5760₹
  • तो आपके महीने की बिल ₹5760 होगी इसके साथ ही साथ आपके Area का Meter का अलग Charge भी होता है जिसे इसमें जोड़ा जाता है।

Online माध्यम से बिजली बिल कैसे जाने?

जैसा कि आपको पता है कि आजकल जमाना डिजिटल तौर पर काफी मजबूत हो गया ऐसे में आपको सारी सुविधाएं घर बैठे ही अपने Mobile पर मिल सकती है इसे निम्नलिखित हम आपको Online माध्यम से बिजली बिल कैसे जानते हैं यह बताने जा रहे हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।

  • जैसा कि हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य की बिजली बिल कैसे जानते हैं इसका तरीका बता रहे हैं तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे आपने Search करेंगे आपके सामने एक Interface खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे आपके विद्युत मीटर का 12 Digits का ID Number मांगा जाएगा।
  • उसे भली-भांति दर्ज करने के बाद आपको नीचे Verification Number के लिए वहां पर कुछ Captcha Code दिया होंगे जिसे डालकर Submit कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके विद्युत मीटर की बिजली बिल By Name Open हो जाएगी।
  • Electric Bill की Receipt देखने के लिए आपको दाई तरफ Review के Option पर Click करना होगा जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक बिजली बिल की रसीद ओपन होकर आ जाएगी।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के इस Article में हमने आपको बिजली मीटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है तथा उसके साथ ही साथ Electric Meter Unit कैसे खुद से पता करते हैं यह भी बताया है और स्वयं के द्वारा उस यूनिट को Electric Bill में Convert करके अपनी महीने की बिजली बिल कैसे जानते हैं इसका भी तरीका आपको बता दिया है जिससे यदि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़े तो आप आसानी से कर ले और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Online माध्यम से बिजली बिल कैसे जानते हैं यह भी बहुत ही संक्षेप में बताया है तो हम आशा करते हैं कि आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment