MS Word Me Resume Kaise Banaye | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिज्यूम बनाये

MS Word Kya Hota Hai और MS Word Me Resume Kaise Banaye एवं माइक्रोसॉफ्टवर्डमेंरिज्यूम बनाने का आसान तरीका क्या है जाने हिंदी में

जब भी हम किसी नौकरी के लिए Interview देने जाते हैं तो सबसे पहले वहां पर हमें अपना Resume दिखाना पड़ता है जिसके माध्यम से ही हमें सामने वाला Skills के आधार पर नौकरी प्रदान करता है इसलिए जब भी अपना रिज्यूम बनवाए तो एक बेहतर और प्रोफेशनल तरीके से उसे प्रदर्शित करना चाहिए और बहुत से ऑनलाइन ऐसे तरीके हैं जो आपको रिज्यूम बनाकर आसानी से प्रदान कर सकते हैं परंतु कंप्यूटर में एमएस वर्ड के माध्यम से Resume को बनाने से आप एक प्रोफेशनल तरीके से इसे सजा सकते हैं और यदि आपको एमएस वर्ड में रिज्यूम में कैसे बनाते हैं नहीं आता है तो उसके बारे में आज इसलिए काम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे

Resume क्या होता है?

जब भी हम किसी भी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो हमें अपनी एक File तैयार करनी होती है जिसके अंतर्गत हमारा विवरण शैक्षणिक योग्यता, कार्यशैली, एक्सपीरियंस आदि के बारे में लिखित दस्तावेज होता है और इस लिखित दस्तावेज को हम रिज्यूम के नाम से जानते हैं और उसके साथ ही साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संलग्न होते हैं और उसे Resume के अंतर्गत ही नाम,पता, पिता का नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और हॉबीज के बारे में भी जानकारी दर्ज रहती है और जितना ही Attractive आपका Resume होता है आपको नौकरी मिलने का उतना ही अधिक चांस बढ़ जाता है।

MS Word Me Resume Kaise Banaye
MS Word Me Resume Kaise Banaye

यह भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) क्या है

MS Word Me Resume Banana

यदि आप अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं तब आपको अपने Computer पर MS Word के माध्यम से आसानी से Resume बना लेना चाहिए क्योंकि एमएस वर्ड का Software आपको बेहतर तरीके से रिज्यूम बनाने का कार्यशाली प्रदान करता है जो की काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती है हालांकि वर्तमान समय में आपके Smartphone पर MS Word का Android Version भी उपलब्ध हो चुका है जहां पर आप जाकर आसानी से अपने Resume को बना सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिज्यूम बनाने का तरीका

यदि आप Microsoft Word के माध्यम से अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस लेख के माध्यम से Resume में किस प्रकार से बनाते हैं उसके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं क्योंकि यदि आप जितना ही अच्छा रिज्यूम बनाएंगे आपका Impression उतना ही अच्छा होगा और आपकी नौकरी भी पक्की हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Resume क्या होता है

रिज्यूम के अंतर्गत क्या जानकारी सम्मिलित रहती है?

  • Basic Details
    • Name
    • Father’s Name
    • Address
    • Mobile Number
    • Date of Birth
  • Experience
    • Work Experience
  • Educational Details
    • Highschool
    • Intermediate
    • Graduation
    • Post Graduation
    • Others Degree
  • Computer Skills
    • Basic Computer
    • Tally
    • DCA
    • ADCA
    • CCC
    • O’Level
  • Others Skills
    • Hobbies
    • Married/Unmarried
    • PWD
  • Objective

MS Word के द्वारा Resume बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में MS Word को खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको File Menu में जाकर New के Option पर Click कर देना होगा।
  • फिर उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Templates प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें आपको Search Box में Resume लिखकर सर्च कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको रिज्यूम के लिए Template प्रदर्शित किए जाएंगे जिसमें से आपको किसी एक को चुन लेना होगा इसके बाद Text Area पर आपका Resume आ जाएगा।
  • उसके बाद आपको उस रिज्यूम पर अपने डिटेल्स को बारी-बारी से दर्ज करना होगा और यदि आप चाहे तो कुछ अन्य टेंपलेट्स को भी Google के माध्यम से Search करके Download कर सकते हैं जिसे आप MS Word में Open करके रिज्यूम बना भी सकते हैं।
  • हालांकि सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद उसे आप PDF के तौर पर भी Save कर सकते हैं।
  • और अंत में उसे Printout के माध्यम से आप आसानी से Hard Copy के रूप में निकल भी सकते।

यह भी पढ़े: Computer में MS Office Install कैसे करें

माइक्रोसॉफ्ट वार्ड में रिज्यूम बनाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल अधिकतर कहां होता है?

कंप्यूटर के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है जो की रिज्यूम बनाने के काम भी आता है।

क्या मोबाइल फोन में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड इस्तेमाल किया जाता है?

आजकल स्मार्टफोन मोबाइल के अंतर्गत भी बहुत से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के सॉफ्टवेयर आते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल में रिज्यूम बना सकते हैं।

Leave a comment