|MSC Full Form| एमएससी (MSC) क्या है एवं कैसे करें करियर, सिलेबस व फीस

एमएससी क्या है और MSC Ki Full Form Kya Hoti Hai एवं इसमें करियर कैसे बनाये व इसका सिलेबस व फीस क्या है जाने हिंदी में

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में पढ़ाई को लेकर देश में कितनी जागरूकता बढ़ रही है। हर कोई अपनी डिग्री पूरी कर एक अच्छी पोस्ट हासिल करना चाहता है लेकिन किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आपको उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल होना ज्यादा जरूरी है। आजकल तो वैसे भी ज्यादातर विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि विज्ञान के छात्रों के लिए इस क्षेत्र में कई तरह के ऑप्शन मौजूद रहते हैं नौकरी करने के लिए जैसे इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी मर्चेंट नेवी कंप्यूटर मेडिसिन फ्रमेंसी आदि। तो दोस्तो आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से MSC क्या है एवं इसमें करियर स्कोप कैसा है उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं यदि आप भी अपना करियर एमएससी करके बनाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

MSC Kya Hoti Hai?

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि एमएससी की फुलफॉर्म मास्टर ऑफ साइंस है जो एक ग्रेजुएशन डिग्री है। एमएससी के अंदर आपको साइंस से संबंधित सभी प्रकार के विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। जो छात्र 12वीं कक्षा केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स जैसे विषयों से पास करते हैं उसके बाद उन्हें बीएससी में भी इन्हीं विषयों से पास होना होता है। इसके बाद ही छात्र कॉलेजों में एमएससी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स में आपको रिसर्च से जुड़ी जानकारियां सिखाई जाती है जिसके बाद आप उन्हें सीकर साइंस में एक्सपर्ट हो जाते हैं इसके बाद आपके लिए अपना करियर बनाने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं। एमएससी कोर्स 2 साल की अवधि में कंप्लीट होता है।

एमएससी कोर्स कंप्लीट करने के लिए आपको लगभग 30 से 50000 तक की फीस की अदायगी करनी होती है वैसे तो अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फीस निर्धारित की गई होती है।

MSC Full Form Kya Hoti Hai
MSC Full Form Kya Hoti Hai

यह भी पढ़े: बीएड (B.Ed) कोर्स क्या है

Advantage Of MSC Course

  • सबसे पहले तो एमएससी कोर्स करने के बाद आप एक विज्ञान विषय में एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  • यह कोर्स करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएट कहा जाता है।
  • यह डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपको हर चीज में नॉलेज या ज्ञान हो जाता है।
  • एमएससी डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपको किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब की ऑफर आ सकती है।
  • आप चाहे तो आप किसी भी बड़ी रिसर्च कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यह कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब के काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाते हैं जहां आप अपने योग्यता अनुसार नौकरी का चुनाव कर सकते हैं।
  • यह कोर्स करने के बाद आपको विदेश से भी जॉब का ऑफर आ सकता है अगर आप एक्सपर्ट है तो।
  • यदि अगर आपने केमिस्ट्री विषय से एमएससी की पढ़ाई की है तो आप रिसर्च इंस्टिट्यूट में अप्लाई कर सकते हैं और डीआरडीओ भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसी जगह पर जॉब कर अपना करियर बना सकते हैं।
  • एमएससी करने के बाद आप NET या SET एग्जाम देकर एक प्रोफेशनल टीचर में करियर बना सकते है
  • एमएससी करने बाद आप UPSC CBI CID जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

एमएससी से जुड़े कुछ कोर्सेस के नाम

  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन केमिकल टेक्नोलॉजी
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फिजिक्स.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन कांशसनेस स्टडीज
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फाइनेंस.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैनेजमेंट सिस्टम्स.
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैन्युफैक्चरिंग मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन फार्मास्यूटिकल ऑपरेशन्स एंड मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन टेलेकम्युनिकशन्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन एकाउंटिंग
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन टैक्सेशन

अपना अच्छा करियर कैसे बनाये

एमएससी कोर्स करने के बाद कैरियर स्कोप

जैसे कि हमने आपको अभी बताया कि एमएससी डिग्री कंप्लीट करने के बाद आपके लिए बहुत सारे जॉब के ऑप्शन खुल जाते हैं। आप अपनी योग्यता अनुसार किसी भी क्षेत्र में अपने पसंदीदा नौकरी का चुनाव कर सकते हैं जैसे इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी मर्चेंट नेवी कंप्यूटर मेडिसिन फ्रमेंसी आदि। जहां पर आप अपना भविष्य सुधार सकते हैं।

  • एमपोलीमेन्ट एरिया
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्री
  • बायोटेक्नोलॉजी फर्म्स
  • केमिकल इंडस्ट्री
  • एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
  • जियोलाजिकल सर्वे डिपार्टमेंट्स
  • हॉस्पिटल्स
  • इंडस्ट्रियल लैबोरेट्रीज
  • आयल इंडस्ट्री
  • फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
  • रिसर्च फर्म्स
  • टेस्टिंग लैबोरेट्रीज

एम्प्लॉयमेंट एरिया

  • रिसर्चर
  • केमिस्ट
  • क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट (Clinical Research Specialist)
  • डॉक्टर (Doctor)
  • गेनेटिसिस्ट (Geneticist)
  • लेक्चरर (Lecturer.)
  • लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician)
  • मरीन जोलॉजिस्ट्स (Marine Geologists)
  • ओसानोग्राफर्स (Oceanographers)
  • फार्मासिस्ट (Pharmacist)
  • प्लांट बायोकेमिस्ट
  • साइंस अद्विसेर (Science Adviser)
  • टक्सॉनॉमिस्ट (Taxonomist)

TOP 10 M.SC. COLLEGES IN INDIA

अब हम आपको देश के टॉप 10 बेस्ट कॉलेज के नाम बताएंगे जहां पर आप एमएससी डिग्री कंप्लीट कर अपना जॉब करियर बना सकते हैं। उन कॉलेजों के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर, उड़ीसा
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, गढ़वाल
  • श्री वेंकटेस्वर यूनिवर्सिटी – (SVU), तिरुपति
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर
  • सावित्रीबाई पहले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • शिवजी यूनिवर्सिटी – (SUK), कोल्हापुर
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी – (JNU), न्यू दिल्ली
  • माउंट कार्मेल कॉलेज – (MCC), बैंगलोर
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
एमएससी के सब्जेक्ट
  • बायोलॉजी (Biology)
  • बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
  • बॉटनी (Botany)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • एनवायर्नमेंटल साइंस (Environmental Science)
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)
  • फिजिक्स (Physics)
  • जूलॉजी (Zoology)
  • और भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है।
MSC Course करने के लिए योग्यता
  • सबसे पहले आपको केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ जैसे विषय लेकर बारहवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करने अनिवार्य हैं।
  • उसके बाद आपको बीएससी में एडमिशन लेना है और उन्हीं विषयों का चुनाव करना है जो आपने 12वीं कक्षा में लिए थे।
  • बीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 से 55% अंक लाना अनिवार्य है।

एमएससी डिग्री कंप्लीट केसे करें ?

12वीं पास करे

एमएससी डिग्री कंप्लीट करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी वह भी साइंस विषय लेकर। यदि आप साइंस लेकर अच्छे नंबरों से कक्षा पास करते हैं तो उसके बाद आपको बीएससी में एडमिशन लेना होगा।

बीएससी कंप्लीट करे

12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको बीएससी कॉलेज में एडमिशन लेना है। बीएससी करने के लिए आपको लगभग 3 साल का समय लगेगा इसलिए आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ बीएससी की परीक्षाएं लगभग 45 से 55% अंक लाकर पास करनी होंगी। अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने दिया जाएगा क्योंकि एमएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम अवश्य ही देनी होती है। और आप एक अच्छे रिसर्च और बनना चाहते हैं तो आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी ही होगी।

एमएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

बीएससी कोर्स पूरा करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना है। एमएससी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देकर उसे क्लियर करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि एंटरेंस एग्जाम्स के मार्क्स के अनुसार ही हमें टॉप कॉलेज में एमएससी मैं एडमिशन मिलेगा।

एमएससी (MSC) की पढाई पूरी करे

अब आपको एमएससी में एडमिशन लेकर बहुत ही ध्यान पूर्वक अपनी पढ़ाई को पूरा करना है क्योंकि जब तक आप कड़ी मेहनत और ध्यान से अपनी पढ़ाई कंप्लीट नहीं करेंगे तब तक आपको एक अच्छी जॉब नहीं मिल पाएगी। इसलिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट है कि यदि आपको एक अच्छी जॉब चाहिए तो उसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और लगन से अपने एमएससी की पढ़ाई करनी है और उसे अच्छे नंबरों से पास भी करना है।

Leave a comment