गेम कैसे डाउनलोड करे – Download Free Top 5 Game In Hindi

Game Kya Hote Hai और गेम कैसे डाउनलोड करे एवं डाउनलोड करने का तरीका क्या है Download Free Top 5 Game In Hindi

आज के दौर में विश्व के लगभग सभी देशों में Game खेलने का Craze देखने को मिलता है लगभग 14 से 26 वर्ष की युवावस्था में किशोरों को इसकी लत सी लगी होती है एक तरह के जुनूनी गेमर्स हो जाते हैं हर तरह के नए नए गेम को खेलना इनके daily Routine में पाया जाता है पिछले कुछ समय की बात करें तो Action Sci-fi Adventure Sandbox Puzzle Game  की तरफ यह ज्यादा प्रभावित होते हैं कई प्रकार के Google Play Store पर अन्य साइट पर उपलब्ध होते हैं जैसे सैंडबॉक्स साइंस एक्शन एडवेंचर आदि गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां हम World top 5 Games के बारे में बताएंगे तथा उन्हें Google Play Store से कैसे डाउनलोड करते हैं  से उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे तो पूरी जानकारी हासिल करने के लिए हमसे इस Article के अंत तक जुड़े रहिए।

Game Kya Hote Hai?

आप जब Mobile Phones, Laptop PC लेते हैं तो उनमें आप देखते हैं कि Game का ऑप्शन जरूर होता है उस में आपको कुछ ऐसे गेम दिए होते हैं जिनसे आप अपना मनोरंजन समय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं एक तरह का टाइम पास करने का तरीका होता है परंतु आज के दौर में तरह-तरह के बहुत ही शानदार गेमों की लिस्ट Google Play Store पर मौजूद है जिसको खेलने के साथ-साथ Youtube द्वारा live stream करके पैसे कमाए जाते हैं बहुत से ऐसे स्ट्रीमर हैं जिनके Million followers होते हैं गेम बहुत तरह के होते हैं जिनमें सबसे ज्यादा Action,Sci-fi, Adventure,Sandbox,Puzzle आदि पसंद किए जाते हैं इन्हें आप Laptop में PC में या फिर Mobile Version में आसानी से खेल सकते हैं।

Game Kya Hota Hai
Game Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: Jio Phone में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करे?

World Top 5 Games

यदि संपूर्ण विश्व की बात की जाए तो ना जाने ही कितने अनगिनत Game की लिस्ट बनकर तैयार हो जाएगी बड़ी-बड़ी Gaming Company इसे launch करती हैं और उससे फायदा भी उठाती है एक तरह का बिजनेस व्यवस्था बन चुकी है जिसके कस्टमर लगभग युवावस्था के किशोर होते हैं जो इन्हें अपने Mobile Version में डाउनलोड करके या फिर Laptop,PC में Download करके खेलते रहते हैं आज हम आपको World top 5 Games के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे जिससे यदि आप गेम का शौक रखते हैं तो यह Article आपके लिए लाभदायक होगा।

1.CALL OF DUTY:MOBILE

यदि Action Game की बात करें तो पहले नंबर पर Call of Duty  गेम को रखा गया है यह एक तरह का multi tasking गेम भी है इसमें आप अकेले या अपने साथियों के साथ दोनों तरफ से खेल सकते हैं इसे PC पर आसानी से खेला जा सकता है यदि आप इसे मोबाइल फोन पर भी खेलना चाहते हैं तो Call Of Duty Mobile Version को डाउनलोड करके आप इसे मोबाइल को पर भी आसानी से खेल सकते हैं काफी Action से भरा हुआ गेम माना जाता है जिसमें आप अपने दोस्तों को भी Invite कर के Multiplayer Tasking के तौर पर खेल सकते हैं इसमें हर बार नए Task किए जाते हैं जिसे पूरा करने पर Reward भी मिलता है। इसमें हर कुछ दिनों पर Update होती रहती है जिससे हर New Features इसमें जुड़ जाता है।

यह भी पढ़े: गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए

2.GERENA FREE FIRE GAME

यदि आप अपने मोबाइल पर छोटे Features के गेम खेलना चाहते हैं तो Gerena Free Fire आपके लिए सबसे बेस्ट गेम होगा इसे Download करने के लिए आप Gerena Free Fire डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं यह छोटे-छोटे मैप में खेला जाता है इसमें अधिकतम 50 Players battleGround पर fight करते हैं। अंत में बचा हुआ Player Winner कहलाता है जिसे BOOYAH कहते हैं यह एक प्रकार का मल्टीप्लेयर गेम होता है जो मोबाइल पर बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है इसमें सीमित फीचर्स होते हैं औरGraphic थोड़ा low Quality रखा गया है जिससे आप किसी भी Android या iOS मोबाइल में आसानी से खेल सकते हैं।

3.PUBG NEW STATE TRAILER GAME

पिछले वर्ष भारत में Pubg बैन हो जाने के बाद काफी ज्यादा किशोरों को चिंता सताए जा रहे थे कि अब वे किस गेम को खेलेंगे क्योंकि जैसा features पबजी ने Provide करा दिया था वैसा फीचर्स अब किसी ने नहीं देखने को मिल रहा था परंतु अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि भारत में अब BGMI State trailer Game को ला दिया गया है जो कि Pubg का ही एक वजन है यह एक प्रकार का Multiplayers गेम है यदि आप Battle Royal Game खेलने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा इसे आप अपने Mobile Phone में डाउनलोड करके आसानी से खेल सकते हैं इसका फीचर्स सबसे बेस्ट माना जाता है यदि आपके पास 4GB Plus का मोबाइल फोन है तो आसानी से उस फोन में चल सकता है।

4.SAN ANDREAS:GRAND THEFT AUTO(GTA GAME)

यदि बात PC की बात  करें तो सबसे ज्यादा PC पर खेले जाने वाला कोई गेम है तो वह है SAN ANDREAS:GTA यह विश्व में सबसे पॉपुलर माना जाता है इसको खेलने वालों की संख्या मिलियन में आंकी जाती है परंतु यदि आप इसे Mobile phone में खेलना चाहते हैं तो GTA:San Andreas Mobile Version को आप Google Play Store के द्वारा Download कर सकते हैं परंतु इसकी अधिक लोकप्रियता के कारण इसकी गेमिंग कंपनी ने इसको PAID रखा है इसे डाउनलोड करने के लिए आपको मात्र ₹182 Paid करने होंगे जिससे आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा इसे बीच-बीच में नए नए Features Update होते रहते हैं उसके लिए भी आपको कुछ राशि देनी पड़ेगी।

5.BGMI TRAILER GAME

भारत में Pubg बैन होने के बाद Gamers को बहुत सुविधाएं हो रही थी परंतु फिर भी VPN के द्वारा Pubg खेला जा रहा था लेकिन उसे खेलने में भी असुविधा महसूस किया जाता था इसलिए भारत ने pubg का विकल्प भी BGMI Launch किया जिसको आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं इसका सारा Features Pubg की तरह ही है इसके Graphic HD Quality के होते हैं इसको खेलने के लिए Pubg जैसी ही technic चाहिए होती है जिससे आप Pubg के जैसे ही Accuracy  से खेल सकते हैं।

गेम कैसे डाउनलोड करे?

अपने मोबाइल फोंस रेट गूगल प्ले स्टोर के द्वारा गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बातें बताई गई है जिसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल में बेहतरीन गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने Mobile में Google Play Store को Open कर ले
Game Download
Game Download
  • उसके बाद आपको Games का Options दिखेगा जिस पर आप कि click करें
  • Click करते ही आपको Games की कुछ Category दिख जाएगी जैसे Action Sci-fi Adventure Sandbox Puzzle Game आदि तरह के गेम इसमें मौजूद होंगे
  • जिस Category के गेम को आपको Download करना है उस पर click कर ले यहां फिर आप search engine में जाकर अपने मनपसंद गेम को search करके click कर ले
  • Click करने के बाद आप के दाएं तरफ  install का option दिखेगा जिस पर click करें
  • Install के option पर click करने के बाद या आपके Mobile में Game Download हो जाएगा यदि आप इसे डायरेक्ट Open करना चाहते हैं तो फिर Play Store पर ही open के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे डायरेक्ट ओपन करके खेल सकते हैं।

CONCLUSION:निष्कर्ष

आज हमने इस Article के द्वारा आपको World top 5 Games के बारे में विस्तृत जानकारी दी जो पूरे विश्व में काफी पसंद किए जाते हैं यह एक प्रकार के काफी Popular Games माने जाते हैं इस लेख के माध्यम से गेम(Game)क्या होता है? कितने प्रकार के गेम(Game)होते हैं एवं इन्हें Download करने के तरीके को विस्तार पूर्वक बताया गया है हम आशा करते हैं कि इस लेख के द्वारा आपको काफी सहायता मिलेगी यदि यह  आपको पसंद आया तो इससे और भी लोगों को शेयर करके उन तक इस जानकारी को साझा करें।

Leave a comment