Shiba Inu Coin Cryptocurrency क्या है: जानिए Shiba Inu कॉइन कैसे खरीदें?

Shiba Inu Coin Cryptocurrency Kya Hai और शीबा इनु कॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी कैसे खरीदें एवं जानिए खरीदने का तरीका क्या है हिंदी में

जैसा कि आपको पता है कि जब भी विश्व भर में क्रिप्टो करेंसी की बात की जाती है तो हमेशा ही Bitcoin, Ethereum,Dogecoin का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि यह काफी ज्यादा पॉपुलर मानी जाती हैं परंतु मेन पॉइंट की बात करें तो इन सभी को Shiba Inu Coin Cryptocurrency ने लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है शुरू शुरू में इसे बस छोटे पैमाने पर लांच किया गया था परंतु आज के समय में कुछ देश इसे रिटेल चैंस में पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जो काफी ज्यादा पॉपुलर मानी जाने लगी है आज हम इस Article में आपको Shiba Inu Coin Cryptocurrency क्या है तथा इस को कैसे खरीदें से संबंधित सभी जानकारी आपको देंगे जिससे यदि आप CryptoCurrency में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको सुविधा मिल सके।

Shiba Inu Coin Cryptocurrency Kya Hai?

Market value के हिसाब से देखा जाए तो क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन (Bitcoin) और एथेरियम (Ethereum) भले ही टॉप लेवल पर हो लेकिन लोकप्रियता की बात की जाए तो इसमें Shiba Inu Coin Cryptocurrency ने गत वर्ष इन सभी को पीछे छोड़ते हुए काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की वर्तमान समय में यह निवेशकों की पहली पसंद मानी जाती है कुछ देशों ने इसे रिटेल चेंस के मामले में आमतौर पर पेमेंट के लिए स्वीकार भी कर लिया है इससे इसकी मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है यह कॉइन मार्केट कैप 2021 में सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी में टॉप पर रही है इस की लोकप्रियता इसी से लगाया जा सकता है कि पॉपुलर इंडेक्स में इसने प्रथम स्थान पाकर बिटकॉइन , एथेरियम,dogecoin जो कि क्रमश: दूसरा,तीसरा तथा चौथे स्थान पर रहे हैं इन सभी को पीछे छोड़ दिया।वर्तमान समय में इस की मार्केट वैल्यू लगभग 20 billion डॉलर है।

Shiba Inu Coin Cryptocurrency
Shiba Inu Coin Cryptocurrency

शीबा इनु कॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी की कुछ विशेषता

Shiba inu  की विशेषता कि बात की जाए तो इसकी बहुत सी ऐसी विशेषताएं हैं जो अन्य क्रिप्टो करेंसी से काफी अलग देखने को मिलती हैं जो की निम्नलिखित दिखाई गई है।

  • लोकप्रियता की बात की जाए तो Coin Market Cap Index 2021 में Bitcoin,Ethereum, Dogecoin आदि को पछाड़कर इसने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने के इंडेक्स में प्रथम स्थान हासिल किया।
  • इसने 25 अक्टूबर को मार्केट वैल्यू के आकलन पर 11वी सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी के रूप में विश्व में अपनी धाक जमाई
  • Shiba Inu के टोकन की बात की जाए तो इस ने पिछले हफ्ते लगभग 216% अधिक बढ़ोतरी के साथ मार्केट में निवेशकों को अपनी तरफ ध्यान केंद्रित कर आया है
  • Shiba inu एक मीम आधारित क्रिप्टो करेंसी है जिसका नाम एक कुत्ते की नस्ल पर रखा गया था इसका निर्माण मजाक के तौर पर एक गुमनाम डेवलपर के द्वारा किया गया था।
  • कई देशों ने इसे रिटेल चैंस के हिसाब से पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल करने की स्वीकृति दे दी है जिससे इसकी मीन कॉइन में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
  • COIN MARKET CAP के आंकड़ों के अनुसार Shiba Inu ने एक समय पर 24 घंटे में 125 फ़ीसदी से अधिक तथा 7 दिनों में लगभग 2000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो कि अब तक के किसी भी क्रिप्टोकॉइन के द्वारा की गई वृद्धि से भी अधिक है।

Shiba Inu Coin Cryptocurrency कैसे Purchase करें?

शीबा इनु को खरीदने के लिए अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह ही कुछ तरीके होते हैं जिसके द्वारा इसे आसानी से Coin वैल्यू में बदला जा सकता है निम्नलिखित इसके कुछ तरीके आपको बताए जा रहे हैं जिससे आपको इसे खरीदने में सुविधा होगी।

1.Binance में Account बना कर

Shiba Inu Coin Cryptocurrency को खरीदने के लिए आप Binance का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको Binance में अपना अकाउंट बनाना होगा तथा वहां से आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को आसानी से खरीद बेचने का कार्य कर सकते हैं ये काफी सुविधा जनक माना जाता है जिससे आप इसे एक अच्छी कीमत पर खरीद कर मुनाफे की कीमत पर बेच सकते हैं। यदि आप Shiba inu को सचमुच खरीदना चाहते हैं तो फिर आप बिना देर किए बाइनेंस के साथ मिलकर इसकी खरीदारी शुरू कर सकते हैं

2.Credit card के द्वारा खरीदारी

आप Shiba Inu Coin को सीधे तौर पर खरीदना चाहते हैं तथा किसी भी Cryptocurrency का सहारा नहीं लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा उदाहरण Credit card का होगा इसके द्वारा आप Visa Mastercard का आसानी से उपयोग करके Shiba Inu Coin को बेहतर तरीके से खरीद सकते हैं इसके माध्यम से Short term या long-term की treding रणनीति भी बना सकते हैं और इसके कॉइन को आप अपनी मुद्रा में आसानी से बदल भी सकते हैं।

3.Bank Transfer with Shiba Inu Coin के द्वारा

तीसरा और सबसे सरल उदाहरण आपके सामने Bank Transfer से Shiba inu के खरीदारी का है इसके द्वारा आप बैलेंस अकाउंट पर बैंक से रुपए ट्रांसफर करके अपने Coin सीधे तौर पर खरीद सकते हैं इसमें आपको Binance विनिमय पर भी Shiba Inu Coin खरीदने के लिए इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं यह काफी उपयोगी भी है।

4.Business method के द्वारा Shiba Inu Coin की खरीदारी

जैसा कि आपको पहले से ही पता होगा कि Binance 300 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी के जमा होने पर एक सहायक का कार्य करता है जिसमें आप मार्केट वैल्यू के हिसाब से उच्च दरों पर Shiba Coins को खरीदने का कार्य कर सकते हैं जोकि काफी मददगार भी साबित होता है।

भारत में Shiba Inu Coin CryptoCurrency की स्तिथि

यदि बात भारत में Cryptocurrency की की जाए तो वर्तमान समय में WazirX, zebpay आदि के माध्यम से Bitcoin Ethereum Dogecoin मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत में सक्रिय रूप से कारोबार कर रहे हैं परंतु Shiba Inu Coin वर्तमान समय में WazirX पर कारोबार करने के लिए उपलब्ध नहीं है यदि इस को खरीदने के लिए आपको किसी प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है तो वह आपको Coin DCX,Binance,Coinbase जैसे प्लेटफार्म का आसानी से प्रयोग करके इसे खरीद सकते हैं उसके लिए आपको CryptoCurrency wallet तो UniSwap से कनेक्ट करना पड़ेगा।हालांकि जिस तरह से Shiba Inu Coin Cryptocurrency विश्व जगत पर लोकप्रियता हासिल कर रही है इससे यह प्रतीत होता है कि Indian Economic & Business Platform में इसे भी कुछ समय बाद जोड़ा जा सकता है।

Leave a comment