शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है- Top Short Term Course List In Hindi

Short Term Course Kya Hota Hai और 10 , 12 एवं ग्रेजुएशन के बाद किये जाने वाला शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है व इसके फायदे हिंदी में

आपने देखा होगा कि बहुत से ऐसे भर्ती हैं जब वह अपनी 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद वह नौकरी करने के लिए इच्छुक होते हैं परंतु उन्हें ऐसी कोई नौकरी नहीं मिल पाती जिससे वह संतुष्ट हो सके और फिर उनके पास समय भी नहीं होता जिससे वह Engineering Doctor आदि की पढ़ाई कर सकें इसलिए ऐसे में उनके पास एक ही विकल्प होता है शॉर्ट टर्म कोर्स करने का क्योंकि Short Term Course करने के बाद आपको Private या फिर सरकारी क्षेत्रों में एक संतुष्ट करने वाली नौकरी या फिर कह तो अच्छी नौकरी भी प्राप्त हो सकती है या शॉर्ट टर्म कोर्स(Short Term Course) होता क्या है

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यही आपको बताने का प्रयास करें जिसमें आपको Short Term Course के साथ ही साथ उसकी विशेषताओं के बारे में भी हम ध्यान केंद्रित करें  हम आपको Short Term Courses क्या है और उसकी List क्या-क्या है उसके बारे में बताते हैं

Short Term Course Kya Hoti Hai?

वर्तमान समय में तकनीकों के बदलने से हर बार कुछ नई Technology का आविष्कार देखने को मिल रहा है जिसके लिए यदि नौकरी चाहिए तो नए कौशल की भी आवश्यकता जरूरी है यदि कोई अभ्यार्थी अपना सही दिशा में Career बनाना चाहता है तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स जिसे छोटी अवधि के कोर्स कहते हैं आज के समय में जरूर कर ले क्योंकि इन कोर्सों के द्वारा अभ्यार्थियों को आसानी से नौकरी प्राप्त हो जा रही है और वह कम समय में ही एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर ले रहा है। इन कोर्सों को करने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं चाहिए बस आपको 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण करनी होगी।’

ऐसे Short Term Course होते हैं वह अमूमन 6 माह से लेकर 1 साल तक के होते हैं या फिर कोई कोई Course ऐसे भी होते हैं जो अधिकतम 2 वर्षों तक होते हैं और इन छोटी अवधि के कोर्सों को करने में आपका ज्यादा समय पर बर्बाद नहीं होता और एक अच्छी नौकरी भी प्राप्त हो जाती है।

Short Term Courses
Short Term Courses

यह भी पढ़े: D.El.Ed क्या है

शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course) करने का क्या फायदा है

यदि कोई अभ्यार्थी Short Term Course करना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा सही माना जाएगा क्योंकि जितने भी छोटी अवधि के Course होते हैं वह कैरियर के मुताबिक काफी ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको शॉर्ट टर्म कोर्स क्या फायदा क्या है वह बताने जा रहे हैं।

  • वर्तमान समय में नई तकनीकी यों के आने के कारण स्कूली शिक्षाएं हैं उनका ज्यादा कोई कार्य नहीं रह पाया है ऐसे में अब छात्र पूर्ण रूप से पढ़ाई ना करके Short Term Course करके अपने Career को सवारने में लगे हैं तथा अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं।
  • आज के समय में यह माना जाता है कि शैक्षिक योग्यता बहुत ज्यादा जरूरी होती है परंतु यदि आप शैक्षिक योग्यता के साथ ही साथ शॉर्ट टर्म कोर्स कर चुके हैं कि आपके लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होगा क्योंकि जितने भी निजी क्षेत्रों की जो नौकरियां आती है वह आपके Skill एवं कौशल के आधार पर ही नियुक्ति देती है।
  • वर्तमान समय में बहुत से ऐसे Short Term Course इन के कारण आप अपना कैरियर किसी भी क्षेत्र में बना सकते हैं यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा और आप किसी भी क्षेत्र में जाकर अपने आप को एक परिपक्व साबित कर सकते हैं।

दसवीं के बाद करे जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

यदि कोई अभ्यर्थी अपनी दसवीं की परीक्षा पास कर चुका है और वह Short Term Course करना चाहता है कि निम्नलिखित हम उन शॉर्ट टर्म कोर्स की List दर्शाने जा रहे हैं जिसे बात करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है।

  • Polytechnic Diploma in Engineering
  • Interior Designing
  • Computer Hardware & Networking
  • Aviation Travel & Tourism
  • Computer Software & Program
  • Paramedical Course
  • ITI/ITS
  • Diploma in Pharmacy
  • Diploma in Catering Technology
  • Diploma in Beauty Culture & Hair Dressing
  • Diploma in Animation & Multimedia
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Social Service
  • Certificate Course in Hotel Management

12वीं करने के बाद करें जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

यदि कोई अभ्यर्थी अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर चुका है और वह कोई Short Term Course करना चाहता है तो निम्नलिखित हम उसे 12वीं के बाद की शॉर्ट टर्म कोर्स करने की List दर्शाने जा रहे हैं

  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Taxation
  • Diploma in Business Management
  • Diploma in Yoga
  • Diploma in Computer Application
  • Diploma in Art & Design
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Banking & Finance
  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Agriculture
  • Diploma in Advertising & Marketing Communication
  • Diploma in Journalism & Mass Communication
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Graphic Design
  • Diploma in Music
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Hospitality Management
  • Diploma in Architecture
  • Diploma in Mechanical Engineering

Graduation के बाद करे जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स

कभी-कभी यह भी देखने को मिला है कि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी जो Graduation कर चुके हैं फिर भी Short Term Course करना चाहते हैं तो ऐसे में हम निम्नलिखित उन कोर्सों की List भी आपको बताने जा रहे हैं

  • Event Management
  • Mass Communication
  • Animation
  • PGDM in Hotel Management
  • Digital Marketing
  • Marketing Analysis 
  • Graphics Designing
  • PGDM in Marketing Management
  • Interior Designing
  • Computer Tally
  • Content Writing
  • Photography
  • Foreign Language
  • Travel & Tourism
  • Hotel Management  
  • PGDM in Banking & Financial Management
  • Web Designing
  • Creative Writing
  • Business Accounting & Taxation

Short Term Course करने के बाद Placement कहा होता है

आज के समय में जितना ज्यादा मांग Short Term Course की है उतना किसी की भी नहीं है क्योंकि यह शॉर्ट टर्म कोर्स छोटी अवधि में ही पूरे हो जाते हैं और अभ्यार्थियों को एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो जाती है वर्तमान समय में देखा जाए तो ज्यादातर  Computer Tally,Animation, Hardware & Networking,Web Designing & Foreign Language आदि जैसे Short Term Course की बहुत अधिक मांग देखने को मिली है जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को नौकरी फौरन ही प्राप्त हो जाती है और इसकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है आज के समय में यह भी देखने को मिल रहा है कि की डिमांड अत्यधिक बढ़ती जा रही है बड़े-बड़े शहरों में Market में Graphics Design, Computer Language Designing Course को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है ऐसे में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद इन क्षेत्रों में बहुत तेजी से Private Companies लोगों को नौकरियां प्रदान कर रही हैं।

Short Term Courses करने के बाद वेतनमान

आज के समय में हर युवा शॉर्ट टर्म कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी प्राप्त करना चाहता है ऐसे में बहुत से ऐसे Short Term Course है इन्हें करने के बाद उन्हें फौरन नौकरी भी मिल जाती है यदि शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद वेतनमान की बात की जाए तो जैसा  Web Designer, Computer Tally, Animation Hardware Networking, Foreign Language Short Term Courses करने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को शुरुआती दौर में 15000 से ₹20000 तक की नौकरी प्राप्त हो जाती है वही Hotel Management, Pharmacy आदि क्षेत्रों में जाने पर अभ्यार्थियों को 20000 से ₹25000 तक की सैलरी प्रदान की जाती है इसके साथ ही साथ बहुत से ऐसे भी कोर्स है जिनको करने के बाद सैलरी में बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है।

Leave a comment