एसबीआई बैंक अकाउंट ऑनलाइन खाता कैसे खोलें और SBI Bank Account Opening Form Kaise Bhare एवं खाता खोलने की प्रक्रिया जाने हिंदी में
दोस्तों आज के जमाने में अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बैंक में अकाउंट नहीं होता वह इस बात से घबराते हैं कि बैंकों में बहुत भीड़ होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन खाता खुलवाने की शुरुआत की है। जब एसबीआई ने SBI Bank Account ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है तो फिर क्यों ना घर पर बैठकर ही ऑनलाइन अकाउंट खोला जाए और इस सुविधा का लाभ उठाया जाए।
एसबीआई बैंक अकाउंट ऑनलाइन
यूं तो हर बैंक रिजर्व बैंक के अधीन काम करती है लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रिजर्व बैंक की सहयोगी बैंक कह लाती है इसमें अकाउंट होना यह अपने आप में एक बात है रिजर्व बैंक के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ही नंबर आता है तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं एसबीआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें और इसमें क्या-क्या जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और फार्म को कैसे फिल करना है इन सभी बातों को बड़े ध्यान से पढ़ें।
SBI Bank Account ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरूरी कागजात
- सबसे पहले अगर आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो नहीं है तो फोटो खिंचवा ले वह ध्यान रखें फोटो पासपोर्ट साइज का होना चाहिए और 3 फोटो चाहिए।
- एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी जैसे मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड लैंडलाइन फोन का बिल बिजली का बिल ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट।
- अगर आपके पास पैन कार्ड है तो ठीक है।
- नहीं तो आपको 60/ 61 फॉर्म भरना होगा।
- अपना वर्किंग मोबाइल नंबर।
यह भी पढ़े: SBI Net Banking
ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट यह है।
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आएगा।
- Apply SB Account पर क्लिक करें
- इसके पश्चात आप for resident individual पर क्लिक करें।
- फिर apply now ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आप customer information section में star now पर क्लिक करें।
- अब आप SBI फॉर्म के पहले भाग में आ जाएंगे वहां आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम अस्थाई पता स्थाई पता आदि भरना होगा।
- इसके बाद आप submit पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नंबर आएगा जिसे टेंपरेरी कस्टमर customer reference no. कहते हैं।
- इस नंबर को आप नोट कर लें।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपके सामने फॉर्म का दूसरा भाग खुल कर आएगा यहां पर आपको अपनी शिक्षा,धर्म, पैन कार्ड आदि की जानकारी भरनी है।
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो ठीक है नहीं तो आपको 60/61 फॉर्म भरना है।
- इसके बाद आप save and proceed बटन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म का तीसरा भाग खुल कर आएगा।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको एक लाल रंग का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको temporary customer reference no. भरना होगा।
- जिस branch में आपको अपना खाता खोलना है उस branch का कोड भरना होगा।
- इसके बाद save and proceed पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक TARN (AA77685246) NO.मिलेगा जिसे आप ध्यान पूर्वक नोट कर लें।
- इसके बाद आपके सामने नॉमिनी का ऑप्शन आएगा उसमें जानकारी भरें और save and proceed बटन को क्लिक करें।
- अब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप वेबसाइट के शुरू भाग में आ जाएंगे
- यहां पर आपको download complete application पर क्लिक करना है.
- फिर TARN NO. birth date और कोड नंबर भरे।
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप अपना फॉर्म का print out निकाल ले और बैंक ब्रांच में जमा कर दें
SBI Bank Account आवेदन फॉर्म
दोस्तों आपने जो फॉर्म प्रिंट आउट किया है उसकी दो कॉपी और हमने आपको जितने भी जरूरी कागजात शुरू में बताएं हैं उनकी दोनों फोटो कॉपी और मूल कॉपी लेकर तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर और जितनी राशि से आपको अपना अकाउंट खुलवाना है उतनी राशि लेकर बैंक पहुंचे।यह सब आप बैंक काउंटर पर जाकर जमा करा दें और उन्हें बता दे कि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है कुछ समय पश्चात आपको पासबुक दे दी जाएगी और 3 से 4 दिन के बाद एटीएम कार्ड चेक बुक ऑनलाइन बैंकिंग से मुतालिक कागज़ात आपको डाक द्वारा भेज दिए जाएंगे
New account open sbi