शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे पाये और Shopping Mall में जॉब पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे व शॉपिंग मॉल में जॉब कौन सी मिलती है एवं जाने सैलरी, पात्रता, योग्यता हिंदी में
आज के समय में तेजी से शहरों में शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं और इसी के माध्यम से रोजगार भी देने का कार्य जा रहा है क्योंकि Shopping Mall के अंतर्गत बहुत से ऐसे रोजगार के पद होते हैं जिसके माध्यम से युवाओं को अच्छी नौकरी मिल रही है और वह अपना बेहतर भविष्य का संकल्प भी पूरा कर रहे हैं हालांकि बहुत से लोगों को यह ज्ञात नहीं हो पता है की शॉपिंग मॉल में जॉब कैसे प्राप्त होता है लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की शॉपिंग मॉल में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है और उसकी सैलरी कितनी होती है और यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो किस प्रक्रिया के माध्यम से आप इसके अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं तो लिए हम आपको Shopping Mall के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
Shopping Mall क्या होता है?
आप जब भी बड़े-बड़े शहरों में जाएंगे तो वहां पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में घर, गृहस्ती, कपड़े और बहुत सी सुविधाओं के समान एक ही जगह पर मिलते हैं उन्हें ही हम शॉपिंग मॉल कहते हैं जहां पर आप देखते होंगे की बहुत सारे लोग कर्मी के तौर पर कार्य करते हैं ऐसे में उन लोगों को रोजगार Shopping Mall के अंतर्गत ही करना होता है जिसके बाद उन्हें Salary भी अच्छी खासी दी जाती है अब तो छोटे शहरों एवं कस्बों में भी शॉपिंग मॉल खुलने लगे हैं और वहां पर भी तेजी से रोजगार दिया जा रहा है यदि देखा जाए तो जितने भी लोग हैं जो उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते ऐसे में वह एक योग्यता प्राप्त शिक्षा को लेकर Shopping Mall के अंतर्गत कार्य कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- एयर होस्टेस (How To Become Air Hostess) कैसे बने
Shopping Mall के अंतर्गत जॉब हेतु पात्रता
- शॉपिंग मॉल के अंतर्गत जॉब करने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आप काम से कम हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
- आपकी Communication Skills अच्छी होनी चाहिए जिससे आप Customer से बेहतर तरीके से बात कर सके।
- Calculation करना आपको बेहतर तरीके से आना चाहिए क्योंकि कभी-कभी Cashier की Job के लिए यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
- कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए Computer चलाना एवं उससे संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए।
Shopping Mall में कौन सी जॉब मिलती है?
- Manager
- Sells Manager
- Cashier
- Parking Manager
- Guard
- Bodyguard
- Staff
- Security Manager
- Security Guard
- Helper
- Sweeper
यह भी पढ़े:- PTI टीचर कैसे बने
शॉपिंग मॉल में जॉब पाने के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप Shopping Mall के अंतर्गत Job करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित बताएंगे तरीकों को Follow करना होगा जिसके बाद ही आप आसानी से शॉपिंग मॉल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- जब भी आप किसी Shopping Mall के अंतर्गत Job करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे शॉपिंग मॉल के बारे में आपको पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
- उसके बाद आपको एक File में अपने सभी Documents तैयार कर लेने चाहिए और उसके साथ ही साथ अपना Resume भी रखना चाहिए जिसके अंतर्गत आपको अपनी कुछ Basic Details की जानकारी को भी दर्ज करना होता है जैसे:
- Name
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Address
- Mobile Number
- Email ID
- Educational Details
- Etc
- उसके बाद आपको ठीक प्रकार से तैयार होकर Shopping Mall में जाकर Manager से संपर्क करना होगा और अपना Documents वहां पर Submit करना होगा जिसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और आपके Interview के लिए बुलाया जाएगा।
- उसके बाद किसी निश्चित तिथि को आपका साक्षात्कार लिया जाएगा और यदि आप चीज भी पद पर नौकरी करना चाहते हैं उसके लिए फिट बैठते हैं तो आपको नौकरी पर रख लिया जाएगा।
- उसके बाद आप आसानी से शॉपिंग मॉल के अंतर्गत कार्य कर सकते हैं।
Shopping Mall में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलती है?
यदि आप शॉपिंग मॉल के अंतर्गत जॉब करना चाहते हैं तो आपको बताते चलें कि वहां पर अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतनमान मिलता है ऐसे में यदि Manager के पद पर देखें तो ₹25000 से ₹30000 शुरुवाती दौर में दिए जाते हैं और कैशियर के लिए ₹20000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है और अन्य पदों पर कार्य करने के लिए ₹10000 से 15000 के बीच में ही सैलरी प्रदान की जाती है हालांकि जिस प्रकार से Experience बढ़ता रहता है Salary में भी इजाफा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े:- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए
शॉपिंग मॉल में जॉब करने से संबंधित कुछ सवाल का जवाब (FAQs)
शॉपिंग मॉल के अंतर्गत कार्य करने के लिए शैक्षणिक योग्यता का कुछ प्रावधान नहीं है हालांकि कुछ विशेष पद के लिए कुछ विशेष प्रकार की शैक्षणिक योग्यता चाहिए होती है जैसे मैनेजर के लिए ग्रेजुएशन पास व्यक्ति ही चुना जाता है।
यदि बड़े शहरों में देखा जाए तो शॉपिंग मॉल में हेल्पर के लिए तकरीबन ₹20000 प्रतिमाह देने का कार्य किया जाता है।
कैशियर के पद के लिए शॉपिंग मॉल में कैलकुलेशन अनिवार्य तौर पर आना चाहिए और कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी आना चाहिए।