PTI टीचर कैसे बने- जाने पीटीआई का Full Form, शैक्षिक योग्यता, वेतन व कार्य

पीटीआई क्या होता है और PTI Teacher Kaise Bane एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं इसकी शैक्षिक योग्यता, वेतन व कार्य क्या होते है जाने हिंदी में

आज के समय में एक शिक्षक की नौकरी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा सम्मानजनक और सुविधाजनक नौकरी होती है जो स्कूल,विद्यालय में विद्यार्थियों को एक बेहतर जीवन शैली जीने का भी तरीका बताता है और इन्हीं शिक्षकों में एक पद होता है पीटीआई टीचर का जोकि सभी स्कूल,विद्यालय,कॉलेज में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देता है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति PTI Teacher बनना चाहता है तो उससे संबंधित जानकारी आज इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएंगे।

PTI Teacher Kya Hota Hai?

किसी भी स्कूल, कॉलेज, विद्यालय में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए पीटीआई टीचर की नियुक्ति की जाती है जिसका चयन शैक्षणिक स्तर पर किया जाता है एक PTI Teacher के माध्यम से विद्यार्थियों को खेलकूद, शारीरिक शिक्षा,कौशल आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर स्थिति में रहे और स्कूल में निरंतर पीटीआई टीचर के माध्यम से ही शारीरिक क्रियाओं को किया जाता है जिससे सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे और अपने जीवन को बेहतर तरीके से व्यतीत कर सकें। PTI Teacher कई कार्यों के लिए जाना जाता है जिसमें वह कोच की भूमिका भी निभाता है।

PTI Teacher Kaise Bane
PTI Teacher Kaise Bane

यह भी पढ़े: क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

PTI का Full Form क्या होता है?

यदि PTI के फुल फॉर्म की बात किया जाए तो English में इसे Physical Training Instructor के नाम से जाना जाता है तो वह हिंदी में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के तौर पर इसे जाना जाता है।

PTI Teacher कैसे बने?

आज के समय में ज्यादातर अभ्यर्थी पीटीआई टीचर के तौर पर कार्य करना चाहते हैं परंतु उन्हें इससे संबंधित विशेष ज्ञान ना होने के कारण वह इस से वंचित रह जाते हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

PTI Teacher बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

यदि कोई भी व्यक्ति पीटीआई टीचर के तौर पर किसी स्कूल,कॉलेज में कार्य करना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी शैक्षिक योग्यता का होना माना जाता है जिसके बारे में हम बारी बारी से विस्तार से आपको जानकारी देंगे।

Diploma in Physical Education (DPED)

एक PTI Teacher बनने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता होती है जिसके लिए आपको यदि Diploma की डिग्री प्राप्त करना है तो शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा करना होगा जो DPED के तौर पर जानी जाती है यह 2 वर्षों का शारीरिक प्रशिक्षण का Course होता है जिसके अंतर्गत आपको न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ Graduation को पूरा करना अनिवार्य है हालांकि SC/ST,OBC को विशेष आरक्षण भी प्रदान किया जाता है।

Bachelor of Physical Education(B.P.ED)

यदि आपको पीटीआई टीचर बनने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता है तो आपको बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन(B.P.ED) का कोर्स पूरा करना होगा जो कि 2 वर्षों का होता है जिसके अंतर्गत 4 सेमेस्टर होते हैं इस पूरे कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी स्कूल कॉलेज में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के PTI Teacher का कार्य प्रदान किया जाता है।

Master of Physical Education(M.P.ED)

किसी भी स्कूल,कॉलेज के 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को शारीरिक शिक्षा से संबंधित कार्यों को पूरा कराने के लिए एक पीटीआई टीचर की नियुक्ति की जाती है जिसके माध्यम से व्यवस्थित तौर पर Sports की कार्य कराए जाते हैं हालांकि यह भी 2 वर्षों का ही कोर्स होता है जिसके अंतर्गत 4 सेमेस्टर होते हैं और न्यूनतम 50 अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है।

पीटीआई टीचर बनने हेतु आयु सीमा

यदि कोई भी व्यक्ति PTI Teacher बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आयु सीमा का ध्यान रखना होता है ऐसे में यदि देखा जाए तो पीटीआई टीचर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 44 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि यदि कोई व्यक्ति M.P.ED कोर्स किया है तो ऐसे में आयु सीमा का कोई विशेष प्रावधान नहीं होता आप किसी भी आयु में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सरकारी टीचर कैसे बने

PTI Teacher बनने के बाद Career Scope

यदि आपके द्वारा Physical Education के कोर्स को पूरा किया गया है और ऐसे में आप Career Scope की तलाश कर रहे हैं तो आपको बताते चलें कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक पीटीआई टीचर के तौर पर आप किसी भी स्कूल कॉलेज में कार्यरत हो सकते हैं ऐसे में हम आपको निम्नलिखित कुछ कैरियर स्कोप के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं।

Sports Coach

किसी भी स्कूल कॉलेज मेंPTI Teacher बनने के बाद आप एक Sports Coach का भी रोल अदा कर सकते हैं जिसके लिए आप किसी भी खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल,वॉलीबॉल से संबंधित ज्ञान अभ्यार्थियों को प्रदान कर सकते हैं और उनकी ट्रेनिंग को सही दिशा निर्देश दे सकते हैं जिससे एक बेहतर खिलाड़ी बन सके।

Physical Trainer

आप एक Physical Trainer का भी कार्य कर सकते हैं जो कि शारीरिक प्रशिक्षक के तौर पर भी जाना जाता है जिसके माध्यम से आप किसी भी स्कूल,कॉलेज,विद्यालय,विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को व्यायाम के जरिए फिट रहना सिखा सकते हैं और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।

Health Coach

एक प्रकार का ऐसा स्वास्थ्य कोच का कैरियर है जिसके अंतर्गत आप किसी भी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित ज्ञान दे सकते हैं और उनके दैनिक जीवन में किस प्रकार से स्वास्थ्य रहा जाए वह भी सिखा सकते हैं जिससे उनकी जीवनशैली में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

Cricket Coach

किसी भी स्कूल, कॉलेज, विद्यालय,विश्वविद्यालय की एक क्रिकेट टीम जरूर होती है जो कि बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने के लिए बाहर भी जाती है ऐसे में उन को व्यवस्थित तौर पर स्वस्थ रखने के लिए एक Cricket Coach की भी आवश्यकता पड़ती है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को बेहतर किया जाता है और उन्हें क्रिकेट से संबंधित बारीकियां सिखाई जाती है जिससे वह प्रतियोगिता में बेहतर कर सकें।

पीटीआई टीचर ( PTI) बनने हेतु चयन प्रक्रिया

PTI Teacher के तौर पर किसी भी स्कूल कॉलेज में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसे स्कूल-कॉलेज से संपर्क करना होगा जहां पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से चयन को पूरा किया जाता है यदि इंटरव्यू के अंतर्गत आपके द्वारा दिए गए Performance से इंटरव्यूअर सहमत होता है तो आप आसानी से एक पीटीआई टीचर के तौर पर वहां पर नियुक्त किए जा सकते हैं। हालांकि सरकारी स्कूल कॉलेजों में यह सरकार के द्वारा निकाली गई भर्ती पर ही आधारित होता है जिसमें आप इंटरव्यू देकर पीटीआई टीचर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

PTI Teacher बनने के बाद कहां नौकरी मिलती है?

  • सरकारी विद्यालय
  • सार्वजनिक विद्यालय
  • निजी स्कूलों में
  • फिटनेस सेंटर
  • ऑनलाइन स्वास्थ्य कोचिंग
  • स्टेडियम
Top College’s PTI Teacher in India
  • Laxmibai National Institute of Physical Education, Gwalior
  • YMCA College of Physical Education, Chennai
  • Indira Gandhi Institute of Physical Education, Delhi
  • Jyotiba College of Physical Education, Nagpur
  • Government College of Physical Education, Bhuneshwar
  • College of Physical Education,Pune
पीटीआई टीचर का वेतनमान कितना होता है?

जैसा की हम जानते है की आज के समय में सबसे अच्छी नौकरी एक टीचर की ही मानी जाती है ऐसे में यदि कोई PTI Teacher बनता है तो उसे किसी भी Private School में ₹10000 से ₹20000 मासिक वेतन के तौर पर आसानी से प्राप्त हो सकते हैं और सरकारी स्कूल कॉलेज में यही सैलरी ₹40000 से ₹50000 शुरुआती दौर में मिलती है हालांकि बहुत से लोग पीटीआई टीचर बनने के बाद कोच की नौकरी भी करते हैं जिसके लिए उन्हें बड़ी-बड़ी एकेडमी से ₹80000 से ₹90000 मासिक वेतन के तौर पर दिए जाते हैं।

Leave a comment