Short Love Stories In Hindi | शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी

शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी किस प्रकार लिखी जाती है और Short Love Stories किस तरह की होती है एवं जाने Short Love Stories In Hindi

हर व्यक्ति के जीवन में प्रेम जरूर होता है हालांकि कुछ शादी से पहले प्रेम करते हैं तो कुछ शादी के बाद लेकिन यदि देखा जाए तो उन प्रेम कहानियों के द्वारा ही लोग अपने बेहतर जीवन की परिकल्पना कर पाते हैं इसलिए आज हम आपको Short Love Stories In Hindi बताएंगे जिसके अंतर्गत प्यार से भरी हुई प्रेम कहानी आपको बताई जाएगी जिसके माध्यम से आप भी अपने जीवन की परिकल्पना बेहतर तरीके से कर सकेंगे और जो कोई भी प्रेम में पड़ा होगा वह उन कहानियों के माध्यम से अपनी खुद की कहानी को दोहराने का प्रयास करेगा तो हम आपको शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी बताते हैं।

शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी

यदि आप भी प्रेम से भरी हुई कहानियों को पसंद करते हैं तो आज यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित होगा क्योंकि इसके अंतर्गत हम Short Love Stories In Hindi बताने का कार्य करेंगे जिसके द्वारा आपको एक अच्छी-अच्छी कहानी प्रेम से भरी हुई प्राप्त हो सकेंगे।

Short Love Stories In Hindi
Short Love Stories In Hindi

 यह भी पढ़े: लव लेटर कैसे लिखे

कमला और राकेश की प्रेम कहानी

कमला जो की 25 बरस की हो चुकी है वह हमेशा शाम को पार्क में घूमने जाती थी पर वह जब भी वहां जाती थी तो उसका सामना राकेश से हो जाता था राकेश जो की अंदर ही अंदर कमल को पसंद करता था परंतु कभी कहा ना पाया था ऐसे ही दिन बीतते चले गए और वह दोनों पार्क में एक दूसरे से कुछ पलों के लिए मिल पाते थे लेकिन एक दिन जब राकेश पार्क में आता है तो वहां कमला को नहीं पता और ऐसे हफ्तों बीत जाते हैं और कमला पार्क में नहीं आती ऐसे में राकेश का मन विचलित हो जाता है और

वह उसके प्रेम में परेशान हो जाता है और उसे ढूंढते हुए उसके घर तक जा पहुंचता है जहां उसे पता चलता है की कमला बीमार है वह उसके पास जाकर देखता है तो कमला की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता वह अकेले ही रहती थी तभी राकेश कमला से अपने प्रेम का इजहार करता है और बोलता है कमला क्या तुम मुझसे शादी करोगी मैं तुम्हारा हमेशा ख्याल रखूंगा और कभी तुम्हें बीमार नहीं होने दूंगा कमला की आंखों में आंसू आ जाता है और वह शादी के लिए तैयार हो जाती है और राकेश से गले लग कर रोने लगती है।

कमला और राकेश की प्रेम कहानी
कमला और राकेश की प्रेम कहानी

संध्या और राम की प्रेम कहानी

संध्या और राम एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों की कक्षा भी एक ही थी संध्या मन ही मन राम को पसंद करती थी परंतु वह कभी राम से कह नहीं पाई थी एक दिन वह सभी खेल के मैदान में खेल रहे होते हैं तभी संध्या अपनी सहेली से राम के बारे में बताती है और उसकी सहेली जोर-जोर से शोर करने लगती है जिससे सभी बच्चों को पता चल जाता है और वह सभी संध्या का मजाक उड़ाने लगते हैं संध्या वापस भाग कर अपने क्लास में चली जाती है और वहां बैठकर रोने लगती है

तभी यह बात राम को पता चलती है वह दौड़ा हुआ क्लास की तरफ आता है और संध्या का हाथ पकड़ कर कहता है की क्या तुम मुझसे सच में प्यार करती हो संध्या आंखें नीचे झुका कर कहती है हां तभी राम खुश हो जाता है और वह कहता है की संध्या क्या तुम्हें पता है मैं पिछले तीन वर्षों से तुम्हें अंदर ही अंदर प्रेम करता हूं परंतु कभी कह ना पाया आज मेरी मनोकामना पूरी हो गई और दोनों गले लग कर खुश हो जाते हैं।

यह भी पढ़े: Top 5 Emotional Story In Hindi with Photo

संध्या और राम की प्रेम कहानी
संध्या और राम की प्रेम कहानी

पति और पत्नी की प्रेम कहानी

एक बार एक पति पत्नी जो दोनों आपस में बहुत प्रेम करते थे बहुत हंसी खुशी परिवार के साथ रहते हैं परंतु पति का ट्रांसफर दूसरे शहर हो जाता है और उसे वहां पर रहकर ही काम करना पड़ता है ऐसे में पत्नी काफी मायूस हो जाती है और वह पति से कहती है कि आप चले जाएंगे तो मैं यहां पर अकेले कैसे रह पाऊंगी पति उसे समझता है कि यहां पर सभी लोग हैं तुम उनके साथ आसानी से रह लोगी लेकिन पत्नी कहती है कि मुझे आपके साथ ही रहना है लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाती और वह मायूस होकर सो जाती है

जब सुबह पति के जाने का टाइम होता है तो पत्नी देखती है कि उसका बैग भी तैयार होकर रखा हुआ है वह पति से कहती है कि मेरा बैग यहां पर किसने रखा है तभी पति अपनी पत्नी के हाथ में साथ चलने का टिकट थमाता है और कहता है आज से तुम भी मेरे साथ मेरे काम पर रहोगी मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं और दोनों हंसी-खुशी चले जाते हैं।

पति और पत्नी की प्रेम कहानी
पति और पत्नी की प्रेम कहानी

यह भी पढ़े: Short Stories In Hindi With Moral

पत्नी की गलती को पति ने छिपाया

एक बार पति दफ्तर जाने की तैयारी कर रहा होता है और वह अपनी शर्ट पत्नी को देता है प्रेस करने के लिए लेकिन पत्नी उसकी शर्ट को जला देती है इसके बाद वह सोच में पड़ जाता है क्योंकि उसकी एक ही शर्ट साफ थी जिसको वह पहन कर दफ्तर जाता लेकिन वह दूसरे पल शर्ट के ऊपर हाफ स्वेटर पहन लेता है जब वह ऑफिस जाता है तो उसका बॉस उससे पूछता है कि इतनी गर्मी में तुमने स्वेटर क्यों पहना है तो वह कहता है कि सर कल रात को मुझे जाड़ा देकर बुखार आ रहा था इस वजह से मैंने यह स्वेटर पहना है और छुट्टी होने के बाद जब वह घर पर आता है तो उसका पिता भी उससे यही बात पूछता है तो वह कहता है

कि पिताजी कल मुझे ठंड लग रही थी इसलिए मैंने सोचा कि हाफ स्वेटर पहन लेता हूं वह कहते हैं ठीक है बेटा अच्छा किया और वह अपने कमरे में चला जाता है जहां पर उसकी पत्नी कान पकड़कर उसे सॉरी कहती है लेकिन वह एक आज्ञाकारी और अच्छा पति रहता है वह अपनी पत्नी से कहता है कि कोई बात नहीं तुम माफी न मांगो लेकिन अगली बार से जब शर्ट जलाना तो थोड़ा नीचे जलाना जिसे मैं अपनी पैंट के अंदर इन कर सकूं और दोनों ही हंसने लगते हैं।

पत्नी की गलती को पति ने छिपाया
पत्नी की गलती को पति ने छिपाया

Leave a comment