Sidhu Moose Wala Kon Hai और सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय व राजनैतिक जीवन क्या है तथा उनकी हत्त्या कैसे हुई और क्यों की गयी
भारत में ज्यादातर लोगों में गाने सुनने तथा देखने का शौक निरंतर बढ़ता ही जा रहा है खास करके जिस तरह से पंजाबी गाने अपनी एक अलग छवि बनाई है उसका सबसे बड़ा उदाहरण Punjabi Singers का ही है क्योंकि आज के समय में भारत में एक से बढ़कर एक पंजाबी सिंगर है जिन्होंने अपने गाने से लोगों को काफी प्रभावित किया है तथा YouTube पर भी एक अलग धमाल मचा रहे हैं
परंतु हाल ही में पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moose Wala) की हत्या हो जाने से पूरी पंजाब इंडस्ट्री के साथ-साथ भारत में भी शोक की लहर दौड़ चुकी है ऐसे में हर कोई सिद्धू मूसेवाला के गानों का तो दीवाना था ही अब लोग उनके बारे में भी जानने के इच्छुक हो चले हैं आज उन्हीं जरूरतों को देखते हुए इस लेख के माध्यम से Sidhu Moose Wala कौन है उसके बारे में हम विस्तृत से सारी जानकारी मुहैया कराने जा रहे हैं।
कौन है Sidhu Moose Wala (सिद्धू मुसेवाला)?
पंजाब प्रांत के मनसा क्षेत्र के मूसा गांव में एक सिख परिवार में 11 जून 1993 में जन्मे Sidhu Moosewala एक प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर, गीतकार,अभिनेता तथा कांग्रेस के नेता भी थे जोकि काफी ज्यादा अपने गानों की वजह से लोकप्रिय हो चुके थे,सिद्धू मूसे वाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था तथा उनके पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू है मूसा गांव की सरपंच इनकी मां चरण कौर सिद्धू है काफी मिलनसार स्वभाव के सिद्धू 6 फुट लंबे चौड़े थे जिन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मनसा गांव के ही Government Model Senior Secondary School से की तथा आगे की पढ़ाई उन्होंने Guru Nanak Engineering College, Ludhiana से की उसके बाद ही वह कनाडा चले गए आगे की पढ़ाई के लिए वहीं पर उन्होंने अपना पहला पंजाबी सॉन्ग गाया।
यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma कौन हैं
Sidhu Moose Wala का राजनैतिक जीवन
सिद्धू मूसेवाला का राजनीतिक जीवन की बात की जाए तो वह कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे परंतु परिस्थितियों का ही खेल कहिए कि दिसंबर 2021 को उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर उसमें शामिल हो गए तथा पंजाब विधानसभा 2022 में चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया तब उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनको Congress की सदस्यता दिलाई थी अपने जीवन के पहले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने ही निर्वाचन क्षेत्र मनसा से लगभग 21% वोट प्राप्त किए परंतु आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से वह लगभग 64000 वोटों से चुनाव हार गए |
इस चुनाव में उनके ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला दर्ज हुआ। यही नहीं इनकी मां अपने ग्राम सभा मूसा की सरपंच भी हैं जिनके चुनाव प्रचार में 2018 में सिद्धू मूसा वाला ने घर-घर जाकर प्रचार भी किया था।
Sidhu Moosewala का जीवन परिचय
नाम | शुभदिप सिंह सिद्धू |
जन्म | 11 जून 1993 |
मृत्यु | 29 मई 2022 |
पिता का नाम | भोला सिंह सिद्धू |
माता का नाम | चरणकौर सिद्धू(सरपंच) |
निवासी | मूसा ग्राम, मनसा,पंजाब |
शिक्षा | B.Tech(Electrical Engineering) |
स्कूल | GMSS School |
कॉलेज | Guru Nanak Engineering Clg |
किरदार | गायक,अभिनेता,गीतकार,राजनेता |
राजनैतिक पार्टी | कांग्रेस पार्टी |
मशहूर गाना | So High,GOAT,295 |
सिद्धू मूसवाला के जीवन से जुड़ी कुछ विशेष बातें
Sidhu Moosewala काफी मिलनसार छवि के इंसान थे और इन्हें हथियार रखना तथा Car का भी बहुत शौक था यह हमेशा से ही अपने Song में कोई न कोई संदेश जरूर देते थे निम्नलिखित हम उनसे संबंधित कुछ विशेष बातें भी बताने जा रहे है।
- सिद्दू मूसे वाला शुरुआती दौर से ही Hip-hop गाने गाने लगे थे जिसके लिए उन्होंने हरविंदर बिट्टू से इसके गुर भी सीखे थे।
- इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत ‘Licence’ के बोल लिख कर की थी जो कि बेहतरीन सिंगर ‘Ninja‘ ने गाया था। और यह गाना काफी ज्यादा Hit भी हुआ था।
- बेहतरीन सॉन्ग ‘G Wagon‘ के द्वारा इन्होंने गायन की दुनिया में कदम रखा और फिर इस क्षेत्र में प्रसिद्ध होते चले गए।
- इनका सबसे प्रसिद्ध Song ‘So High’ जो कि ‘Humble Music’ पर रिलीज हुआ था। वह ‘Brown Boys’ के सहयोग से गया था आज भी यह गाना काफी ज्यादा Popular माना जाता है।
- सन 2020 में ‘The Guardian’ पुस्तिका ने Sidhu Moose Wala को 50 नए उभरते हुए कलाकारों में गिना था।
- सिद्धू का विवादों से भी बहुत नाता रहा 4 मई 2020 को AK-47 लेकर दो पुलिसकर्मियों के साथ प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हो गया था जिसके लिए इनको पर FIR भी दर्ज किया गया था और उन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया।
- सन 2020 में ही Sidhu Moosewala ने कृषि कानून के विरोध में एक गाना ‘Punjab-My Motherland’ गया जोकि उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा के लिए गाया गया था जिसका बाद में काफी ज्यादा हंगामा मचा था।
- गत वर्ष 15 मई 2021 को इन्होंने अपना एल्बम ‘Moosetape‘ लांच किया था जो कि काफी ज्यादा प्रसिद्ध भी हुआ
कैसे की गई Sidhu Moose Wala की हत्या?
बताते चलें कि 29 मई 2022 को Sidhu Moosewala वाला अपने दो मित्रों के साथ अपनी Mahindra Thar गाड़ी में कहीं बाहर की तरफ निकले थे हमेशा वह जब भी बाहर जाते थे तो अपनी Bulletproof Fortuner में ही जाते थे तथा उनके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात 4 जवान भी होते थे परंतु 2 जवानों को उनकी सुरक्षा से हाल ही में हटाया गया था और 2 जवान उनकी सुरक्षा के लिए प्रदान किए गए थे लेकिन जब उन्हें बाहर जाना हुआ तो है
जवानों को रोककर अपने मित्रों के साथ थार गाड़ी से निकल पड़े हैं ऐसे में उनके पीछे बदमाशों ने पहले से ही देखी की हुई थी और मौका मिलते हैं उनके ऊपर 30 से ज्यादा राउंड गोली चलाई जिसमें से उनके शरीर में लगभग 20 से 25 गोलियां लगी और तुरंत ही उनकी मौत हो गई अब ऐसे में सवाल यह उठता है 1 दिन पहले सुरक्षा हटाना तथा अगले ही दिन सिद्धू मूसे वाला की हत्या हो जाना क्या यह पंजाब सरकार की नाकामी को दिखाता है?
क्यों हुई Sidhu Moose Wala की हत्या?
29 मई को Sidhu Moose Wala के उनके पैतृक गांव के पास कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी ये हत्या उनकी सुरक्षा हटने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही कर दी गई,पता चला है पंजाब सरकार ने VIP Culture को खत्म करते हुए 424 वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था हटा दी थी ऐसे में Sidhu Moosewala की हत्या हो जाना काफी चिंता का विषय माना जाने लगा Sidhu की हत्या की जिम्मेदारी Lawrence Bishnoi Gang के सदस्य Goldy Brar ने ली है जो कि उसने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया है
जिसमें उसने अपने दो साथियों विक्रमजीत सिंह मिदुखेड़ा तथा गुरलाल बरार की हत्या का बदला लेना बताया है जिसमें उसने स्पष्ट लिखा है कि इन दोनों ही की हत्या में सिद्धू मूसेवाला का हाथ था परंतु वह अपने रौब का इस्तेमाल करके बच जाता था,परंतु हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है जिसके लिए SIT Committee जांच कर रही है।