दिल को छू लेने वाली कहानी कौन कौन सी होती है और Top 5 Emotional Story In Hindi with Photo एवं इमोशनल स्टोरी के बारे में जाने हिंदी में
कहानी जो होती हैं वह मनोरंजन का साधन तो होती ही है परंतु दिल को छू जाने वाली जो कहानी होती है वह कुछ सीख भी दे जाती है और ऐसी इमोशनल स्टोरी हमेशा से ही लोगों को पसंद आती रही है और अक्सर ही छोटे बच्चे हो या फिर स्कूल उन जगहों पर उन्हें Emotional Story के द्वारा नैतिक पाठ पढ़ाया जाता था तो आज इस लेख में हम आपको Top 5 Emotional Story बताने जा रहे हैं जिससे आपका भी दिल को छू जाने वाली कहानी काफी अच्छी लगेगी तो लिए निम्नलिखित हम आपको उन Top 5 Emotional Story के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Top 5 Emotional Story In Hindi
हिंदी कहानियों में यदि देखा जाए तो Emotional Story लोगों को काफी ज्यादा निभाते हैं और यही कारण है की इन स्टोरी के माध्यम से ही कुछ नैतिकता का पाठ भी पढ़ा जा सकता है इसलिए निम्नलिखित आज हम Top 5 Emotional Story बताने जा रहे हैं जो की काफी अच्छी लगेगी।
यह भी पढ़े: Short Stories In Hindi With Moral
एकता में अनेकता की कहानी
एक बूढ़ा बाप था जिसके चार बेटे थे वह चारों आपस में बहुत लड़ा करते थे एक दिन जब बूढ़ा आप अपने अंतिम समय में होता है तो वह अपने बच्चों को एकजुट करने के प्रयास में उन्हें अपने पास बुलाता है और कहता है कि तुम सभी जिंदगी भर खूब लड़े हो अब मेरे जाने का टाइम आ रहा है मैं तुम लोगों की एक परीक्षा लेना चाहता हूं उसके बाद उन चारों को वह एक-एक लकड़ी थमा देता है और उन्हें तोड़ने को कहता है वह सभी फटाफट उन सभी लड़कियों को तोड़ देते हैं लेकिन अगले ही पल वह कुछ अन्य लड़कियों को रस्सी से बांधकर उन सभी को एक-एक करके देता है लेकिन वह सब उसे नहीं तोड़ पाए हैं
तब वह बूढ़ा आप अपने चारों बेटों से कहता है कि देखो बेटा मैं तो अब जा रहा हूं तुम ही चारों को यहां रहना है ऐसे में अगर तुम चारों एक दूसरे से लड़ोगे तो तुम लोग की लड़ाई झगड़े का फायदा बाहरी उठा लेगा और जब इसी लकड़ी की तरह एक होकर रहोगे तो तुम लोग को कोई तोड़ नहीं सकेगा इसलिए एकता से रहना सीखो।
यह भी पढ़े: 5 Lines Short Stories with Moral in Hindi
बूढ़ी दादी के सौ रुपए
एक आदमी एक बार सड़क पर जा रहा था तो वहां पर कागज में कुछ लिखा हुआ चिपका था जब वह पास जाकर पड़ता है तो वहां पर लिखा रहता है कि मैं कल यहां से जा रही थी तो मेरा ₹100 गिर गया था अगर जिस किसी को भी वह पैसा मिले तो मेरे इस पते पर मुझे पहुंचा दे ऐसे में वह आदमी उसे पत्ते पर जाता है तो देखा है कि एक झोपड़ी में एक बूढी औरत रहती हैं पर तुरंत उसे बूढी औरत को आवाज लगाकर बुलाता है और ₹100 देते हुए कहता है की बूढी मां मुझे आपके ₹100 मिल गए यह लीजिए आपके हैं
तभी बुद्धि मन रोने लगती है और कहती है बेटा पता नहीं क्यों कल से मुझे 10 से 20 लोग ₹100 देकर जा रहे हैं कि मुझे आपके पैसे मिल गए हैं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा तभी वह आदमी समझ जाता है और वह मुस्कुराता हुआ चला जाता है और मन ही मन उसे व्यक्ति का धन्यवाद करता है जिसने उसे कागज के टुकड़े को चिपकाए था।
मां की ममता
एक स्कूल में एक लड़का पढ़ाई करता है और जब छुट्टी होती है तो सभी बच्चों की मां उन्हें लेने आई हैं लेकिन उस लड़के की मां नहीं लेने आती क्योंकि वह लड़का अनाथ रहता है और वह निराश होकर ही घर जाने लगता है ऐसे ही एक दिन स्कूल में एक कार्यक्रम रहता है और उसे लड़के को ही स्टेज पर बुलाया जाता है की अपनी मां के बारे में कुछ शब्द कहे परंतु वह स्टेज पर आकर रोने लगता है जब प्रिंसिपल और टीचर उसका कारण जानते हैं तो वह सब मायूस हो जाते हैं क्योंकि उसे लड़के की मां बचपन में ही गुजर गई रहती है
तभी अचानक से सभी हाथ ऊपर उड़ जाते हैं और सब एक ले में कहने लगते हैं कि आज से मैं इस बच्चे की मां हूं मैं इस बच्चे की मां हूं और फिर प्रिंसिपल जो की महिला रहती हैं वह कहती हैं कि बेटा तुम बिल्कुल परेशान ना हो आज से मैं तुम्हारी मां की तरह ही तुम्हारा देखभाल करूंगी और आज से तुम मेरे बेटे हो और वह रोता हुआ उन्हें गले लगा लेता है।
यह भी पढ़े: 10 Lines Short Moral Stories
स्वामी जी का वचन
एक आश्रम में एक स्वामी जी रहते हैं और उनकी जब अंतिम समय आता है तो उन्हें एक जड़ी बूटी की आवश्यकता पड़ती है पैसे में वह अपने सभी शिष्यों को बुलाते हैं और कहते हैं कि मुझे जीवन रक्षक जड़ी बूटी चाहिए जो की जंगल में मिलती है और ऐसे में तुम सभी लोगों को जाकर जड़ी बूटी को लाना होगा और जो भी उसे जड़ी बूटी को लेगा वही सबसे सर्वश्रेष्ठ होगा लेकिन यहां पर जड़ी बूटी लाने से ज्यादा स्वामी जी यह देखना चाहते थे कि उनके वचन को कौन मान रहा है हालांकि उन्होंने यह भी बताया था की जड़ी बूटी को लाने में 15 दिन का समय लग सकता है और 15 दिन बाद में आंखें खोलेगा जो भी सामने होगा उसे ही इनाम मिलेगा एसएमएस 15 दिन गुजर जाते हैं
और जब 15 दिन बाद स्वामी जी आंख खोलते हैं तो उनका केवल एक ही शीश उनके सामने खड़ा रहता है और बाकी अभी आए नहीं रहते हैं तब उनको यह आवाज हो जाता है कि बाकी ने उनकी आज्ञा का पालन नहीं किया था और इस एक शेष ने किया था इसलिए वह तुरंत अपने आश्रम की गाड़ी उसे शिष्य को सौंप देते हैं और गले लगा कर कहते हैं की बेटा आज से तू ही स्वामी बनेगा और तुझसे ही संसार चलेगा।
यह भी पढ़े: Class 2 Short Moral Stories
पिता का प्यार
एक बार एक आदमी अपने बच्चों को घूमने मेले में ले जाता है जहां पर बच्चे उस आइसक्रीम खाने के लिए जिद करने लगते हैं वह आदमी सच में पड़ जाता है कि यह पैसा तो मैं अपने जूते सिलवाने के लिए रखे हैं यदि मैं बच्चों का आइसक्रीम खिला दूंगा तुम मुझे कल फिर फटे जूते के साथ अपने काम पर जाना होगा लेकिन वह बिना संकोच किया अपने बच्चों को आइसक्रीम खिला देता है और घर वापस आ जाता है और अगले दिन उन्हें फोटो जूते के साथ फिर से अपने काम पर जाने लगता है तभी उनके बच्चों की निगाह उसके जूते पर पड़ जाती है और वह अफसोस जताने लगते हैं और जब पिता अपने काम पर चला जाता है
तो बच्चे अपनी गुल्लक को उतार कर उसे तोड़ते हैं और उसमें से पैसे लेकर दुकान पर जाते हैं और अपने पिता के लिए एक जूता खरीद लाते हैं और जब शाम में उनके पिता घर वापस आता है तो वह अपने पिता को जूता उपहार में देते हैं जिससे पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह अपने बच्चों को गले लगा कर रोने लगता है।