बिना Internet के UPI Payment कैसे करे- ऑनलाइन पेमेंट, लेन-देन आसान ट्रिक

UPI Payment Kya Hota Hai और बिना Internet के UPI Payment कैसे करे एवं बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने का तरीका क्या है

देश में नोटबंदी के बाद से जिस तरह से डिजिटल लेनदेन को अपनाया गया है इससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में प्रत्येक सेक्टर में Cashless प्रणाली पूरी तरह से प्रभावी हो जाएगी भारत सरकार द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग प्रकार की स्कीम लॉन्च करना भी एक अच्छा उदाहरण माना जाता है जिससे उपभोक्ता डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हैं उनमें से एक यूपीआई(Unified Payment Interface Service) के नाम से भी जानते हैं इसे 2016 के अंत में लांच किया गया था जोकि तमाम डिजिटल पेमेंट कंपनियों से जुड़कर उपभोक्ताओं को अपनी सर्विस प्रदान कर रही है।

विदेशों में भी इसकी काफी चर्चा रही और पड़ोसी देशों ने इसकी काफी सराहना भी की, यहां तक कि वे इस स्कीम को अपने देशों में भी लांच करने का प्रयत्न कर रहे हैं। आज यूपीआई पेमेंट बिना इंटरनेट(UPI Payment without internet) के किस प्रकार किया जा सकता है इससे संबंधित कुछ जानकारियां प्रस्तुत की जा रही है।

बिना Internet के UPI Payment कैसे करे?

आज के इंटरनेट के दौर में लगभग सभी प्रकार की कार्य एवं सुविधाएं आसान मानी जाती है जिससे बहुत से ऐसे कार्य जिसमें लोगों को ज्यादा समय लगते थे अब आसानी से घर बैठे ही हो जाते हैं चाहे Online Transaction, Recharge Online ticket सभी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से घर बैठे आसानी से हो जाते हैं परंतु इसमें एक दिक्कत ये आती है कि कभी-कभी इंटरनेट slow काम करता है या फिर बिल्कुल भी नहीं काम करता जिस से पेमेंट करना काफी मुश्किल हो जाता है इसी के लिए भारत सरकार ने एक सर्विस आरंभ की *99# Service जिसके माध्यम से हम बिना इंटरनेट के पैसों का आदान-प्रदान आसानी से कर सकते हैं।

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

*99# Service kya hai?

*99# सेवा एक प्रकार की USSD पर आधार की गई Mobile banking सेवा है यह एनपीसीआई द्वारा लांच की गई इसके माध्यम से बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से भी आसानी से पैसों का आदान प्रदान किया जा सकता है पैसों की जानकारी तथा अपने यूपीआई में कुछ बदलाव जैसी सुविधा भी इसमें प्रयुक्त है एक प्रकार की Dial based service मानी जाती है जिसका उपयोग बिना इंटरनेट के भी किया जाता है इस सर्विस के माध्यम से बहुत से ऐसे कार्य किए जाते हैं जो एक इंटरनेट मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं उन्हीं में से कुछ कार्य निम्नलिखित बताए गए हैं

  • रुपयों का transaction आसानी से किया जाता है
  • अपने बैंक खाते से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी
  • अपने यूपीआई पिन में बदलाव करना
  • बिना इंटरनेट वाले मोबाइल में भी आसानी पूर्वक कार्य करना

यह भी पढ़े:Whatsapp से पैसे कैसे भेजे

*99# सर्विस पर रजिस्ट्रेशन

*99# service का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है उसके बाद ही आप इस सर्विस को आसानी पूर्वक इस्तेमाल में ला सकते हैं इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित दी गई है

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में नंबर *99# डायल करें
  • उसके बाद आपको विकल्प के तौर पर बैंक आ जाएगा उसमें अपने बैंक अकाउंट को चुने
  • अब उसमें अपने Debit card का लास्ट के 6 अंक दर्ज करें
  • उसके बाद Debit card के Expiry date दर्ज करके UPI कोड दर्ज करें तथा कंफर्म करें।
  • अब आप पर एक प्रकार का मैसेज आ जाएगा जिससे आपके मोबाइल पर *99# सर्विस प्रारंभ हो जाएगी।

INTERNET के बिना यूपीआई पेमेंट(UPI PAYMENT) किस प्रकार करें?

इंटरनेट के बिना यूपीआई पेमेंट(UPI Payment) करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है जो उपरोक्त में आपको बताया जा चुका है निम्नलिखित पेमेंट करने के तरीके आपको बताए जा रहे हैं

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल पर *99# नंबर डायल करें
  • आपको स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Send money के विकल्प पर 1 नंबर दर्ज करना होगा और उसे सेंड कर देंगे
  • अब आपके सामने Payment option के रूप में कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे for Mobile Number=1,for UPI =3 आदि जिसमें आपको 3 नंबर दर्ज करके सेंड कर देना होगा
  • अब आपको पेमेंट की राशि दर्ज करना होगा तथा अपना UPI Pin डालकर कंफर्म करना होगा
  • कंफर्म करने के बाद आपके मोबाइल पर Payment transfer का सक्सेसफुली मैसेज आ जाएगा जिससे आपका पेमेंट हो जाएगा।

Leave a comment